Tuesday 28 May 2013

Computer Notes 28.05.2013



·       1.  विन्डोज़ मैं con नाम का फ़ोल्डर नहीं बनता
2.
बिना utility prg इस्तमाल किये बिना आप dos se usb प्रिंटर मैं प्रिंट नहीं कर सकते है
3.
आप अपनी हार्ड डिस्क मैं a और b नाम से partition नहीं बना सकते है

·         क्या आप कर सकते है ????

·      पेन Drive से बूटिंग- है ना कमाल


पेन ड्राइव को बूटेबल बनाकर उसके द्वारा हार्ड डिस्क के पार्टीशन बनाने एवं फोर्मेट करके winxp इंस्टाल करने के लिए आप को जिन चीजों की आवश्यकता होगी वो निम्न प्रकार हे | काम आरम्भ करने से पहले ये सारी चीजे आपके पास होनी चाहिए |
.पेन ड्राइव कम से कम GB |
.winxp की cd जिसके द्वारा आप आज तक winxp इंस्टाल करते आये हे | इस पूरी cd की सारी फाइल्स और फोल्डर को ctrl +A द्वारा सिलेक्ट करके अपने कम्प्यूर में एक फोल्डर बनाकर कोपी कर लीजिये |
.आप यह सुनिश्चित कर ले की आपके कम्प्यूटर का bios , usb पेन ड्राइव द्वारा बूट होने को support करता हे अथवा नही |
इस कार्य के लिए आपको जिन utilities की आवश्यकता होगी उनको मेने एक फोल्डर में इकठ्ठा करके जिप करके अपलोड कर दिया हे

अब इस डाउनलोड की हुयी फाइल किसी भी ड्राइव में जाकर extract कीजिये | इसको खोलने पर आपको एक फाइल मिलेगी जिसका नाम होगा USB_MultiBoot_10.cmd .आपको केवल इस फाइल पर ही डबल क्लिक करना हे | वास्तव में यह एक बेच फाइल हे जिसमे सारी कमांड्स एक एक करके क्रम में लिखी गयी हे |
एक आवश्यक बात-इस फोल्डर में कई सारी प्रोग्राम फाइल हे उन को डबल क्लिक बिलकुल करे |

No comments:

Post a Comment