Sunday, 30 June 2013

Shourtcut key



·        My compuer dks vksiu djus ds fy, & Window key+E dks nckus ls

·         compuer dks Lock djuk & Window key + L dks nckus lsA

·        EkKml dk jkbZV Dyhd vksilu ykus ds fy, & Shift + F10 key nckus ls

·        Open 'kksVZ ehuw ykus ds fy, & ctrl + Esc key nckus ls

·        Rename nsus ds fy, & F2 key nckus ls

·         Search ¼vksiu QksYMj ds vUnj F3 key nckus ls½ & F3 key nckus ls

·         QkbZy ;k QksYMj dh properties ns[kus ds fy, & Alt + Enter key

·        QkbZy ;k QksYMj dks Minimise djuk & Window + M key dks nckus ls

·         Open QksYMj ds vUnj Histery ns[kus ds fy, Folder dgka ij save gSa & Opne QkYMj ds vUnj F4 key nckus lsA

·        keyLogger dh 'kksVZdV &  ctrl+shift+Alt ds lkFk U nckusA

Internet Wab page ka print Nikalna


· Internet  ds osc ist esa 11@4 ¼lok ,d½ ist dk eSVj ,d ist esa djds fizUV fudkyus dk rjhdk %& osc ist ftldk fizUV fudkyuk gks ml ist ij ekml dk jkbZV cVu fDyd djus ij Print preview fodYi dks p;u djsa] Ž Shrink to Fit fodYi ds ikl ,jks vkbdu ij fDyd djsa] Ž uhps dh rjQ Custom fodYi dks p;u djsa] Ž Custom fodYi dks p;u djus ij Next esa 60 % ds dkWye esa ---40 ;k 50 la[;k VkbZi djus ds ckn osc ist esa dlZj ls Dyhd djs] Ž 11@4 ist dk eSVj ,d ist esa vk tk;sxk] Ž ckn fizUV fudky ldrs gSaA Ž View Full Width (Alt+W) ist >we gks tk;sxk] 2- View Full page (Alt+1 flEcy key dk) Normal fLFkfr esa vk tk;sxkA




Wednesday, 26 June 2013

PDF to JPG (photo me convart karna)


http://docupub.com/pdfconvert/

http://docupub.com/pdfconvert/


· PDF Qkby dks QksVks esa Convert djus dk rjhdk %& Google ds search ckWDl esa Convert pdf to jpg online VkbZi djs] " Free online pdf converter batch convert to pdf, pdf/A or image fodYi ij Dyhd djsaA "Neevia Technology dk ckWDl vksiu gksxk] " 2. Select the File – ds fups Browse cVu ij Dyhd djsa] " dEI;wVj esa pdf Qkby ftldks QksVks esa duoV djuk gSa ml ij Dyhd djs] " pdf Qkby ij dyhd djus ds ckn open cVu ij Dyhd djsaA " ckn 3. Delivery Method ds fups E-mail Address fy[ks Upload & Convert cVu ij Dyhd djus ls Mail , ID ij pyk tk;sxkA  " Neevia Technology dk ckWDl vksiu gksxk " Aadhaar card . pdf cVu ij Dyhd djus ij pdf QkbZy ls QksVks esa duoV fd;k gqvk QksVks vksiu gks tk;sxkA " ID vksiu gksus ds ckn Neevia Technology ds ckWDl esaaaa Convert another Document cVu ij Dyhd djds vU; fdlh Hkh PDF QkbZy dks QksVks esa duoV dj ldrs gSaA www.convert.neevia.com

Sunday, 16 June 2013

Internet - टैब और विंडो शॉर्टकट


bUVjusV esa VSc vkSj foUMks 'kkWVdVZ

Ctrl+N -  ,d ubZ foUMks [kksyrk gSaA
Ctrl+T -   ,d u;k VSc [kksyrk gSaA
Ctrl+shift+T –    vkids }kjk can fd;k x;k vafre VSc iqu% [kksyrk gSa] Google chrome 
                                vkids }kjk can fd;s x, fiNys 10 Vsc ;kn j[krk gSaA
Ctrl+O nck,¡] fQj Qkby pqus & vkids dEI;wVj ls google esa ,d Qkby [kksyrk gSaA
Esc  nck,¡     VSc dks ewwy fLFkfr esa okil ykrk gSaA
Ctrl+9 -         vafre VSc esa dlZj tkdj lysDV djrk gSaA
Ctrl+Tab –    [kqys gq, foUMks esa] vxys VSc esa dlZj tkdj lysDV djrk gSaA
Ctrl+Shift+Tab -    [kqys gq, foUMks esa] fiNys VSc esa dlZj tkdj lysDV djrk gSaA
Ctrl+W ;k Cttrl+F4 -  orZeku VSc dks cUn djrk gSaA
Google Chrome esa 'kkWVdVZ

Alt+F –    Tools ehuw [kksyrk gSa] tgka google chrome dh lSfVUx dks   
             dLVekbt vkSj fu;af=r dj ldrs gSaA 
Ctrl+H -    bfrgkl i`"B [kksyrk gSaA
Ctrl+J –    MkmuyksM i`"B [kksyrk gSaA
Shift+Esc –  dk;Z izcU/kd [kksyrk gSaA
Ctrl+shift+Delete-    czkmftUx MsVk lkQ djus ds fy, foUMks [kksyrk gSa] ok djus
                        ij czkmftUx MsVk lkQ gks tk;sxkA
F1 - u, VSc esa lgk;rk dsUnz [kksyrk gSaA

Ctrl+L -  URL (Address bar) dks gkbykbV djrk gSaA
osci`"B dk 'kksVZdV
Ctrl+P -  orZeku i`"B dks fizUV djrk gSaA
Ctrl+s -   orZeku i`"B dks save djus ds fy, foUMks [kksyrk gSaA
Ctrl+F -   <+w<+us ds fy, ckj [kksyrk gSaA
F 11 -      i`"B dks iw.kZ LØhu eksM esa [kksyrk gSa] iw.kZ LØhu ls ckgj fudyus ds 
            fy, fy, iqu% F11 key dks nck;sa
Ctrl+ + key  ckj &ckj nckus ls -  i`"B ij lc dqN c³k djrk gSaA
Ctrl nck,¡ vkSj vius ekml Oghy dks Åij LØkWy djsa & i`"B ij lc dqN c³k djrk gSaA
Ctrl+ - key  ckj &ckj nckus ls -   i`"B ij lc dqN NksVk djrk gSaA
Ctrl nck,¡ vkSj vius ekml Oghy dks uhps LØkWy djsa & i`"B ij lc dqN NksVk djrk gSaA
Ctrl+0 ¼’kwU;½  &  i`"B ij lc dqN okil lkekU; vkdkj esa djrk gSaA

Lisl ckj nckus ij & osc i`"B esa uhps LØkWy djrk gSaA
Home  -   i`"B ds 'kh"kZ ij tkrk gSaA
End  -     i`"B ds uhps ys tkrk gSsSA
Ctrl+C -    gkbykbV dh xbZ lkexzh dh fDyicksMZ ij izfrfyfi cukrk gSaA
Ctrl+V -    fDyicksMZ dh lkexzh dks fpddkrk gSaA
Ctrl+x -    gkbykbV dh xbZ lkexzh gVkrk gSa vkSj fDyicksMZ ij izfrfyfi cukrk gSaA
Shift+Delete -   gkbykbV dh xbZ lkexzh gVkrk gSa vkSj fDyicksMZ ij izfrfyfi cukrk gSaA
Alt+Home  -      vkids eq[ki`"B dks vkidh orZeku foUMks esa [kksyrk gSaA
Alt+E -    Edit ehuw dks [ksyrk gSaA
F6   -  irk ckj esa URL dks gknykbv djrk gSaA
F3 -   [kkst ckj esa vkids buiqV ds fy, vxyk feyku <w<rk gSaA
Ctrl+G –  Feed esa vxyk feyku lkexzh dks <w<rk gSaA
Shift+F3 -    [kkst ckj esa vkids buiqV ds fy, fiNyk feyku <w<rk gSaA
Ctrl+shift+G - Feed esa fiNyk feyku lkexzh dks <w<rk gSaA
Ctrl+F5 -  dS’k dh xbZ lkexzh ij /;ku u nsrs gq,]  vkids orZeku i`"B dks iqu% yksM djrk gSaA

Sunday, 9 June 2013

मैक्रोज़ (Macros)

मैक्रोज़ (Macros)
मैक्रोज (Macros) का हिंदी में अर्थ होता है – वृहत्, महा-, दीर्घ-, स्थूल। दरअसल मैक्रोज़ उन विकसित फीचर्स को कहते हैं जिनके द्वारा डाकुमेंट्स में बार बार किये जाने वाले संपादनों तथा फॉर्मेटिंग्स को तेज गति प्रदान किया जाता है।
किसी मैक्रो को रेकार्ड करना
किसी मैक्रो को रेकार्ड करने के लिय निम्न विधि अपनायें:
  • मेनूबार में टूल्स|मैक्रो|रेकार्ड न्यू मैक्रो (Tools|Macro|Record New Macro) को सेलेक्ट करें।
एमएस वर्ड सीखें! (MS Word tutorials in Hindi)
  • मैक्रो नेम (Macro name) फील्ड में मैक्रो का नाम प्रविष्ट करें। इस नाम का आरम्भ किसी अंक या संख्या से नहीं किया जा सकता और न ही नाम के बीच में खाली स्थान (space) छोड़ा जा सकता है।
  • स्टोर मैक्रो (Store macro in) ड्राप डाउन बॉक्स से उस डाकुमेंट को चुनें जिससे इस मैक्रो को आप संबद्ध करना चहाते हैं। यदि इस मैक्रो का प्रयोग सभी डाकुमेंट्स में करना है तो ‘आल डाकुमेंट्स’ का चयन करें।
  • डेस्क्रिपशन (Description) फील्ड में मैक्रो का उचित विवरण दें। यह विवरण मात्र संदर्भ के लिये होता है जिससे कि आप इस मैक्रो को याद रख सकें।
  • OK को क्लिक कर के मैक्रो रेकार्ड करना आरम्भ करें।
  • ड्रॉप डाउन मेनू से विकल्पों का चयन करें, जैसे कि हाशिया में परिवर्तन करना (changing the margins on page)।
  • रेकार्डिंग टूलबार (recording toolbar) की सहायता से आप रेकार्डिंग की प्रक्रिया को कुछ समय के लिये रोक (pause) तथा पुनः प्रारम्भ (resume) या पूर्णतः बन्द (stop) कर सकते हैं
  • प्रक्रिया पूर्ण हो जाने पर स्टॉप (Stop) बटन को क्लिक करें और मैक्रो को सुरक्षित (save) कर लें।
  • मैक्रो को चलाना (Running a Macro)
    मैक्रो को चलाने की विधि नीचे दी जा रही है:
    • मेनूबार में टूल्स|मैक्रो|मैक्रोज़ (Tools|Macro|Macros) को सेलेक्ट करें।
    • मैक्रोज़ विन्डो में उस मैक्रो के नाम को हाईलाइट करें जिसे आप चलाना चाहते हैं, और ‘रन’ (Run) को क्लिक कर दें।
    एमएस वर्ड सीखें! (MS Word tutorials in Hindi)
    • यदि मैक्रो बहुत लंबा है और आप उसे रोकना चाहते हैं तो ब्रेक (Break) बटन को दबायें या फिर कंट्रोल+पाउज़ (Control+Pause) दबायें।
     

    Key board ki shoratcut key


    http://agoodplace4all.com/?cat=263


    कीबोर्ड शार्टकट्स का प्रयोग करके आप अपना बहुत समय बचा सकते हैं। नीचे वर्ड में प्रयुक्त होने वाले मुख्य मुख्य कीबोर्ड शार्टकट्स दिये जा रहे हैं।
    टिप्पणी: कीबोर्ड के कुंजियों को + निशान से जोड़ना यह दर्शाता है कि उन कुंजियों को एक साथ दबाना है।
    कार्यकुंजियाँ
    डाकुमेंट्स
    फाइल खोलनाCTRL+O
    नया फाइल बनानाCTRL+N
    फाइल बंद करनाCTRL+W
    सेव्ह ऐजF12
    सेव्हCTRL+S or SHIFT+F12
    छपाई के पहले देखनाCTRL+F2
    छापनाCTRL+P
    शो/हाइड संकेतCTRL+*
    स्पेलिंग तथा ग्रामरF7
    सहायताF1
    खोजना (Find)CTRL+F
    बदलना (Replace)CTRL+H
    गो टू (Go To)CTRL+G
    कर्सर गतिविधि (Cursor movement)
    पूरे डाकुमेंट को सेलेक्ट करनाCTRL+A
    कर्सर से डाकुमेंट के आरम्भ तक सेलेक्ट करनाSHIFT+Home
    कर्सर से पंक्ति के अन्त तक सेलेक्ट करनाSHIFT+END
    पंक्ति के आरम्भ में जानाHOME
    पंक्ति के अन्त में जानाEND
    डाकुमेंट के आरम्भ में जानाCTRL+Home
    डाकुमेंट के अन्त में जानाCTRL+End
    फॉर्मेटिंग
    काटनाCTRL+X
    कॉपी करनाCTRL+C
    जोड़ना (Paste)CTRL+V
    अनडू (Undo)CTRL+Z
    रीडू (Redo)CTRL+Y
    फॉर्मेट पेंटरCTRL+SHIFT+C
    बायाँ अलाइनमेंटCTRL+L
    मध्य अलाइनमेंटCTRL+E
    दायाँ अलाइनमेंटCTRL+R
    जस्टीफाईCTRL+J
    पिछले शब्द को मिटानाCTRL+Backspace
    बुलेटेड लिस्ट का प्रयोगCTRL+SHIFT+L
    इन्डेंटCTRL+M
    पृष्ठ बदलना

    Exacel Computer Notes 2007 window

    http://agoodplace4all.com/?cat=260

    चार्ट्सका प्रयोग कर के आप अपने वर्कशीट में प्रविष्ट आँकड़ों (data) को अनेकों आकर्षक प्रकार के ग्राफ के रूप में दर्शा सकते है। आप तो जानते ही हैं कि ग्राफ के रूप में प्रदर्शित आँकड़े अधिक प्रभावशाली होते हैं और आप भी अवश्य ही अपने आँकड़ों को आकर्षक ग्राफ के रूप मे दिखाना चाहेंगे। इस पृष्ठ में चार्ट्स का प्रयोग करके ग्राफ बनाने के कुछ सामान्य ग्राफ बनाने की विधियों के विषय में चर्चा किया जायेगा।
    चार्ट विजार्ड (Chart Wizard) [chart wizard]
    चार्ट्स का प्रयोग करके आकर्षक ग्राफ्स बनाने की सबसे सरल तरीका है चार्ट विजार्ड। चार्ट विजार्ड आपको एक डायलॉग बॉक्स मे एक के बाद एक यह बताते जाता है कि आगे अब आपको क्या करना है।
    • जिन आँकड़ों को ग्राफ के रूप में प्रदर्शित करना है उन्हें शीर्षक सहित हाईलाइट करेंएमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • टूलबार में चार्ट विजार्ड बटन को क्लिक करें जिससे चार्ट विजार्ड डायलॉग बॉक्स (Chart Wizard dialog box) खुल जायेगा।
    • चार्ट टाइप (Chart Type) – डायलॉग बॉक्स में दर्शाये गये विभिन्न चार्ट टाइप (Chart type) तथा आवश्यकता हो तो चार्ट सबटाइप (Chart subtype) का चयन करें। और आगे (Next) को क्लिक कर दें।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • चार्ट सोर्स डाटा (Chart Source Data) – यदि शुरू में हाईलाइट आँकड़ों में परिवर्तन करना हो तो इसके द्वारा आप कर सकते हैं। इसके बाद आगे (Next) को क्लिक कर दें।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • चार्ट विकल्प (Chart Options) – चार्ट का नाम, ‘क्ष-’ (X-) और ‘य’ (Y-) अक्षों के शीर्षक तथा आवश्यकतानुसार अन्य प्रविष्टियों को प्रविष्ट करें। आगे (Next) को क्लिक कर दें।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • चार्ट की स्थिति (Chart Location) – यदि आप चार्ट को किसी नये वर्कशीट में दिखाना चाहते हैं तो नये शीट में (As new sheet) को क्लिक या जिस शीट में चार्ट को प्रदर्शित करना हो उसका नाम एज आब्जेक्ट इन (As object in बॉक्स में टाइप करें
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • समाप्त (Finish) को क्लिक करते है आपका ग्राफ तैयार हो जायेगा।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    चार्ट का आकार बदलना (Resizing the Chart)
    चार्ट के आकार को बदलने के लिये उसे क्लिक करें और हैंडल्स को ड्रैग करके वांछित आकार दे दीजिये। कोने के हैंडल्स को ड्रैग करने से समानुपात में आकार में परिवर्तन होता है।
    चार्ट के स्थान में परिवर्तन (Moving the Chart)
    चार्ट के बार्डर को क्लिक करके माउस के बायें (left) बटन को दबाये हुये खींच कर वांछित स्थान पर ले जा सकते हैं।
    चार्ट फॉर्मेटिंग टूलबार (Chart Formatting Toolbar)
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    चार्ट आब्जेक्ट लिस्ट (Chart Objects List) – चार्ट के किसी हिस्से में में मनपसंद परिवर्तन करने के लिये चार्ट आब्जेक्ट लिस्ट (Chart Objects List) में उस हिस्से का नाम चयन करें और फॉर्मेट (Format) बटन को क्लिक करे वांछित परिवर्तन कर लें।
    चार्ट का प्रकार (Chart Type) – इसके द्वारा आप चार्ट के प्रकार को परिवर्तित कर सकते हैं।
    लीजेंड टोगल (Legend Toggle) – इसका प्रयोग चार्ट लीजेंड को दिखाने या न दिखाने के लिये किया जाता है।
    डाटा टेबल व्हियु (Data Table view) – चार्ट के स्थान में सारणी (table) के रूप में आँकड़ों (data) को प्रदर्शित करने के लिये इसका प्रयोग किया जाता है।
    कॉलम या रो में आँकड़ों को दिखाना (Display Data by Column or Row) – जैसे कि नाम से ही विदित होता है, कॉलम या रो में आँकड़ों को प्रदर्शित करने के लिये इसका प्रयोग होता है।
    एंगल टैक्स्ट (Angle Text) – कैटेगरी या अक्ष (axis) के मान (value) को चुन करे एंगल डाउनवर्ड (Angle Downward) या एंगल अपवर्ड (Angle Upward) बटन को क्लिक करें और उसका कोण (angle) +/- 45 अंश (degrees) से बदल जायेगा।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    चार्ट को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कॉपी करना (Copying the Chart to Microsoft Word)
    माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में बने चार्ट को कॉपी करके बहुत आसानी के साथ माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पेस्ट किया जा सकता है।
    Google GmailShare

    एमएस एक्सेल में ग्राफिक्स (Graphics)

    Google GmailShare
    किसी वर्कशीट में क्लिप आर्ट जोड़ने के लिये निम्न विधि का प्रयोग करें।
    • मेनूबार मे इन्सर्ट|पिक्चर|क्लिप आर्ट (Insert|Picture|Clip Art) का चयन करें।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • वांछित तस्वीर (image) प्राप्त करने के लियेक्लिप खोजें (Search for clips) वाले सफेद बॉक्स में क्लिक करके तथा वहाँ पर पहले से लिखे शब्दों को मिटा कर अपने संकेतशब्द (keywords) टाइप करें।
      - या -
      कैटेगरी आइकॉन्स को क्लिक करें।
    • वांछित तस्वीर पर क्लिक करने पर नीचे चित्र में दर्शाये अनुसार पॉपअप मेनू दिखाई देने लगेगा।
      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • वर्कशीट में तस्वीर को जोड़ने के लिये तस्वीर जोड़ें (Insert Clip) को क्लिक करें।
    • यदि तस्वीर को जोड़ने से पहले आप उसे देखना चाहते हैं तो तस्वीर देखें (Preview Clip) को क्लिक करें। तस्वीर का आकार छोटा बड़ा करने के लिये तस्वीर के दायें (right) निचले कोने से ड्रैग करें। तस्वीर बंद करने के लिये “x” चिह्न वाले बटन को दबायें।
      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • क्लिप को पसंदीदा में जोड़ें (Add Clip to Favorites) को क्लिक करने पर तस्वीर आपके पसंदीदा (favorites) डायरेक्टरी में जुड़ जायेगा। और उसे तस्वीर जोड़ें (Insert ClipArt) डायलॉग बॉक्स में बार बार खोजने का झंझट समाप्त हो जायेगा।.
    • इसके समान ही क्लिप ढूँढें (Find Similar Clips) को क्लिक करके उसी प्रकार के अन्य तस्वीर प्राप्त किये जा सकते हैं।
  • इस प्रकार आप अपने वर्कशीट के लिये तस्वीर ढूँढना जारी रख सकते हैं। कार्य सम्पन्न हो जाने पर बंद (Close) बटन दबा दें।
  • किसी फाइल से तस्वीर जोड़ना (Add An Image from a File)
    किसी उपलब्ध फाइल से तस्वीर जोड़ने के लिये निम्न विधि का प्रयोग करें:
    • मेनूबार में इन्सर्ट|पिक्चर|फाइल से (Insert|Picture|From File) का चयन करें।
    • लुक इन (Look in): वाले सफेद विन्डो को क्लिक कर के तस्वीर वाली डायरेक्टरी का चयन करें।
    • सूची में वांछित तस्वीर को हाईलाइट करके इन्सर्ट (Insert) बटन को क्लिक करें।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    ग्राफिक्स का संपादन करना (Editing A Graphic)
    जिस ग्राफिक्स का संपादन करना है उसे क्लिक करके एक्टिव्हेट कर लें। क्लिक करने पर ग्राफिक् में 9 हेंडल दिखाई देने लगेंगे जिनकी सहायता से आप आसानी के साथ ग्राफिक्स का आकार-प्रकार घटा-बढ़ा सकते हैं। समानुपात में परिवर्तन करने के लिये कोने वाले हेंडल्स का प्रयोग करें।
    पिक्चर टूलबार Picture toolbar, जो कि ग्राफिक्स को क्लिक करते ही दिखाई देने लगता है या फिर जिसे मेनूबार में व्हियु|टूलबार|पिक्चर (View|Toolbars|Picture), चयन करके लाया जा सकता है, का प्रयोग करके आप अपने ग्राफिक्स में विविध प्रकार के प्रभाव उत्पन्न कर सकते हैं।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • इन्सर्ट पिक्चर (Insert Picture) को क्लिक करने पर तस्वीर चयन (image selection) विन्डो नजर आने लगता है जिसकी सहायता से आप तस्वीर बदल सकते हैं।
    • तस्वीर नियंत्रक (Image Control) की सहायता से आप तस्वीर को ग्रे स्केल (gray scale), श्वेत-श्याम (black and white) या वाटर मार्क में परिवर्तित कर सकते हैं।
    • कान्ट्रास्ट में परिवर्तन करने के लिये अधिक कम कान्ट्रास्ट (More/Less Contrast) की सहायता लें।
    • कम/अधिक ब्राइटनेस (More/Less Brightness) का प्रयोग ब्राइटनेस घटाने-बढ़ाने के लिये करें।
    • तस्वीर में काँट-छाँट करने के लिये क्रॉप (Crop) की सहायता लें।
    • लाइन स्टाइल (Line Style) का प्रयोग करके आप अपने तस्वीर के लिये विभिन्न प्रकार के बार्डर्स बना सकते हैं।
    • तस्वीर तथा टैक्स्ट की आपसी स्थिति बदलने के लिये टैक्स्ट रैपिंग (Text Wrapping) का प्रयोग करें।
    • फॉर्मेट पिक्चर (Format Picture) एक अलग विन्डो में तस्वीर की प्रापर्टीज को दर्शाता है
    • किये गये समस्त परिवर्तनों को रीसेट पिक्चर (Reset Picture) की सहायता से रद्द किया जा सकता है।
    आटोशेप्स (AutoShapes)
    आटो शेप्स का प्रयोग विभिन्न प्रकार के रेखागणितीय आकार, एरोज़, फ्लो चार्ट, सिमबाल्स, स्टार्स तथा बैनर्स बनाने के लिये किया जाता है। आटो शेप्स टूलबार के लिये मेनूबार में इन्सर्ट|पिक्चर|आटोशेप्स (Insert|Pictures|Autoshapes) या व्हियु|टूलबार्स|आटोशेप्स (View|Toobars|Autoshapes) का चयन करें।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • लाइन्स (Lines) – सीधी रेखा, एरो, डबल एरो आदि बनाने के लिये इसका प्रयोग किया जाता है।
    • कनेक्टर्स (Connectors) – फ्लो चार्ट्स आदि में सम्बंध दिखाने के लिये इसका प्रयोग किया जाता है।
    • बेसिक शेप्स (Basic Shapes) – इसकी सहायता से विभिन्न प्रकार के द्वि तथा त्रि आयामी आकृतियाँ (two- and three-dimensional shapes) बनाई जा सकती हैं, जैसे कि आइकान्स (icons), सर्पाकार कोष्ठक (braces), और विभिन्न प्रकार के कोष्ठक (brackets)>। अपने वर्कशीट में इन्हें बनाने के लिये ड्रैग एवं ड्रॉप (drag-and-drop) विधि का प्रयोग करें। एक बार आकृति बन जाने के बाद कभी भी उसके हैंडल्स (handles) तथा पीले रंग के डॉयमण्ड हैंडल्स (yellow diamond handles) की सहायता से उसके आकार-प्रकार को घटाया-बढ़ाया तथा नया रूप दिया जा सकता है।
      [Octagon AutoShape]
    • ब्लैक एरोज़ (Block Arrows) – विभिन्न प्रकार के द्वि तथा त्रि आयामी तीर के निशान (two- and three-dimensional arrows). बनाने के लिये इनका प्रयोग करें। वांछित एरो को ड्रैग तथा ड्रॉप विधि से वर्कशीट पर लायें और ओपन बॉक्स एवं पीले डॉयमण्ड (open box and yellow diamond) की सहायता से मनपसंद तीर का निशान बना लें। ड्रॉइंग टूल बार में स्थित [Free Rotate button]. निशान वाले फ्री रोटेट (Free Rotate) बटन के द्वारा तीर के निशान की दिशा भी बदली जा सकती है।
      ["Tree" autoshape]
    • फ्लो चार्टFlow Chart – अपने वर्कशीट में फ्लो चार्ट अवयव (flow chart elements) जोड़ने के लिये इसका प्रयोग करें।
    • सितारे तथा बैनर्स (Stars and Banners) – इनका प्रयोग विभिन्न प्रकार के सितारे (stars), बैनर्स (banners), आदि बनाने के लिये किया जाता है।
    • काल आउट्स (Call Outs) – इनका प्रयोग speech and thought
      bubbles
      , और line call outs बनाने के लिये किया जाता है।
    • मोर शेप्स (More AutoShapes) – उपरोक्त वर्णित आकृतियों के अलावा क्लिप आर्ट कैटेगरी में उपलब्ध आकृतियाँ बनाने के लिये इसका प्रयोग करें।
    Google GmailShare

    एमएस एक्सेल में छँटाई तथा फाइलिंग करना (Sorting and Filing)

    Google GmailShare
    जब भी छँटाई करने का अवसर आता है, सामान्यतः लोग वर्णक्रम (alphabets), (और वह भी केवल अंग्रेजी वर्णक्रम के अनुसार क्योंकि हिंदी वर्णमाला का सौभाग्य अभी तक उदित नहीं हो पाया है किन्तु विश्वास करें कि निकट भविष्य में हिंदी भाषा/देवनागरी लिपि विश्व के भाषाओं/लिपियों में प्रथम स्थान पर होगा,) के अनुसार ही छँटाई करने का प्रयास करते हैं। वर्णमाला के चढ़ते या उतरते क्रम में छँटाई करने के लिये सम्बंधित सेल्स को हाईलाइट करके टूलबार में चढ़ते क्रम में छँटाई (Sort Ascending) (A-Z) या उतरते क्रम में छँटाई (Sort Descending) (Z-A) बटन को क्लिक करें।
    जटिल छँटाई (Complex Sorts)
    एक साथ ही एक से अधिक सेल्स, कॉलम्स या रोज़ में छँटाई करने के लिये निम्नलिखित विधि अपनायें:
    • जिन सेल्स, कॉलम्स या रोज़ में छँटाई करना है उन्हें हाईलाइट कर लें।
    • मेनूबार में डॉटा|सॉर्ट (Data|Sort) का चयन करें।
    • छँटाई (Sort) डायलॉग बॉक्स के ड्रॉप डाउन मेनू से पहले कॉलम को सेलेक्ट करके छँटाई विधि (Sort By) अर्थात् चढ़ते क्रम में या उतरते क्रम में सें वांछित क्रम का चयन करें।
    • आवश्यक समझें तो दूसरे, तीसरे… आदि कॉलम्स के लिये भी उपरोक्त विधि अपनायें।
      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • यदि आपके छँटाई वाले समूह के प्रथम रो में शीर्षक (headings) भी हैं तो मेरी सूची में (My list has)शीर्षक हैं (Header row) का चयन करें अन्यथा कोई शीर्षक नहीं (No header row) को चुनें।
    • यदि आपकी सूची में विशेष गैर-वर्णमाला वाले अक्षर या अंक (special non-alphabetic or
      numeric) शामिल हैं तो विकल्प (Options) बटन को क्लिक करें।
      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • छँटाई सम्पन्न करने के लिये OK बटन को क्लिक कर दें।
    आटोफिल (Autofill)
    बार बार प्रयुक्त होने वाले (repetitive) या/तथा क्रमवार (sequential) आँकड़ों की प्रविष्टि के लियेआटोफिल (Autofill) एक बहुत अच्छा व आसान साधन है।
    • किसी सेल में क्रमवार (sequential) आँकड़े की प्रथम प्रविष्टि या बार बार प्रयुक्त होने वाले (repetitive) आँकड़े को प्रविष्ट करें।
    • अब सेल के दायीं ओर के निचले कोने में स्थित हैंडल (handle) को माउस के बायें बटन से क्लिक करके बटन दबाये हुये नीची (या दायें बायें) ड्रैग करें। आप देखेंगे कि क्रमवार वाली प्रविष्टि का क्रम बढ़ते जाता है या बार बार प्रविष्ट होने वाली प्रविष्टि स्वतः ही होते चली जाती है।
    • निश्चित सेल तक ले जाकर माउस का बटन छोड़ दें।
    संख्यायें तथा दिनांक क्रमवार बढ़ते चले जाते हैं किन्तु यदि आप एक ही संख्या या दिनांक की प्रविष्टि बार बार चाहते हैं तो उसे एक के बाद एक जुड़े हुये दो सेल्स में उसे प्रविष्ट करके तथा दोनों सेल्स को सेलेक्ट करके ड्रैग करें।
    आटोफिल द्वारा प्रत्यावर्ती (Alternating) टैक्स्ट और संख्याओं की प्रविष्टि
    प्रत्यावर्ती टैक्स्ट या संख्याओं जैसे कि सोम मंगल बुध, सोम मंगल बुध……. या 1 2 3, 1 2 3…. आदि की प्रविष्टि के लिये तीन (तीन से अधिक भी) लगातार सेल्स में प्रविष्टि करके सभी को सेलेक्ट करके ड्रैग करें।
    आटोफिल फंक्शन्स (Autofilling Functions)
    आटोफिल का प्रयोग फंक्शन्स को कॉपी करने के लिये भी जाता है। नीचे दिये गये उदाहरण में कॉलम A तथा B में संख्याओं की सूची है तथा कॉलम C में उनके योग के लिये फंक्शन अर्थात् “=SUM(A2:B2)” है तथा आटोफिल का प्रयोग करने के लिये योग फंक्शन को सेल C2 में केवल एक बार प्रविष्ट करके ड्रैग कर दिया गया है।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi) एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    आप इसे भी पढ़ना पसन्द करेंगेः
    कल हमारे नापसन्दीलाल छुट्टी पर थे
    Google GmailShare

    सूत्र तथा कार्य संपादन (Formulas and Functions)

    Google GmailShare
    किसी सेल में गणित के सूत्र को टाइप करने के लिये सबसे पहले “बराबर का चिह्न” (“=”) लगाना अनिवार्य है। यदि आपने यह चिह्न नहीं लगाया तो एक्सेल उसे सूत्र न मान कर टैक्स्ट ही मानेगा। सूत्र को टाइप करके एंटर (Enter) कुंजी दबाते ही सेल में सूत्र की गणना के परिणाम को प्रदर्शित कर देता है और सेल में वह सूत्र दिखाई नहीं देता, हाँ, फॉर्मूला बार में वह सूत्र अवश्य दिखते रहता है। नीचे दिये गये चित्र से आप इस बात को आसानी से समझ जायेंगे।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    वर्कशीट्स को आपस में जोड़नाL(inking Worksheets)
    हो सकता है कि आप किसी वर्कशीट के किसी सेल में कोई मान (value) प्रविष्ट किया है और उसी मान को किसी दूसरे वर्कशीट के किसी सेल में प्रविष्ट करना चाहते हों। उदाहरण के लिये मान लीजिये आपने वर्कशीट1 के सेल A2 में कोई मान (जैसे कि सूत्र =+A1+2) टाइप किया है और इस मान को वर्कशीट2 के सेल A2 के मान के साथ जोड़ कर उसी अर्थात् वर्कशीट2 के सेल A3 में प्रविष्ट करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको “=+B1+Sheet1!B1″ फॉर्मेट का प्रयोग करना होगा अर्थात् वर्कशीट2 के सेल A3 में “=A1+Sheet2!A2″ टाइप करना होगा और जैसा आप चाहते हैं वैसा ही एक्सेल कर देगा। आपको लग रहा होगा कि यह सब याद रख पाना तो बहुत कठिन है तो हताश होने की बात जरा भी नहीं है, इसका आसान तरीका भी है। आप केवल वर्कशीट2 के सेल A3 में ‘=” टाइप करने के बाद सेल A2 को क्लिक करें फिर “+” टाइप करें और वर्कशीट1 के सेल A2 को क्लिक कर के एंटर (Enter) कुंजी दबा दें। बस एक्सेल स्वयं ही वर्कशीट2 के सेल A3 में “=+B1+Sheet1!B1″ लिख लेगा और यह देखकर आपको आश्चर्यमिश्रित खुशी होगी कि जो आप चाहते थे वह हो गया है अर्थात् वर्कशीट2 के सेल A3 में वही मान दिखाई दे रहा है जिसे आप देखना चाहते थे।
    सापेक्ष, निरपेक्ष तथा मिश्रित संदर्भ (Relative, Absolute, and Mixed Referencing)
    किसी सेल को उसके कालम और रो के लेबल्स को जोड़कर (जैसे कि “A1″) नाम देना सापेक्ष संदर्भ (relative referencing). कहलाता है। जब सापेक्ष संदर्भित नाम वाले किसी सेल में गणित का कोई सूत्र प्रविष्ट किया जाता है और उसे किसी अन्य सेल में कॉपी किया जाता है तो एक्सेल उसे हू-ब-हू कॉपी न कर के नये सेल एड्रेस के साथ कॉपी करता है। उदाहरण के लिये मान लीजिये आपने सेल C1 में साधारण जोड़ का सूत्र “=(A1+B1)” प्रविष्ट किया है और इसे कॉपी करके सेल C2 में पेस्ट किया है तो एक्सेल उसे वहाँ पर “=(A2+B2)” दर्शायेगा। यदि आप इस प्रकार का परिवर्तन नहीं चाहते याने कि वहाँ पर भी सूत्र “=(A1+B1)” की ही प्रविष्टि चाहते हैं तो निरपेक्ष संदर्भ (absolute referencing) जिसे कि “$” का चिह्न लगा कर बनाया जा सकता है, का प्रयोग करके सूत्र को “=($A$1+$B$1)” के रूप में बदलना होगा।। सूत्र को “=(A$1+$B2)” लिख कर मिश्र संदर्भ का भी प्रयोग किया जा सकता है।
    गणित के मूलभूत सूत्र (Basic Functions)
    एक्सेल में गणित के सूत्रों का क्रियान्वण करके आप अपना बहुमूल्य समय बड़ी आसानी के साथ बचा सकते हैं। मान लीजिये कि आप सेल D1 से D10 तक की प्रविष्टियों का योग चाहते हैं तो आपको “=D1+D2+D3+D4+D5+D6+D7+D8+D9+D10″ सूत्र टाइप करना पड़ेगा या आप और भी छोटे सूत्र “=SUM(D1:D10)” का भी प्रयोग कर सकते हैं।
    नीचे गणित के प्रायः प्रयोग में आने वाले सूत्रों की सारणी दी जा रही है:
    क्रियायें
    (Function)
    उदाहरणविवरण
    योग (SUM)=SUM(A1:100)सेल A1 से A100 का जोड़
    औसत (AVERAGE)=AVERAGE(B1:B10)सेल B1 से B10 तक की प्रविष्टियों का औसत
    अधिकतम मान (MAX)=MAX(C1:C100)सेल C1 से C100 तक की प्रविष्टियों का अधिकतम मान
    न्यूनतम मान (MIN)=MIN(D1:D100)सेल D1 से D100 तक की प्रविष्टियों का न्यूनतम मान
    वर्गमूल (SQRT)=SQRT(D10)सेल D10 की प्रविष्टि का वर्गमूल
    दिनांक (TODAY)=TODAY()प्रविष्टि के दिन का दिनांक
    फंक्शन विजार्ड (Function Wizard) [function wizard]
    फंक्शन विजार्ड (Function Wizard) का प्रयोग करके एमएस एक्सेल में उपलब्ध समस्त सूत्रों को देखा तथा क्रियान्वित किया जा सकता है।
    • जिस सेल में गणित के किसी सूत्र को स्थापित करना है उसे क्लिक करके एक्टिव्हेट करें और टूलबार में स्थित फंक्शन विजार्ड (Function Wizard) बटन को दबा दें।
    • पेस्ट फंक्शन (Paste Function) डायलॉग बॉक्स के फंक्शन कैटेगरी (Function category) मीनू में यथोचित कैटेगरी को क्लिक कर के फंक्शन नेम (Function name) अनुभाग से वांछित सूत्र का चयन करें।
      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • OK को क्लिक करें।
    • नई खुलने वाली विन्डो में यथोचित सेल्स का विवरण डाल दें। नीचे दर्शाये गये चित्र में योग वाले सूत्र के क्रियान्वण का उदाहरण प्रस्तुत किया गया है।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • OK को क्लिक कर दें।.
    स्वतःयोग (Autosum) [autosum]
    लगातार एक के बाद एक जुड़े हुये (adjacent) सेल्स के समूह में प्रविष्ट मानों के योग के लिये स्वतःयोग (Autosum) का प्रयोग किया जाता है।
    • जिस सेल में योग को दर्शाना है उसे क्लिक करके सेलेक्ट कर लें जैसे कि नीचे के चित्र में सेल C2 को सेलेक्ट किया गया है।
    • टूलबार में स्थित स्वतःयोग (Autosum) बटन को दबा दें।
    • सेल्स के जिस समूह के प्रविष्टियों का योग करना है उसे हाईलाइट करें जैसे कि चित्र में सेल A2 से B2 तक को हाईलाइट किया गया है।
    • कुंजीपटल में एंटर (ENTER) कुंजी दबायें या [check mark] (फॉर्मूला बार में स्थित हरे चेकमार्क – green check mark बटन) को क्लिक करें।
      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    Google GmailShare

    एमएस एक्सेल में फॉर्मेटिंग करना – Formating MS Exel

    Google GmailShare
    फॉर्मेटिंग टूलबार की सहायता से किसी भी सेल की प्रविष्टि को आसानी के साथ तथा शीघ्रतापूर्व फॉर्मेट किया जा सकता है। यदि एमएस एक्सेल में आपको फॉर्मेटिंग टूलबार दिखाई न दे रहा हो तो उसे लाने के लिये मेनूबार में व्हियु|टूलबार्स|फॉर्मेटिंग (View|Toolbars|Formatting) का चयन करें।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    फॉर्मेट सेल्स डायलॉग बॉक्स (Format Cells Dialog Box)
    किसी सेल के सभी फॉर्मेटिंग विकल्प की सूची लाने के लिये सेल पर दायाँ क्लिक (right click) करें और शार्टकट सूची में फॉर्मेट सेल्स (Format Cells) का चयन करें या मेनूबार में फॉर्मेट|सेल्स (Format|Cells) को चुनें।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • नंबर टैब (Number tab) – इस टैब का प्रयोग करके प्रविष्ट किये जाने वाले आँकड़ों (data) का प्रकार तय किया जाता है। आँकड़ों के प्रकार को सूची से चुना भी जा सकता है और टाइप भी किया जा सकता है। उदाहरण के लिये टैक्स्ट, संख्या और दिनांक की प्रविष्टि के लिये क्रमशः सामान्य (General), संख्या (Number) और दिनांक Date) का चुनाव किया जाता है।
    • अलाइनमेंट टैब (Alignment tab) – सेल में प्रविष्ट आकड़ों के अलाइनमेंट में परिवर्तन करने के लिये इस विकल्प का प्रयोग किया जाता है।
    • फांट टैब (Font tab) – फांट के फेस, साइज, सटाइल आदि में परिवर्तन करने के लिये इस विकल्प का प्रयोग किया जाता है।
    • बॉर्डर तथा पैटर्न टैब (Border and Pattern tabs) – इस टैब का प्रयोग बॉर्डर, शेडिंग, बैकग्राउंड आदि में परिवर्तन करने के लिये किया जाता है।
    दिनांक तथा समय (Dates and Times)
    जब भी आप किसी सेल में किसी तारीख जैसे कि “January 1, 2001″ की प्रविष्टि करते हैं तो एक्सेल उसे स्वतः ही पहचान लेता है तथा उसे “1-Jan-01″ के रूप में परिवर्तित कर देता है। तारीख लिखने के तरीके को बदलने के लिये फॉर्मेट सेल्स (Format Cells) विन्डो के नंबर (Number) टैब का चयन करें और कैटेगरी (Category) बॉक्स में “दिनांक” (“Date”) को चुन कर टाइप (Type) बॉक्स में तारीख लिखने के वांछित तरीके को अपना लें। यदि आप किसी सेल में समय की प्रविष्टि कर रहे हैं तो कैटेगरी (Category) बॉक्स में “समय” (“Time”) लिखने के वांछित तरीके का चुनाव कर लें। अन्त में OK बटन को दबा दें।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    स्टाइल्स (Styles)
    स्टाइल्स का प्रयोग करके आप अपने वर्कशीट को शीघ्रतापूर्वक आकर्षक फॉर्मेट प्रदान कर के उसे व्यावसायिक रूप प्रदान कर सकते हैं।
    दिनांक तथा समय (Dates and Times)
    जब भी आप किसी सेल में किसी तारीख जैसे कि “January 1, 2001″ की प्रविष्टि करते हैं तो एक्सेल उसे स्वतः ही पहचान लेता है तथा उसे “1-Jan-01″ के रूप में परिवर्तित कर देता है। तारीख लिखने के तरीके को बदलने के लिये फॉर्मेट सेल्स (Format Cells) विन्डो के नंबर (Number) टैब का चयन करें और कैटेगरी (Category) बॉक्स में “दिनांक” (“Date”) को चुन कर टाइप (Type) बॉक्स में तारीख लिखने के वांछित तरीके को अपना लें। यदि आप किसी सेल में समय की प्रविष्टि कर रहे हैं तो कैटेगरी (Category) बॉक्स में “समय” (“Time”) लिखने के वांछित तरीके का चुनाव कर लें। अन्त में OK बटन को दबा दें।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • अल्पविराम (Comma) – इसे प्रयोग करके संख्याओं में उचित स्थान पर अल्पविराम (comma) लगाया तथा दशमलव के बाद दो अंक जोड़ा जाता है।
    • अल्पविराम [0] (Comma [0]) – इसके प्रयोग से दशमलव वाली संख्याओं को राउंड-आफ करके पूर्णांक में परिणित किया जाता है।
    • मुद्रा (Currency) – इसके द्वारा संख्या के पहले मुद्रा का यथोचित चिह्न अर्थात् $, Rs. आदि लगाया जाता है
    • मुद्रा [0] (Currency [0]) – इसका प्रयोग करके मुद्रा को राउंड_आफ किया जाता है।
    • सामान्य (Normal) – यह फॉर्मेटिंग में किये गये किसी भी परिवर्तन को सामान्य बना देता है।
    • प्रतिशत (Percent) – किसी संख्या को प्रतिशत में परिवर्तित करके उसके आगे प्रतिशत का चिह्न (%) लगाने के लिये प्रयोग किया जाता है।
    स्टाइल डायलॉग बॉक्स (Style Dialog Box)
    इसका प्रयोग करके अपना स्वयं का स्टाइल डायलॉग बॉक्स बनायें।
    • उस सेल या उन सेल्स को हाईलाइट करें जिसमें/जिनमें आप नया स्टाइल जोड़ना चाहते हैं
    • अब मेनूबार से फॉर्मेट|स्टाइल (Format|Style…) का चयन करें।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    नये स्टाइल का निर्माण करें। (Create a New Style)
    • जिस सेल में आप नया स्टाइल बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर के हाईलाइट करें।
    • फॉर्मेटिंग टूलबार में स्टाइल (Style) बॉक्स को क्लिक कर के हाईलाइट करें।
      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • स्टाइल बॉक्स में पहले से ही लिखे नाम को मिटा कर नया नाम टाइप कर दें।
    • अब एंटर (ENTER) कुंजी को दबा दें।
    फॉर्मेट पेंटर (Format Painter) [format painter]
    यदि आपने किसी सेल को अपनी इच्छानुसार फॉर्मेट कर लिया है और अन्य अनेक सेल्स को भी ठीक वैसा ही फॉर्मेट करना चाहते हैं तो फॉर्मेट पेंटर (Format Painter) का प्रयोग करें। इसके लिये उस सेल को क्लिक करें जिसे आपने फॉर्मेट कर लिया है और टूलबार में फॉर्मेट पेंटर बटन को दबा दें। इससे आपका माउस एरो पेंटब्रुश के रूप में दिखाई पड़ने लगेगा। अब उस सेल या उन सेल्स के समूह को दो बार क्लिक (double click) करें जिन्हें आप पहले वाले सेल के जैसा ही फॉर्मेट करना चाहते हैं। जब तक आप एस्केप (Esc) कुंजी नहीं दबायेंगे, फॉर्मेट पेंटर क्रियाशील (active) ही रहेगा।
    आटो फॉर्मेट (AutoFormat)
    एक्सेल में पूर्व-निश्चित अनेक प्रकार की फॉर्मेटिंग्स विद्यमान रहते हैं। आटो फॉर्मेट की सहायता से आप उनका प्रयोग कर सकते हैं।
    • उन सेल्स या सेल्स के समूह को हाईलाइट करें जिन्हें आप आटो फॉर्मेट करना चाहते हैं।
      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • मेनूबार से फॉर्मेट|आटो फॉर्मेट (Format|AutoFormat) का चयन करें।
    • आटो फॉर्मेट डायलॉग बॉक्स में से वांछित फॉर्मेट को क्लिक कर के उसे हाईलाइट कर लें। उपलब्ध सभी फॉर्मेट्स को देखने के लिये स्क्रोलबार का प्रयोग करें।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    • आप्शन्स (Options…) बटन को क्लिक कर के आप अन्य विकल्पों का भी चुनाव कर सकते हैं।
    • OK को क्लिक कर दें।
      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)>
    Google GmailShare

    एमएस एक्सेल को मॉडीफाई करना – Modifying MS Exel

    Google GmailShare
    एमएस एक्सेल को मॉडीफाई करना – Modifying MS Exel
    सेल्स में आँकड़ों (data) की प्रविष्टि करने के लिये एक सेल से दूसरे सेल में जाना पड़ता है। इस कार्य को माउस तथा कुंजीपटल (keyboard) दोनो ही सहायता से किया जा सकता है जिसकी विधियाँ नीचे की लिस्ट में उल्लिखित हैं:
    गतिविधि (Movement)कुंजी (Key stroke)
    एक सेल ऊपरUp Arrow
    एक सेल नीचेDown Arrow या Enter
    एक सेल बायीं ओर:Left Arrow)
    एक सेल दायीं ओरRight Arrow)
    वर्कशीट का प्रथम सेल (सेल A1)CTRL+HOME
    वर्कशीट का अंतिम सेल (जिसमें डाटा हो)CTRL+END
    रो के अंत में जानाCTRL+right arrow key
    कॉलम के अंत में जानाCTRL+down arrow key
    कोई भी सेलFile|Go To menu bar command
    नया वर्कशीट, रो, कॉलम जोड़ना (Adding Worksheets, Rows, and Columns)
    • वर्कशीट (Worksheets) – नया वर्कशीट जोड़ने के लिये मेनूबार में इन्सर्ट|वर्कशीट (Insert|Worksheet) का चयन करें।
    • रोज़ (Worksheets) – नया रो जोड़ने के लिये मेनूबार में इन्सर्ट|रोज़ (Insert|Rows) का चयन करें या रो लेबल पर क्लिक कर के किसी रो को हाईलाइट करें तथा माउस से दायाँ क्लिक (right click) कर के इन्सर्ट (Insert), चुनें।
    • कॉलम्स (Worksheets) – नया कॉलम जोड़ने के लिये मेनूबार में इन्सर्ट|कॉलम्स (Insert|Columns) का चयन करें या कॉलम लेबल पर क्लिक कर के किसी कॉलम को हाईलाइट करें तथा माउस से दायाँ क्लिक (right click) कर के इन्सर्ट (Insert), चुनें।
    रोज़ और कॉलम् का आकार घटाना बढ़ाना (Resizing Rows and Columns)
    रोज़ और कॉलम् के आकार को घटाने या बढ़ाने की दो विधियाँ हैं।
    1. लेबल के नीचे की लाइन को ड्रैग करके किसीरो को रीसाइज (Resize a row) किया जा सकता है। इसी प्रकार लेबल के दायीं ओर के लाइन को ड्रैग करके किसीकॉलम को रीसाइज (Resize a column) किया जा सकता है।
      - या -
    2. रो या कॉलम लेबल को सेलेक्ट करके मेनूबार से फॉर्मेट|रो|हाइट (Format|Row|Height) अथवा फॉर्मेट|कॉलम|विड्थ (Format|Column|Width) का चयन करें और रो या कॉलम की ऊँचाई या चौड़ाई का मान प्रविष्ट कर दें।
    सेल का चुनाव करना (Selecting Cells)
    किसी सेल या सेल्स के समूह को मॉडीफाई या फॉर्मेट करने के लिये उसे सेलेक्ट अर्थात् हाईलाइट करना आवश्यक होता है। नीचे दिये गये लिस्ट में सेल या सेल्स के समूह को सेलेक्ट करने के तरीके बताये जा रहे हैं।
    सेलेक्ट किया जाने वाला सेल या समूहप्रक्रिया
    एक सेलसेल पर एक बार क्लिक करें।
    पूरा रोरो लेबल पर क्लिक करें।
    पूरा कॉलमकॉलम लेबल पर क्लिक करें।
    पूरा वर्कशीटपूरा शीट (whole sheet) बटन पर क्लिक करें।
    सेल्स का समूह (Cluster of cells)शिफ्ट दबाये हुये (SHIFT) माउस से ड्रैग करें
    या एरो कुंजियों का प्रयोग करें।
    किसी सेल की प्रविष्टियों को कार्यकारी बनाने के लिये (To activate) उस सेल पर दो बार क्लिक (double click) करें या एक बार क्लिक कर के F2 कुंजी दबायें।
    सेल को हटाना और कॉपी करना Moving and Copying Cells
    सेल को हटाना (Moving Cells) [cut]
    किसी सेल को एक स्थान से काट कर दूसरे स्थान में ले जाने के लिये मेनूबार में एडिट|कट (Edit|Cut) का चयन करें या कट (Cut) बटन को क्लिक करें।
    सेल को कॉपी करना (Copying Cells) [cut]
    किसी सेल को कॉपी करने के लिये मेनूबार में एडिट|कॉपी (Edit|Copy) का चयन करें या कट (Copy) बटन को क्लिक करें।
    काटे गये या कॉपी किये गये सेल को पेस्ट करना (Pasting Cut and Copied Cells) [cut]
    किसी काटे गये या कॉपी किये गये सेल को पेस्ट करने के लिये मेनूबार में एडिट|पेस्ट (Edit|Paste) का चयन करें या पेस्ट (Paste) बटन को क्लिक करें।
    ड्रैग करके ड्रॉप करना (Drag and Drop)
    यदि आपको किसी सेल को सिर्फ थोड़ी दूर ही ले जाना हो तो ड्रैग तथा ड्रॉप विधि अधिक सरल है। जिस सेल को उसके स्थान से कुछ ले जाना है उस पर क्लिक करें और माउस के बायें बटन को दबाये हुये खींच कर वांछित स्थान पर पहुँचा दे।
    पेन्स को फ्रीज करना (Freeze Panes)
    यदि आपका वर्कशीट बहुत बड़ा है और उसमें रोज़ तथा कॉलम्स की संख्या बहुत अधिक है जिसके कारण वर्कशीट को स्क्रोल करने पर आपको शीर्षक दिखाई नहीं पड़ता तो आप उसके पेन्स को फ्रीज कर दें।
    1. जिस रो को प्रीज करना है अर्थात् स्क्रोल करने पर भी जिस रो को दिखाई देते रहना है, उसके लेबल पर क्लिक करें
    2. अब मेनूबार में विन्डो|फ्रीज पेन्स (Window|Freeze Panes) का चयन कर लें।
    3. फ्रीज हटाने के लिये मेनूबार में विन्डो|अनफ्रीज पेन्स (Window|Freeze Panes) का चयन करें।.

      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)

      उपरोक्त चित्र में रो1 को फ्रीज किया है। ध्यान दें कि वर्कशीट को स्क्रोल कर के नीचे किया गया है किन्तु रो1 स्क्रोल करने के बाद भी अपने स्थान पर स्थित है और दिखाई दे रहा है।
    Google GmailShare

    एमएस एक्सेल को पसंदीदा बनाना – Customizing MS Exel

    Google GmailShare
    एमएस एक्सेल में डीफॉल्ट तौर पर टूलबार केवल वही मेनू दिखाई पड़ते हैं जिन्हें हाल में ही आपने प्रयोग किया है और टूल बार भी केवल एक पंक्ति में अधूरा अधूरा सा नजर आता है। किन्तु प्रायः लोग अपनी पसंद के सभी मेनू तथा टूल्स को को देखना चाहते हैं। अतः एक्सेल को अपनी पसंद के अनुसार बनाने का तरीका नीचे दिया जा रहा है:
    1. मेनूबार में व्हियु|टूलबार्स|कस्टमाइज़ (View|Toolbars|Customize) का चयन करें।
    2. आप्शन्स (Options) टैब को क्लिक करें।
    3. Menus show recently used commands first चेक बॉक्स को अनचेक कर दें।

      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    टूलबार्स (Toolbars)
    एक्सेल के टूलबार में अनेको शार्टकट बटनों को लाया जा सकता है। इसके लिये मेनूबार में व्हियु|टूलबार्स (View|Toolbars) का चयन करें।
    टूलबार्स को पसंदीदा बनाना (Customize Toolbars)
    जाहिर है कि उन शार्टकट बटनों को, जिन्हे आप अधिकतर प्रयोग करते हैं, टूलबार्स में देखना चाहेंगे और जिन्हें कम प्रयोग करते हैं या प्रयोग करते ही नहीं हैं, हटाना चाहेंगे। ऐसा करने के लिये निम्न विधि अपनायें:
    1. मेनूबार में व्हियु|टूलबार्स|कस्टमाइजं (View|Toolbars|Customize) का चयन करें और कमाण्ड्स (Commands) टैब को चुन लें।

      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    2. बायीं ओर स्थित कैटेगरीज़ (Categories) बॉक्स में क्लिक करने से दायीं ओर के कमाण्ड्स (Commands) बॉक्स में परिवर्तन हो जाता है।
    3. जिन कमाण्ड्स को आप टूलबार्स में लाना चाहते हैं, उन्हे कमाण्ड्स (Commands) बॉक्स में सेलेक्ट कर लें।
    4. अब उन्हें माउस के द्वारा ड्रैग करके टूलबार में वांछित स्थान पर ले आयें। आपको देख कर खुशी होगी कि जो आप चाहते थे वह हो गया है।
    5. इसी प्रकार से, जिन शार्टकट बटनों को आप नहीं चाहते उन्हें, टूलबार से कमाण्ड्स बॉक्स तक ड्रैग करके हटाया जा सकता है।
    मैक्रो रेकॉर्ड करना (Recording A Macro)
    मैक्रोज़ के द्वारा एक्सेल शीट में आप अपने संपादन प्रक्रिया को गति प्रदान कर सकते हैं। यहाँ पर हम एक उदाहरण के द्वारा, सभी शीट के हाशियों (margins) को एक इंच दूरी वाली बनाने के लिये, मैक्रो बनाने की प्रक्रिया को समझने का प्रयास करेंगे।
    1. मेनूबार में टूल्स|मैक्रो|रेकॉर्ड न्यू मैक्रो (Tools|Macro|Record New Macro) को चयनित कर लें।
      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    2. मैक्रो नेम (Macro name) फील्ड में मैक्रो का नाम टाइप करें। स्मरण रखें कि मैक्रो के नाम में कहीं भी खाली स्थान (space) नहीं हो सकता और न ही उसकी शुरुवात किस अंक से हो सकती है।
    3. यदि आप अपने इस मैक्रो के लिये किसी शार्टकट कुंजी का भी प्रयोग करना चाहते हैं तो शार्टकट कुंजी (Shortcut key) बॉक्स में कोई छोटा अंग्रेजी अक्षर टाइप कर दे। अंग्रेजी के छोटे (small) अक्षर से CTRL+number shortcut वाला और बड़े अक्षर से CTRL+SHIFT+number वाला शार्टकट की बनता है।
    4. स्टोर मैक्रो इन (Store macro in) ड्रॉप डाउन मेनू से किसी आप्शन को सेलेक्ट करें।
    5. विवरण (Description) फील्ड में अपने मैक्रो का विवरण लिखें। यह विवरण केवल संदर्भ के लिये होता है जिससे कि आप अपने मैक्रो के बारे में याद रख सकें कि इससे आप कौन सा कार्य सम्पन्न करने वाले हैं।
    6. मैक्रो रेकॉर्डिंग शुरू करने के लिये OK को क्लिक कर दें।
    7. ड्रॉप डाउन मेनू से किसी आप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे हमें इस उदाहरण में सभी हाशियों को एक इंच का बनाना है तो हमें फाइल|पेज सेटअप (File|Page Setup) को सेलेक्ट करना होगा। आप्शन सेलेक्ट कर लेने के बाद OK बटन दबा दे।

      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    8. रेकॉर्डिंग टूलबार के स्टॉप (Stop) बटन को क्लिक कर दें। बस आपका मैक्रो सुरक्षित (saved) हो गया।
    मैक्रो को चलाना (Running A Macro)
    1. अपने बनाये मैक्रो को चलाने के लिये मेनूबार मे टूल्स|मैक्रो|मैक्रोज़ (Tools|Macro|Macros) का चयन करें।
    2. मैक्रोज़ (Macros) विन्डो में दिये गये लिस्ट से मैक्रो नाम (Macro name) को हाईलाइट करके रन (Run) बटन को क्लिक कर दें।.
      एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    3. मैक्रो चलना बंद करने के लिये कुंजीपटल में ब्रेक (BREAK) कुंजी दबाये। (पाउज़ – PAUSE करने के लिये कंट्रोल+पाउज, (CTRL+PAUSE) कुंजी दबायें।
    Google GmailShare

    माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक परिचय

    Google GmailShare
    एक्सेल (Excel): यह अनेक खानों से बना स्प्रेडशीट (spreadsheets) कार्यक्रम होता है जिसकी सहायता से आप विभिन्न डाटाओं (datas) को सारणीबद्ध तरीके से रख तथा देख सकते हैं। एक्सेल की विशेषता यह भी है कि यह आपके लिये विभिन्न प्रकार की गणनाओं को भी स्वतः ही कर देता है।
    एक्सेल के प्रत्येक फाइल को वर्कबुक (workbook) के नाम से जाना जाता है। किसी भी वर्कबुक के अन्तर्गत अनेकों वर्कशीट (worksheets) हो सकते हैं।. किसी वर्कशीट को ‘कॉलम्स’ (columns) तथा ‘रोज़’ (rows) से निर्मित जाली (grid) समझा जा सकता है। प्रत्येक कॉलम को अंग्रेजी के अक्षर से प्रदर्शित किया जाता है जबकि रो को संख्या से। कॉलम्स तथा रोज़ के द्वारा बने किसी खाने को सेल (cell) कहा जाता है। किसी सेल की पहचान उसके कॉलम के अक्षर और रो की संख्या द्वारा होती है, जैसे यदि किसी सेल का कॉलम ‘E’ है और रो ’5′ है तो वह ‘E5′ सेल कहलायेगा। किसी भी सेल में टैक्स्ट, संख्या या गणितीय सूत्र (mathematical formulas) की प्रविष्टि की जा सकती है।
    माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल – स्क्रीन अवयव (Microsoft Excel – Screen Elements)
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    नया वर्कशीट जोड़ना व वर्कशीट का नाम बदलना (Adding and Renaming Worksheets)
    स्टेटसबार के ठीक ऊपर स्थित किसी भी वर्कशीट को क्लिक कर के उसमें जाया जा सकता है। डीफॉल्ट तौर पर एक्सेल में तीन वर्कशीट पहले से ही बने होते हैं। नया वर्कशीट बनाने के लिये इन्सर्ट|वर्कशीट (Insert|Worksheet) का चयन करें। वर्कशीट का नाम बदलने के लिये उसके नाम वाले टैब पर दायाँ क्लिक (rigit click) करें और रीनेम (Rename) को चुन कर नया नाम टाइप कर के एन्टर (Enter) कुंजी दबा दें।
    टूलबार (Toolbar)
    एक्सेल वर्कबुक के ऊपरी हिस्से में मेनूबार के ठीक नीचे टूलबार स्थित होता है जिसकी सहायता से शीघ्रतापूर्वक एक्सेल कमाण्डस को लागू किया जा सकता है।
    एमएस एक्सेल सीखें! (MS Excel tutorials in Hindi)
    नया (New) – नया वर्कबुक बनाने के लिये मेनूबार में फाइल|न्यू (File|New) का चयन करें या कंट्रोल+N (CTRL+N) कुंजियों को दबायें या टूलबार में ‘नया’ (New) बटन को क्लिक करें।
    खोलना (Open) – पहले से ही बने हुये किसी वर्कबुक को खोलने के लिये मेनूबार में फाइल|ओपन (File|Open) का चयन करें या कंट्रोल+O (CTRL+)) कुंजियों को दबायें या टूलबार में ‘खोलना’ (Open) बटन को क्लिक करें।
    सेव्ह (Save) – किसी वर्कबुक को सुरक्षित करने के लिये मेनूबार में फाइल|सेव्ह (File|Save) का चयन करें या कंट्रोल+S (CTRL+S) कुंजियों को दबायें या टूलबार में ‘सेव्ह’ (Save) बटन को क्लिक करें।
    छापना (Prnt) – किसी वर्कबुक को छापने के लिये मेनूबार में फाइल|प्रिंट (File|Print) का चयन करें या कंट्रोल+P (CTRL+P) कुंजियों को दबायें या टूलबार में ‘सेव्ह’ (Save) बटन को क्लिक करें।
    छपाई के पहले देखना (Save) – किसी वर्कबुक को छपाई के पहले देखने के लिये मेनूबार में फाइल|प्रिंट प्रिव्हियु (File|Print Preview) का चयन करें या टूलबार में ‘छपाई के पहले देखना’ (Print Preview) बटन को क्लिक करें।
    स्पेलिंग चेक करना (Save) – किसी वर्कबुक में स्पेलिंग चेक करने के लिये टूलबार में ‘स्पलिंग चेक करना’ (Spell Check) बटन को क्लिक करें।
    काटना, कॉपी तथा पेस्ट करना (Cut, Copy, Paste) – इन क्रियाओं पर आगे चर्चा की जायेगी।
    अनडू, रीडू (Undo, Redo) – अनडू (Undo) अर्थात् किये गये परिवर्तन को हटा कर पुनः पहले वाला वर्कशीट पाने के लिये तथा रीडू (Redo) अर्थात् किये गये परिवर्तन को पुनः प्राप्त करने के लिये पीछे तथा आगे की ओर तीर के निशान वाली अनडू और रीडू (Undo and Redo) – बटन को क्लिक करें।
    हाइपरलिंक डालना (Insert Hyperlink) – हाइपरलिंक डालने के लिये किसी खाने (cell) में टैक्स्ट को टाइप करके हाइपरलिंक डालना (Insert Hyperlink) – बटन को क्लिक करें तथा जिस वेबसाइट का हाइपरलिंक देना हो उसका पता प्रविष्ट करें और OK को क्लिक कर दें।
    आटोसम, फंक्शन विजार्ड तथा छाटना(Autosum, Function Wizard, and Sorting) – इन क्रियाओं पर फंक्शन्स (Functions) अनुभाग (section) में चर्चा की गई है।
    ज़ूम (Zoom) – किसी वर्कबुक को ज़ूम करने अर्थात् बड़ा या छोटा करके देखने के लिये टूलबार में ‘ज़ूम’ (zoom) बटन को क्लिक करें।