Thursday 14 February 2013

Rajasthan Panchayati Raj LDC


  1. पंचायती राज: 18 से होगी 19,515 लिपिकों की सीधी भर्ती

जयपुर.पंचायती राज विभाग में 19,515 कनिष्ठ लिपिकों के पदों के लिए सीधी भर्ती की विज्ञप्ति मंगलवार को जारी कर दी गई है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 22 मार्च है। यह भर्ती सीनियर सेकेंडरी की मार्क शीट के आधार बनने वाली मेरिट के अनुसार होगी। इसके साथ ही कंप्यूटर कोर्स की अनिवार्यता भी है।

इस भर्ती में मनरेगा, स्वच्छता अभियान और वाटर शेड आदि में लगे संविदा कर्मियों को कार्य अनुभव के आधार पर 10, 20 और 30 बोनस अंक दिए जाएंगे। पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकेगी।

पंचायती राज विभाग के एसीएस सी.एस. राजन के अनुसार विज्ञप्ति सभी जिला परिषदों को भेज दी गई है, जहां से वे समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करेंगे। इसके बाद 18 फरवरी से ऑन लाइन फार्म भरे जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन www.exampraj.rajasthan.gov.in.द्बठ्ठ पर उपलब्ध होंगे और इनको मित्र कियोस्क या नागरिक सेवा केंद्र के माध्यम से भरा जा सकेगा। इसके लिए सेवा प्रदाता को 40 रुपए शुल्क देना होगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस भर्ती की घोषणा ग्राम सेवक संघ के 2 अक्टूबर को हुए अधिवेशन में की थी। संघ के महामंत्री सोहन डारा ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

जिलेवार बनेगी मेरिट

पंचायती राज विभाग के एसीएस सी.एस. राजन के अनुसार यह भर्ती जिलेवार होगी। इनकी मेरिट भी अलग-अलग ही बनेगी। मेरिट बनने के बाद जिला स्थापना समिति की बैठक में चयनित अभ्यर्थियों की सूची को अंतिम रूप देकर पंचायत समितियों को भेजा जाएगा। पंचायत समिति की स्थापना समिति की बैठक में अभ्यर्थियों को ग्राम पंचायतों में नियुक्तिके आदेश जारी किए जाएंगे।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी के क्रीमीलेयर के लिए 500, एससी-एसटी और ओबीसी के नॉन क्रीमिलेयर के लिए 250, निशक्तजन, टीएसपी एरिया के एससी-एसटी किशनगंज-शाहबाद के सहरिया जनजाति के लिए 100 रुपए रखी गई है। राशि -मित्र कियोस्क या नागरिक सेवा केंद्र में जमा करा सेकेंगे।

www.exampraj.rajasthan.gov.in | exampraj.rajasthan.gov.in - Online From 18 feb to 22 March direct recruitment of 19 515 clerks |

exam prajrajasthan gov in,

www.exampraj.rajasthan.gov.in | www.exampraj.rajasthan.gov.in - Online From 18 feb to 22 March direct recruitment of 19 515 clerks, www.exampraj.rajasthan.gov.in | www.exampraj.rajasthan.gov.in - From 18 to direct recruitment of 19 515 clerks Rajasthan LDC Jobs 2013
 
Total Number of vacancy : 25406 Posts.
LDC (Clerk):19,515 Posts.
Jr. engineer : 2547 Posts.
Fourth Grade : 1160 Posts.
Accountant : 484 Posts.
Junior Accountant : 436 Posts.
APO : 249 Posts.
Assistant Programmer : 249 Posts.
News............Rajasthan Panchayati Raj LDC Recruitment 2013 Online Form 2013


जयपुर.पंचायती राज विभाग में 19,515 कनिष्ठ लिपिकों के पदों के लिए सीधी भर्ती की विज्ञप्ति मंगलवार को जारी कर दी गई है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 22 मार्च है। यह भर्ती सीनियर सेकेंडरी की मार्क शीट के आधार बनने वाली मेरिट के अनुसार होगी। इसके साथ ही कंप्यूटर कोर्स की अनिवार्यता भी है।

इस भर्ती में मनरेगा, स्वच्छता अभियान और वाटर शेड आदि में लगे संविदा कर्मियों को कार्य अनुभव के आधार पर 10, 20 और 30 बोनस अंक दिए जाएंगे। पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकेगी।

पंचायती राज विभाग के एसीएस सी.एस. राजन के अनुसार विज्ञप्ति सभी जिला परिषदों को भेज दी गई है, जहां से वे समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करेंगे। इसके बाद 18 फरवरी से ऑन लाइन फार्म भरे जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन www.exampraj.rajasthan.gov.in.द्बठ्ठ पर उपलब्ध होंगे और इनको मित्र कियोस्क या नागरिक सेवा केंद्र के माध्यम से भरा जा सकेगा। इसके लिए सेवा प्रदाता को 40 रुपए शुल्क देना होगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस भर्ती की घोषणा ग्राम सेवक संघ के 2 अक्टूबर को हुए अधिवेशन में की थी। संघ के महामंत्री सोहन डारा ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

जिलेवार बनेगी मेरिट

पंचायती राज विभाग के एसीएस सी.एस. राजन के अनुसार यह भर्ती जिलेवार होगी। इनकी मेरिट भी अलग-अलग ही बनेगी। मेरिट बनने के बाद जिला स्थापना समिति की बैठक में चयनित अभ्यर्थियों की सूची को अंतिम रूप देकर पंचायत समितियों को भेजा जाएगा। पंचायत समिति की स्थापना समिति की बैठक में अभ्यर्थियों को ग्राम पंचायतों में नियुक्तिके आदेश जारी किए जाएंगे।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी के क्रीमीलेयर के लिए 500, एससी-एसटी और ओबीसी के नॉन क्रीमिलेयर के लिए 250, निशक्तजन, टीएसपी एरिया के एससी-एसटी किशनगंज-शाहबाद के सहरिया जनजाति के लिए 100 रुपए रखी गई है। राशि -मित्र कियोस्क या नागरिक सेवा केंद्र में जमा करा सेकेंगे।

News............Rajasthan Panchayati Raj LDC Recruitment 2013 Online Form 2013

साढ़े 19 हजार लिपिकों की भर्ती प्रक्रिया तय .........
जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में कनिष्ठ लिपिकों के 19 हजार 515 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया तय हो गई है। इसके लिए 18 फरवरी से 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ये भर्ती लिखित परीक्षा के बजाय मेरिट के आधार पर होगी। जिला परिषद के जरिए होने वाली नियुक्तियों में संविदा कर्मियों को विशेष छूट दी जा रही है। ऎसे में सामान्य अभ्यर्थियों के चयन की उम्मीद बहुत कम बताई जा रही है।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि भर्ती के लिए सभी जिला परिषदों और जिला कलक्टरों को प्रक्रिया बता दी गई है। जिला परिषद ही आवेदन लेकर नियुक्ति देगा। नियुक्ति में संविदाकर्मियों को जहां प्रत्येक वर्ष के 10 अंक अनुभव के रूप में अलग से दिए जाएंगे, वहीं सभी अभ्यर्थियों के 12वीं के कुल प्राप्तांकों का 70 फीसदी ही जोड़ा जाएगा ऎसे में संविदा कर्मियों को ही नियुक्ति का ज्यादा अवसर मिलेगा। विभाग ने अधिकारिक तौर पर विज्ञप्ति की घोषणा नहीं की है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि एक-दो दिन में ही इसे विभागीय वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश पंचायती राज कार्मिक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सोहन डारा ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का स्वागत किया है।

कहां, कितने पद

अजमेर 589, अलवर 1005, बारां 461, बांसवाड़ा 651, बाड़मेर 797, भरतपुर 783, भीलवाड़ा 815, बीकानेर 467, बूंदी 387, चित्तौड़गढ़ 625, चूरू 527, दौसा 475, धौलपुर 327, डूंगरपुर 499, श्रीगंगानगर 677, हनुमानगढ़ 535, जयपुर 1035, जैसलमेर 273, जालौर 273, झालावाड़ 533, झंुझुनूं 613, जोधपुर 723, कोटा 337, नागौर 971, पाली 685, राजसमंद 443, सवाई माधोपुर 419, सीकर 695, सिरोही 327, टोंक 489, उदयपुर 987, करौली 471, प्रतापगढ़ 329 पद।

No comments:

Post a Comment