Thursday 14 November 2013

G.K Rajasthan - 15

गैर नृत्य का संबंध किस जाति से है?

  • बंजारा
  • भील P
  • गरासिया
  • कालबेलिया
निम्न में से किस राज्य के राजा ने पं. विश्वेश्वरनाथ रेउं को अपने यहाँ राजकीय पद प्रदान किया?

  • सिरोही
  • उदयपुर
  • जयपुर
  • जोधपुरP
'कॉइन्स ऑफ़ मारवाड़' किसकी कृति है?

  • गौरी शंकर ओझा
  • रेड P
  • प्रिचार्ड
  • कर्नल टाड
अजमेर में 'राजस्थान सेवा संघ' की स्थापना करने वाले कौन थे?

  • विजय सिंह पथिक P
  • हरिभाऊ उपाध्याय
  • सागरमल गोपा
  • उक्त सभी
खरला कर क्या था?

  • एक प्रकार का आभूषण
  • एक प्रकार का वस्त्र
  • एक प्रकार का घर P
  • एक प्रकार का शस्त्र
राजस्थान के किस राज्य के शासक ने राजस्थान यूनियन बनाने के लिए जून , 1946 में राजाओं का सम्मलेन बुलाया?

  • धौलपुर
  • कोटा
  • उदयपुर P
  • जोधपुर
मत्स्य संघ में लोकप्रिय सरकार का नेतृत्व किसने किया था?

  • गोपी लाल यादव
  • मंगल सिंह
  • मास्टर भोला नाथ
  • शोभा रामP
'टापरा' कहलाते हैं ------------

  • भीलों के घर P
  • मीणों के घर
  • सहरियों के घर
  • सांसियों के घर
'मिलालासे तात्पर्य है ---

  • भीलों का मृत्यु संस्कार
  • भीलों की विवाह पद्दति का एक प्रकार
  • भीलों द्वारा पहने जाने वाला कुर्ता
  • भीलों की उपजातिP
मूर्तिपूजा और तीर्थयात्रा में अविश्वाश प्रकट करने के साथ-साथ जातिप्रथा का घोर विरोध करने वाले संत थे -

  • रामदेव जी P
  • झूंझार जी
  • हडबू जी
  • देवनारायण जी

उम्मेद भवन पैलेस (जोधपुर) किस स्थापना कला पर  बना है?

  • अफगानी P
  • मुग़ल
  • ईरानी
  • इटालियन,गौलिक एवं यूनानी

चौहान नरेश गुबूक द्वारा ''हर्षनाथ मन्दिर '' कहाँ स्थित है?

  • सीकर P
  • सांभर
  • अजमेर
  • इनमें से कोई नहीं
देश का पहला होम्योपैथिक विश्वविद्यालय कहाँ बनाया गया है?

  • जोधपुर
  • बीकानेर
  • जयपुर P
  • भीलवाड़ा
फलकू बाई सम्बन्धित है ------------

  • घूमर से
  • गरबा नृत्य से
  • गबरी बाई नृत्य से
  • चरी नृत्य सेP
वह वाद्य यंत्र जिसका आकार चिलम के सामान होता है ------------

  • भपंग
  • पूंगरी
  • शहनाई
  • अलगोजाP
राजस्थान में कृषक कृषि कार्य प्रारंभ करने से पहले कौन सी लोक वार्ता गाते हैं?

  • देव जी को भारत
  • तेजा P
  • नरसी जी रो मायरो
  • सुल्तान निहाल दे
'तत्व बोधिनी सभा' के संस्थापक थे ------------

  • रविन्द्र नाथ टैगोर
  • देवेन्द्र नाथ टैगोर P
  • केशव चन्द्र सेन
  • एनीबेसेंट
निम्न में से किन दो दुर्गों का नाम 'तारागढ़' है?

  • अजमेर - बीकानेर
  • जमेर - अलवर
  • अजमेर - बूंदी P
  • अजमेर - कोटा
बागड़ क्षेत्र में प्रचलित पारम्परिक लोक वाद्य है ---

  • मायचा
  • घोंसा
  • हरणाई P
  • निशान
'हवेली संगीत' शैली निम्न में से किसकी विशिष्ट देन है?

  • जैसलमेर
  • जयपुर
  • पुष्कर
  • नाथद्वाराP
 पुरातत्व के लिए महत्वपूर्णसौथीनामक स्थान कहाँ स्थित है?

  • भरतपुर P
  • बीकानेर
  • उदयपुर
  • भीलवाड़ा
राजस्थान में पहला तारघर कहाँ लगाया गया?

  • अजमेर
  • जयपुर
  • उदयपुर P
  • अलवर
पुरातत्व के लिए महत्वपूर्णबागौरनामक स्थान कहाँ स्थित है?

  • भरतपुर
  • बीकानेर P
  • उदयपुर
  • भीलवाड़ा
 आहड़ संस्कृतिकिस जिले में है?

  • भरतपुर
  • बीकानेर
  • उदयपुर P
  • भीलवाड़ा