Thursday, 14 November 2013

G.K Rajasthan - 14

कुम्भलगढ़ दुर्ग की दीवार की लम्बाई है -

  • 30 कि.मी.
  • 32 कि.मी.
  • 36 कि.मी. P
  • 40 कि.मी.
अच्छी किस्म की ऊन के लिए कौन सी भेड़ प्रसिद्ध है?

  • नाली
  • चोकला P
  • चनोथर
  • पूगल
1857 के विद्रोह में राजस्थान के कौन से ठिकाने का संघर्ष इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है -

  • सलूम्बर
  • कुशलगढ़
  • आउवा P
  • नीमराण
चेलावास का युद्ध कब लडा गया?

  • 1303
  • 1517
  • 1527
  • 1857P
किस पॉलिटिकल एजेन्ट की हत्या कर शव कोटा शहर में घुमाया गया -

  • बर्टन P
  • मेकमोसन
  • ईडन
  • शार्वश
बैराठ किस जिले में है?

  • जोधपुर
  • जयपुर P
  • अलवर
  • उदयपुर
ताम्रयुगीन संस्कृति की जननीकिस पुरास्थल को कहा जाता है -

  • गणेश्वर P
  • आहड़
  • बैराठ
  • कालीबंगा
कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है -

  • कालापत्थर
  • जुता हुआ खेत
  • काली चूडि़याँ P
  • उपर्युक्त सभी
जिनकृपाल कृत खतरगच्छ पद्यावली में किस शासक के शासनकाल में राजस्थान - गुजरात के राजनीतिक संबंधों पर विस्तृत वर्णन मिलता है?

  • राणा कुम्भा
  • मालदेव
  • अजयपाल
  • पृथ्वीराज चौहानP
हाल ही में भाग्यम आयल फील्ड में ओएनजीसी और केयर्न इंडिया ने तेल उत्पादन शुरू कर दिया है यह कहाँ है?

  • जोधपुर
  • जैसलमेर
  • बाड़मेर P
  • बीकानेर
आउवा के ठाकुर का झगड़ा अपने राजा से था, अंग्रेजी सरकार से नहीं यह मत निम्न में से किसका है?

  • मेजर बर्टन
  • प्रिचार्ड P
  • लाउड
  • मोंक मेसन
बिजौलिया आन्दोलन से जुड़ने वाला प्रमुख नाम था --------------

  • विजय सिंह पथिक P
  • भोपाल सिंह खरबा
  • सरदार पटेल
  • महात्मा गाँधी
फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्नेहा शेखावत ने 26 जनबरी, 2012 को दिल्ली में राजपथ पर 63 वें गणतन्त्र दिवस समारोह में वायुसेना की परेड का नेतृत्व कर पहली महिला पायलट बन कर नया इतिहास रचा वे किस जिले की हैं?

  • भरतपुर
  • अलवर
  • सीकर P
  • उदयपुर
वृहत्तर राजस्थान का 'महाराजा प्रमुख' किसे बनाया गया था?

  • जोधपुर के राजा को
  • जयपुर के राजा को
  • उदयपुर के राजा को P
  • करौली के राजा को
अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली राज्यों को मिला कर बनाया गया था ----------

  • एकीकृत राजस्थान
  • मत्स्य राजस्थान P
  • वृहत्तर राजस्थान
  • संयुक्त राजस्थान
कौन सी जाति जनपद युग में राजस्थान में विद्यमान नहीं थी?

  • हूण P
  • शिवि
  • यौद्येप
  • मालव
जयपुर जिले के शासक ने सर्वप्रथम विधवा पुनर्विवाह पर बल दिया, कौन थे?

  • जयसिंह प्रथम
  • ईश्वर सिंह
  • सवाई जयसिंह द्वतीय P
  • राजा मानसिंह
किस जिले में कल्याणी समूह को 15  करोड़ के निवेश से विशेष किस्म का स्टील संयंत्र लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है?

  • करौली P
  • बाँसवाड़ा
  • डूंगरपुर

No comments:

Post a Comment