Sunday, 9 June 2013

Computer paper


इनमें से कौन सा कमांड आपको किसी लम्बे डॉक्युमेंट के अंत में ले जाएगा?

  • कंट्रोल + पेज डाउन
  • सिफ्ट + एन्ड
  • कंट्रोल + एन्ड        P lgh
  • सिर्फ स्क्रोल बार के जरिए

इंटरनेट के सर्वर से कम्प्यूटर कोई सूचना ले रहा हो तो उसे क्या कहेंगे?

  • डाउनलोडिंग        P lgh
  • पुलिंग
  • पुशिंग
  • ट्रान्सफरिंग

हार्डडिस्क से डिलीट की गई फाइल्स कहाँ जाती है?

  • फ्लोपी डिस्क
  • रिसाइकिल बिन    P lgh
  • मदर बोर्ड
  • क्लिप बोर्ड

इनमें से किस कमांड के जरिए किसी डाक्यूमेन्ट का आकर बड़ा करके देखा जा सकता है?

  • ज़ूम इन    P lgh
  • जूम आउट
  • टैब इन
  • टैब आउट

किसी डाक्यूमेन्ट को यूजर द्वारा दिया गया नाम क्या कहलाता है?

  • डाटा
  • प्रोग्राम
  • फाइल नेम   P lgh
  • रिकार्ड

इनमें से कौन सी डिवाइस आउट पुट डिवाइस है?

  • की बोर्ड
  • स्पीकर     P lgh
  • जॉयस्टिक
  • माउस

सीपीयू के लिए गणित की सामान्य गणनाएँ कौन करता है?

  • एएलयू       P lgh
  • बीयूएस
  • डीआईएमएम
  • सीयू

किसी आइटम को क्लिप बोर्ड से लेकर पेस्ट करने के लिए कौन सा कमांड दिया जाता है?

  • कंट्रोल + वी      P lgh
  • कंट्रोल + सी
  • कंट्रोल + पी
  • कंट्रोल + टी

ईमेल संदेशों का मुख्य स्टोरेज एरिया क्या कहलाता है?

  • फोल्डर
  • डायरेक्टरी
  • मेलबॉक्स  P lgh
  • हार्डडिस्क

अगर आप विंडोज 98 से विंडोज एक्सपी करवा रहे हैं तो असल में आप क्या करवा रहे हैं?

  • अपग्रेड     P lgh
  • अपस्टार्ट
  • अपडेट
  • पैच

किसी शैक्षणिक संस्थान के डोमेन नेम के तौर पर सामान्यतः इनमें से किसे इस्तेमाल किया जाता हैं?

  • .org
  • .edu    P lgh
  • .inst
  • .com

इनमें से कौन हार्डवेयर का उदहारण नहीं है?

  • वर्ड     P lgh
  • प्रिंटर
  • मोनिटर
  • माउस

No comments:

Post a Comment