Saturday 9 February 2013

aadhaar card


भास्कर न्यूज -!- बूंदी
आधार कार्ड में रही गलती को सुधरवाने के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। लोगों की परेशानी को देखते हुए आधार कार्ड में रही गलती में सुधार के लिए ऑन लाइन व डाक से संशोधन की व्यवस्था शुरू की गई है। इसके तहत नाम, पता, जन्म तारीख, लिंग और मोबाइल नंबर की गलती सुधारी जा सकती है। आवेदन डाक द्वारा या ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए गलती सुधार आवेदन फार्म पोर्टल पर उपलब्ध है। जिस भाषा में पहले आवेदन किया गया, उसी में सुधार आवेदन करना चाहिए।
आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालने के साथ ही सुधार क्या करना है, बताना होगा। अधिकतम दो गलतियां एक साथ सुधर सकती हैं। नाम में रही गलती सुधर सकती है, पूरा नाम नहीं बदला जा सकेगा। आवेदक को नाम के आगे उपाधि नहीं लिखनी होगी। आवेदन के साथ वे दस्तावेज लगाने होंगे, जिसमें सही नाम, पता छपा है। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के साथ ही आधार नंबर लिखना होगा। सील बंद लिफाफे पर आधार सुधार लिखना होगा।
ऐसे करें सुधार
भास्कर न्यूज -!- बूंदी
आधार कार्ड में रही गलती को सुधरवाने के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। लोगों की परेशानी को देखते हुए आधार कार्ड में रही गलती में सुधार के लिए ऑन लाइन व डाक से संशोधन की व्यवस्था शुरू की गई है। इसके तहत नाम, पता, जन्म तारीख, लिंग और मोबाइल नंबर की गलती सुधारी जा सकती है। आवेदन डाक द्वारा या ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए गलती सुधार आवेदन फार्म पोर्टल पर उपलब्ध है। जिस भाषा में पहले आवेदन किया गया, उसी में सुधार आवेदन करना चाहिए।
आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालने के साथ ही सुधार क्या करना है, बताना होगा। अधिकतम दो गलतियां एक साथ सुधर सकती हैं। नाम में रही गलती सुधर सकती है, पूरा नाम नहीं बदला जा सकेगा। आवेदक को नाम के आगे उपाधि नहीं लिखनी होगी। आवेदन के साथ वे दस्तावेज लगाने होंगे, जिसमें सही नाम, पता छपा है। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के साथ ही आधार नंबर लिखना होगा। सील बंद लिफाफे पर आधार सुधार लिखना होगा।
ऐसे करें सुधार

आधार कार्ड की साइट पर ‘रेजिडेंट’ के बॉक्स में अपडेट योअर आधार डाटा पर क्लिक करें। इसके बाद अपडेट डाटा ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा। इसमें लिखे निर्देश पढऩे के बाद सुधार आवेदन बॉक्स पर क्लिक करना होगा। पोर्टल पर आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद सुधार के लिए लिखा जा सकता है।
फोटो, नाम व पते की गलतियां
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष पप्पू गुर्जर, जिला महामंत्री ओम धगाल के अनुसार शहर में एक वर्ष पूर्व बने कई आधार कार्डों में फोटो, नाम और पते की गलतियां रह गई। ऐसे लोगों को गलतियां सुधरवाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ के कार्ड में कलर और कुछ में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लगे हैं। पुरुष के कार्ड में महिला का फोटो लग गया है। नाम की स्पेलिंग में भी त्रुटियां रह गई हैं। लोग यहां—वहां भटक रहे हैं।
इस पते पर भेजें आवेदन
हिंदी और उर्दू भाषा में आवेदन करने वालों को सुधार के लिए ‘यूआईडीएआई’ क्षेत्रीय कार्यालय, समाज कल्याण निर्माण निगम भवन, थर्ड फ्लोर, टीसी46/वी विभूति खंड, गौमती नगर लखनऊ ((उत्तरप्रदेश)) पर आवेदन करना होगा। अंग्रेजी, गुजराती और मराठी में आवेदन करने वालों को ‘यूआईडीएआई’ क्षेत्रीय कार्यालय, 5 और 7 फ्लोर, एमटीएनएल भवन, बी डी सोमानी मार्ग, कफ पेरेड, मुंबई पते पर लिफाफा पोस्ट करना होगा।
॥पूर्व में बने आधार कार्ड में करेक्शन के लिए सरकार की ओर से ऑन लाइन व डाक से आवेदन की व्यवस्था की शुरू की गई है। वैसे इन दिनों बन रहे आधार कार्डों में यदि कोई गलती रह जाती है तो 90 घंटे में संबंधित व्यक्ति सुधरवा सकता है। इसके लिए उसे जहां कार्ड बनवाया था उसी केंद्र पर जाना होगा।
गौरव केसर, जिला को-ऑर्डिनेटर आधार कार्ड बूंदी

No comments:

Post a Comment