Thursday 14 November 2013

G.K Rajasthan - 12


यांसीन मर्चेट का सबंध किससे हैं?

  • हॉकी
  • फुटबाल
  • क्रिकेट
  • स्कुनर P

नाभिकीय संलयन पर आधारित है -

  • परमाणु बम
  • हाइड्रोजन बम  P
  • नापाक बम
  • लिथियम बम

देश का दूसरा आयुर्वेद विश्वविधालय राजस्थान में कहाँ है?

  • उदयपुर
  • जयपुर
  • बीकानेर P
  • जोधपुर

राजस्थान का खजुराहो कहलाता है -

  • नागदा
  • प्रीतमपुरा
  • किराडू P
  • जयपुर

कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है -

  • काले रंग की चूडियाँ
  • झालर
  • टापरा
  • अटज

ऊँट का आभूषन है -

  • थोड्यो
  • गोरबंद P
  • चोप
  • रखन

राजस्थान का गजेटियरकहा जाता है :

  • मूहणौत नैणसी री ख्यात को
  • एकलिंग महात्मय को
  • पदमावत को
  • मारवाड़ रा परगना री विगत को P

हिन्दुपत कहा जाता था :

  • महाराणा प्रताप को
  • महाराणा कुंभा को
  • महाराणा सांगा को P
  • महाराणा लाखा को

राजस्थान में तांबा जिला किसे कहा जाता है?

  • झुंझनु को  P
  • उदयपुर को
  • जयपुर को
  • अजमेर को

महाराणा प्रताप के साथी भामाशाह की जन्म स्थली रही :  

  • पाली P
  • जोधपुर
  • जालौर
  • कोटा

मानसून किस भाषा का शब्द है :

  • अरबी P
  • फारसी
  • तुर्की
  • उर्दू

रेलबजट 2012-13 में राजस्थान को कितनी ट्रेनें मिली थीं :

  • 15
  • 20 P
  • 17
  • 24

हाङीरानी का वास्तविक नाम हैं -

  • रानी उमादे
  • सहल कँवर  P
  • मीराबाई
  • कमलावती

मेवाड़ प्रजामंडल के संस्थापक हैं -

  • माणिक्यलाल वर्मा P
  • मोतीलाल तेजावत
  • हीरालाल शास्त्री
  • सोभाराम

गोगाजी की घोड़ी का क्या नाम है?

  • लीलण
  • नीली घोड़ी  P
  • किरड काबरा
  • लीलाधर

तेरापंथी किस धर्म से सबंन्धित है?

  • बौद्ध
  • जैन P
  • पारसी
  • ईसाई

राजस्थान का बनारस किसे कहा जाता है?

  • पुष्कर P
  • अलवर
  • हरिद्वार
  • जोधपुर

भीलों की गोत्र को कहते है -

  • टोटम
  • कु
  • टापरा
  • अटक  P

घोड़े की मजार किस किले को कहा जाता है?

  • अजमेर  P
  • जयपुर
  • भरतपुर
  • दोसा

पंडित जसराज किस घराने से सबंधित हैं?

  • मेवाड़ी
  • होङोती
  • मेवाती  P
  • ढुंढाङी

अजरंक प्रिंट कहाँ की प्रसिद्ध है?

  • बाङमेर  P
  • कोटा
  • अजमेर
  • अलवर

राजस्थान की आत्मा किस नृत्य को कहा जाता है?

  • चरी
  • घुमर P
  • लूर

No comments:

Post a Comment