Saturday 19 January 2013

1. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की आबादी हो गई है ?
Ans:- 68,621,012 [
इसमें पुरुष 35,620,086 और स्त्रियां 33,000,926 है।]


2. राजस्थान में सर्वाधिक जनसँख्या वाला वाला जिला कौनसा है ?
Ans:-
जयपुर (66.63 लाख ), जोधपुर-2nd


3.
राजस्थान में न्यूनतम जनसँख्या वाला वाला जिला कौनसा है ?
Ans:-
जैसलमेर (6.72 लाख ), प्रतापगढ़ -2nd


4.
जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ? [RPSC 2nd Grade Teacher 2010]
Ans:- 8
वां स्थान


5. 2011
की जनगणना के अनुसार राज्य का प्रति व्यक्ति जनसँख्या घनत्व कितना है ?
Ans:- 201 (
जबकि 2001 में 165 था )


6.
राज्य का सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व (density) वाला जिला कौनसा है ?
Ans:-
जयपुर जिला (598 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी), भरतपुर (503) द्वितीय स्थान पर


7.
राज्य का न्यूनतम जनसँख्या घनत्व वाला जिला कौनसा है ?
Ans:-
जैसलमेर (17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी)


8.
राजस्थान की जनसँख्या में वर्ष 2001 की तुलना में वृदि दर में कितने प्रतिशत कमी या वृदि हुई है ?
Ans:- 6.97%
कमी [ दशकीय जनसंख्या वुद्धि दर- 21.44 (2011 में ) जबकि 28.4% (2001 में )


No comments:

Post a Comment