Sunday 29 April 2018

Computer gyan

Computer gyan


1.  एड्रेस बार (Address bar) - यह आपके वेब ब्राउजर का वह हिस्‍सा होता है जहां आप कोई भी वेब एड्रेस टाइप करते हैं  
2.  एंटीवायरस (Antivirus) - एंटीवायरस (Antivirus) एक प्रकार के Software होते हैं जो आपके Computer को Computer Virus से Protect करते हैं
3.  एक्टिव सेल (Active cell) - इस शब्‍द का प्रयोग Microsoft Excel में किया जाता है, जो cell माउस या की-बोर्ड की सहायता से select किया जाता है और उस सेल के चारों ओर गहरा काला बाॅडर बन जाता है, इस सेल काे एक्टिव सेल (Active cell) कहते हैं 
4.  अबेकस (Abacus) - अबेकस (Abacus) अबेकस पहला ऐसा कंप्यूटर था, जो गणना कर सकता था। अबेकस का निर्माण लगभग 3000 वर्ष पूर्व चीन के वैज्ञानिकोँ ने किया था। एक आयताकार फ्रेम में लोहे की छड़ोँ में लकडी की गोलियाँ लगी रहती थी जिनको ऊपर नीचे करके गणना या केलकुलेशन की जाती थी। यानी यह बिना बिजली के चलने वाला पहला कंप्यूटर था वास्तव मेँ यह काम करने के लिए आपके हाथ्‍ाों पर ही निर्भर था।
5.  एक्‍सेस (Access) - जब आप अपने कंप्‍यूटर या ईमेल पर वैध तरीके से अपनी पहुॅच बनाते हैं या खोलते हैं जिसके लिये आप Username और password का प्रयोग करते हैं और तो साधारण्‍ा भ्‍ााष्‍ाा मेंं कहा जायेगा कि आप अपने खाते को एक्‍सेस (access) कर पा रहे हैं 
6.  अकाउंट (Account) - यह एक प्रकार की मेंबरशिप होती है जो अाप किसी भी नेटवर्क पर जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन बैंकिग, ईमेल सर्विस या अपने पर्सनल कंप्‍यूटर पर बनाते हैं, अकाउंट (Account) बनाने के लिये आपकी निजी जानकारी जैसे आपका नाम, पता आपका माेबाइल नंबर या आपका ईमेल आईडी भी शामिल हो सकता है
7.  एक्रोबेट रीडर (Acrobat Reader) - Adobe कंपनी ने एक फाइल फार्मेट डेवलप की है जिसका नाम .PDF है यानि Portable Document Format अब इस .PDF काे रीड करने के लिये या ओपन करने के लिये बनाया गया Adobe Acrobat Reader, इसमें किसी भी प्रकार की PDF फाइल का रीड किया जा सकता है और प्रिंट किया जा सकता है
8.  एडोब फाेटोशॉप (Adobe Photoshop) - फोटोशॉप दुनिया में Digital Imaging हेतु प्रयोग किया जाने वाला सबसे Popular Software है यह Adobe कम्‍पनी द्वारा बनाया गया है
9.  एडवेयर (Adware) - यह एक प्रकार का वायरस होता है जो आपके ब्राउजर में अपने आप इंस्‍टॉल हो जाता है, और आपको पूरे वेबपेज पर अनचाहे और जरूरत से ज्‍यादा विज्ञापन प्रदर्शित करता है
10.  एप्‍लीकेशन (Application) - सभी Computer और Android प्रोग्राम जो अलग-अगल काम करने के लिये बनायें जाते हैं Application कहलाते है। Microsoft Word, Microsoft Excel, Adobe Photoshop, Google Chrome आदि लोकप्रिय एप्लीकेशन हैं।
11.   एनॉनमस ईमेल (Anonymous Email) - अक्सर कभी कभी हमें कुछ जगह पर अपनी पहचान छिपा कर जानकारी देने की जरूरत होती है, एनॉनमस ईमेल (Anonymous-email) की सहायता से आप बिना अपनी ईमेल आईडी के किसी भी व्‍यक्ति को ईमेल कर सकते है, यानि Anonymous-email उस Email को कहते हैं जिसका कोई नाम पता नहीं होता है या फिर अगर होता भी है तो बिल्कुल Fake होता है।
1.  बायोस (BIOS) - BIOS कंप्‍यूटर के ऑन होने पर रैम, प्रोसेसर, की-बोर्ड, माउस, हार्ड ड्राइव की पहचान कर उन्‍हें कन्फिगर (Configure) करता है। बायोस (BIOS) की Full Form है बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्‍टम (Basic Input Output System)
2.  ब्राउज़र (Browser) - वेब ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो आपको इंटरनेट पर उपलब्‍ध सामग्री जैसे ब्‍लॉग बेवसाइट पर उपलब्ध लेख, इमेज, वीडियो और ऑडियो और गेम्‍स आदि को देखने और प्रयोग करने में अापकी सहायता करता है। 
3.  बायनरी सिस्‍टम (Binary System) - कंप्यूटर बाइनरी गणना पर ही चलता है क्यों की इलेक्ट्रॉनिक्स में किसी भी सिग्नल की चालू या  बंद दो ही अवस्था हो सकती है बाइनरी नंबर सिस्टम (द्विआधारी संख्या प्रणाली) में कोई भी संख्या सिर्फ 2 अंको के माध्यम से ही लिखी जाती है, वे दो अंक है 0 और 1
4.  बाइट (Byte) -  बिट कंप्यूटर की मैमाेरी सबसे छोटी इकाई होती है और 8 बिट को मिलाकर 1 बाइट बनता है, बाइट कंप्यूटर की स्मृति में एक अक्षर द्वारा ली जाने वाली जगह को कहते हैं 
5.  बारकोड (Barcode) - बारकोड (Barcode) पतली व गहरी मोटी काली रेखाओं के संयोजन से प्रत्येक वस्तु पर मुद्रित किया जाता है जिसे दुकानों या सुपर मार्किट में कंप्यूटर की मदद से पढ़ा जाता है, उस वस्तु के बारे में सब तरह की जानकारी (वस्तु का नाम, वस्तु की मात्रा, उसका मूल्य इत्यादि) दे देता है। इसेे पढने के लिये बारकाेेेड रीडर की आवश्‍यकता होती है 
6.  बूट (Boot) -  कंप्‍यूटर स्‍टार्ट करने पर सीपीयू (CPU) और बायोस (BIOS) मिलकर कंप्‍यूटर को स्‍कैन करते हैं, बायोस (BIOS) बूटिंग डिवाइस को सर्च करता हैै और विडाेंज काे शुरू करता है इस प्रि‍क्रिया काे बूट करना कहते हैं 
7.  बैकस्पेस (Back Space) - कम्‍प्‍यूटर की-बोर्ड मेें बैकस्पेस बटन द्वारा कर्सर के बार्इ और लिखे अक्षर को मिटा सकते है। ऐसा करने पर कर्सर अन्त में टाइप किए गए अक्षर को मिटाने हुए बार्इ ओर लौटता है।
8.  बैकअप (Backup) - कंप्‍यूटर की भाषा में आपके डाटा का एक और डुप्‍लीकेट प्रति बनाना बैकअप लेना कहलाता है ताकि  डेटा का नुकसान होने के बाद उन्‍हें दोबारा प्राप्‍त किया जा सके 
9.        बिटमैप (Bitmap) - कंप्‍यूटर में डाटा को 0 और 1 के रूप में रखा जाता है, इसे बिट कहते है और जब इन सूचनाओं का एक मैप तैयार किया जाता है तो इसे बिटमैप (Bitmap) कहते हैं 
10.                    ब्लॉग (Blog) - ब्लॉग वेब-लॉग शब्द का संक्षिप्त रूप है, यह एक प्रकार की ऑनलाइन पर्सनल डायरी होती है, जहाँ आप कुछ भी लिख सकते हैं, इस शब्‍द का प्रयोग प्रथम बार 1997 में अमेरिका किया गया था  हिन्दी भाषा में ब्लॉग को "चिठ्ठा"कहा जाता है।
11.  ब्लॉगर (Bloger) - ब्लॉग (Blog) लिखने वाले व्‍यक्ति को ब्लॉगर (Bloger) या चिट्ठाकार कहा जाता है 
12.                    ब्लॉगिंग (Blogging) - ब्लॉग (Blog) पर ब्लॉगर (Bloger) द्वारा लगातार  लेख, ऑडियाे या वीडियो आदि पोस्ट करना ब्लॉगिंग (Blogging) कहलाता है 
13.  ब्लूटूथ (Bluetooth) - ब्लूटूथ एक वायरलेस तकनीक है दो या और अधिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एक दूसरे से वॉइस (voice) और डेटा (data) के आदान प्रदान के लिए ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी (Bluetooth technology) का उपयोग किया जाता है
14.      बुकमार्क (Bookmarks) - बुकमार्क (Bookmarks) वेबसाइट के वह लिंक्स होते हैं जो आपके वेबब्राउजर में सेव कर लिये जाते हैं और कभी बुकमार्क (Bookmarks) पर क्लिक कर आप अपने पंसदीदा वेबपेज पर सीधे जा सकते हैं 
1.  क्रोम (Chrome) - इसे गूगल क्राेम के नाम से जाना जाता है, Google Chrome आधुनिक वेब के लिए बनाया गया एक तेज़, सुरक्षित और नि:शुल्क वेब ब्राउज़र है, इसे गूगल ने September 2, 2008 को लांच किया था 
2.  कैप्स लॉक (Caps Lock) - मोबाइल हो या कंप्‍यूटर का की-बोर्ड,  कैप्स लॉक (Caps Lock) फंंग्‍शन सभी Keyboard में दिया गया होता है, इसे active करने पर Keyboard से Type किये जाने वाले सभी शब्‍द capitalizes होते हैं यानि अंग्रेजी के बडे अक्षरों में टाइप होते हैं
3.  सीमोस (CMOS) - मदरबोर्ड में (CMOS) यानि Complementary metal oxide semiconductor नाम की चिप में BIOS की सेटिंग्‍स स्‍टोर रहती हैं
4.  कंप्‍यूटर (Computer) - कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था 
5.  कुकी (Cookie) - Browser द्वारा चुपके से आपके द्वारा की गयी Surfing की जानकारी को छोटी-छोटी Text फाइलों के रूप में Store कर लिया जाता है। इन्‍हीं Text फाइलों को कुकी कहते है।
6.  साइबर क्राइम (Cyber Crime) - इसे साधारण भाषा में या हैकिंग करते हैं, इससे साइबर अपराधी आपके कंप्‍यूटर नेटवर्क में प्रवेश कर आपकी निजी जानकारी चुरा लेते हैं और इसका दुरूपयोग करते हैं
7.  कैश मेमोरी (Cache Memory) - कैश मेमोरी (Cache Memory) चाहे फोन की हो या कंप्‍यूटर की हो कोई भी काम अत्‍यधिक तेजी से करती है, असल में कैश मेमोरी (Cache Memory) आकार में बहुत छोटी लेकिन कंप्‍यूटर की मुख्‍य मेमोरी से बहुत ज्‍यादा तेज होती है, इसे सीपीयू की मैमोरी भी कहा जाता है
1.  डाटा (Data) - डाटा तथ्‍यों और सूचनाओं का संग्रह होता है यह दो प्रकार का होता है चिन्हात्मक डाटा (alpha-numeric Data) और संख्यात्मक डाटा (Numeric Data) 
2.  डाटा  प्रोसेसिंग (Data Processing) - कंप्‍यूटर द्वारा स्‍टोर डाटा से सूचना प्राप्‍त करने के लिये बहुत सी क्रियाएं की जाती हैं जैसे  जोड़ना, घटाना ,गिनना ,भाग देना इन सभी क्रियाओंं काे डाटा  प्रोसेसिंग (Data Processing) कहते हैं 
3.  डिफाल्‍ट (Default) - कंप्‍यूटर की भाषा में डिफाल्‍ट (Default) का मतलब है कि किसी भी Software को उस सेटिंग पर ले जाना जिस पर प्रोग्रामर ने उसे बनाया था, यह एक प्रकार की preset value होती है 
4.  डिलीट (Delete) -  Computer से किसी भी Text, File, Folder या Software को हटाने, मिटाने या Computer से निकालने को डिलीट (Delete) कहते हैं 
5.  डीएनएस (DNS) - डीएनएस (DNS) का अर्थ है डोमेन नाम प्रणाली (Domain Name System) शार्ट में DNS, यह आपकी साइट का मुख्‍य पता या Web Address होता है, जैसे Google का Domain Name है, www.google.com इसमें ".com " Domain है। 
6.  डाउनलोड (Download) - Internet या और किसी माध्‍यम से Computer में Data प्राप्‍त किया जाता है तो यह प्रकिया डाउनलोड (Download) कहलाती है 
7.  डेस्कटॉप (Desktop) - कम्प्यूटर Start होने के बाद जो पहली screen  दिखाई देती है। जिसमें फाईल फोल्डर या प्रोग्राम के अायकन होते हैं, Start Menu होता है और वालपेपर होता है वह आपके कंप्‍यूटर का डेस्‍कटॉप कहलाता है 
1.  ई कॉमर्स (E-commerce) - इंटरनेट के जरिये व्यापार का करना ही ई-कॉमर्स कहलाता है चाहे वह सामान खरीदना या बेचना। 
2.  ईमेल (Email) - इंटरनेट के माध्‍यम से चिठ्ठी या मैसेज भेजना ईमेल (Email) कहलाता है Email को Electronic Mail भी कहते हैं 
3.  एक्‍सल (Excel)Microsoft Excel एक बहुत ही उपयोगी Office Software है, यह MS Office के पैकेज में साथ्‍ा आता है इसमें आप एक Spread Sheet तैयार कर सकते हैं और उनकाे open, create, edit, formatting, calculate, share एवं print आदि करने का कार्य कर सकते हैंं 
4.  ईथरनेट (Ethernet) - ईथरनेट (Ethernet) लोकल एरिया नेटवर्क तैयार करने का एक प्रोटोकॉल होता है। ईथरनेट (Ethernet) का प्रयाेेग एक से अधिक कंप्यूटरों के लिए इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है
1.  फेसबुक (Facebook) - फेसबुक (Facebook) वर्तमान में दुनिया का सबसे बडी Social Networking Website है, इसे मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने बनाया थ्‍ाा जब वह काॅॅलेज में पढा करते थ्‍ाे 
2.  फाइल एक्सटेंशन (File extension) - कंप्यूटर फाइल की पहचान के लिये उसके पीछे कुछ श्‍ाब्‍द यानि फाइल एक्सटेंशन जोड देता हैं, जिससे बडी अासानी से पता चल जाता है कि यह फाइल किस प्रकार की फाइल है। इसे फाइल एक्सटेंशन (File extension) कहते हैं 
3.  फ़ायरवॉल (Firewall) - फ़ायरवॉल (Firewall) कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क का एक हिस्सा है जिसका प्रयोग अनाधिकृत उपयोग को रोकने के लिये किया जाता है 
4.  एफटीपी (FTP) - फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) एक इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol) होता है, जिसमें TCP/IP connections के माध्‍यम से दो कंप्‍यूटरों के बीच फाइलों का आदान-प्रदान करते हैं
1.  गूगल (Google) - गूगल वर्तमान में विश्‍व का सबसे बडा सर्च इंजन हैं, इंटरनेट पर कुछ भी खोजने के लिये गूगल का ही इस्‍तेमाल किया जाता है 
2.  गूगल ड्राइव (Google Drive) - गूगल ड्राइव (Google Drive) गूगल की क्‍लाउड स्‍टोरज सर्विस है
3.  गीगाबाइट (Gigabyte) - गीगाबाइट (Gigabyte) को आप GB के नाम से भी जानते हैं यह कंप्‍यूटर की मैमोरी माञक हैं 01 गीगाबाइट में 1024 MB यानि 1024 मेगाबाइट होते हैं हार्डडिस्‍क अाैर पेनड्राइव गीगाबाइट के हिसाब से ही खरीदी जाती हैं - A gigabyte is 109 or 1,000,000,000 bytes.= 1024 megabyte
4.  जीपीएस (GPS) - जीपीएस (GPS) का पूरा अर्थ है ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्‍टम यह सैटेलाइट आधारित नेविगेशन सिस्टम है जो रीयल टाइम लोकेशन बताता है 

1.  एचटीटीपी (HTTP) - एचटीटीपी (HTTP) का पूरा अर्थ है हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HyperText Transfer Protocol) एक एप्लीकेशन प्रोटोकॉल है जिसका प्रयोग इंटरनेट पर डाटा ट्रांसफर करते समय किया जाता है
2.  एचटीएमल (HTML) -एचटीएमल (HTML) का पूूरा अर्थ है हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लेंगुएज (Hypertext Markup Language) इसका प्रयाेग Web Pages Design करने के लिये किया जाता है 
3.  हैकर (Hacker) - हैकर (Hacker) वह व्‍यक्ति होते हैं तो प्रोग्रामर द्वारा बनाये गये प्रोग्राम में अनाधिकृत रूप से प्रवेश प्राप्‍त कर लेते हैं और सिस्‍टम को अपने नियंंञण में ले लेते हैं 
4.  हार्ड कॉपी (Hard Copy) - अगर आप किसी डॉक्यूमेंट की कॉपी प्रिंटर द्वारा प्रिंट कर रहे हैं तो असल में आप उसकी हार्ड कॉपी या कागज़ी प्रति तैयार कर हैं। 
5.  हार्ड डिस्‍क (Hard Disk) - हार्ड डिस्‍क (Hard Disk) में कम्प्यूटर के सभी प्रोग्राम और डाटा सुरक्षित रहते है। हार्ड डिस्क की मेमोरी स्थायी होती है, इसीलिए कम्प्यूटर को बंद करने पर भी इसमें सुरक्षित प्रोग्राम और डाटा समाप्‍त नहीं होता है।
6.  हार्डवेयर (Hardware) - हार्डवेयर Computer का Machinery भाग होता है जैसे LCD, की-बोर्ड, माउस, सी0पी0यू0, यू0पी0एस0 आदि जिनको छूकर देखा जा सकता है। इन Machinery Part के मिलकर computer का बाहरी भाग तैयार होता है 
7.  होम पेज (Home Page) - किसी भी Web site के पहले पेज को ही होम पेज (Home Page) कहतेे हैं जब आप किसी Web site को ओपन करने हैं तो आपको सबसे पहले होम पेज (Home Page) ही दिखाई देेेेता है 
8.  हब (Hub) - हब (Hub) एक एेसी hardware device होती है जो कई सारे कंप्‍यूटर को Network से जोडने का काम करती है 
9.  हाइपरलिंक (Hyperlink) - हाइपरलिंक (Hyperlink) एक ऐसा लिंक होता है जिसे किसी शब्‍द, इमेज या वीडीयो से जोड दिया जाता है और जब आप इस पर क्लिक करते हैं जो अाप किसी दूसरे पेज पर चले जाते हैं
1.  आइकॉन (Icon) -आइकॉन किसी प्रोग्राम अथवा कंप्यूटर के किसी फोल्डर का छोटा चित्र होता है, जिससे उस फोल्‍डर या प्रोग्राम की पहचान की जा सकती है और क्लिक करके प्रोग्राम या फोल्‍डर को खोला जा सकता है
2.  इनबॉक्‍स (Inbox) - इनबॉक्‍स (Inbox) शब्‍द ईमेल से जुडा हुआ है, जिस स्‍थान या फोल्‍डर में आपको आने वाले ईमेल आपको प्राप्‍त होते हैं वह इनबॉक्‍स (Inbox) कहलाता है 
3.  इंडेक्‍स (Index) - इंडेक्‍स (Index) का अर्थ है Computer में Data की List तैयार करना, जिसमें आपकी सभी फाइलें और डाटाबेस एन्‍ट्रीयॉ भी हो सकती हैं 
4.  इनपुट (Input) - Computer में कोई डाटा या निर्देशों को Enter करते हैं तो यह इनपुट (Input) कहलाता है 
5.  इनपुट डिवाइस (Input Device) - Input Device वे Hardware Device होते है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को Computer में Input करा सकते हैं जैसे की-बोर्ड 
6.  इंस्टॉल (Install) - किसी प्रोग्राम को Computer में स्‍थापित करना इंस्टॉल (Install) कहलाता है
7.  इंटरनेट (Internet) इंटरनेट (Internet) को हिंदी में अंतरजाल भी कहते हैं, यह एक ऐसा नेटवर्क है जिससे दुनिया भर के कंप्‍यूटर एक दूसरे से जुडे हुए हैं, इसमें Internet Protocol के जरिये सूचना का आदान प्रदान करते हैं
8.  आईपी (IP) - आईपी (IP) का पूरा अर्थ है इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol) जब कम्‍प्‍यूटर को इंटरनेट से जोडते हैं तो आपके डिवाइस को इंटरनेट पर पहचाने के लिये एक खास कोड दिया जाता है, जिससे आपकी लोकेशन और नेटवर्क का पता चलता है। इस कोड को आईपी एड्रेस (IP address) या इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (Internet Protocol Address) कहते हैं। 
1.  जेपीईजी (JPEG) - जेपीईजी (JPEG) कंप्‍यूटर में ईमेज केे लिये आमतौर पर प्रयोग किया जाने वाला फ़ाइल फॉर्मेट है
2.  जॉयस्टिक (Joystick) - जॉयस्टिक (Joystick) एक इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग कंप्‍यूटर पर गेम्‍स खेलने के किया जाता है
3.  जैमर (Jammer) - जैमर (Jammer) एक ऐसा यंत्र है, जो मोबाइल फोन को बेस स्टेशन से सिग्नल लेने से रोकता है, इसे Phone Jammer भी कहते हैं 
4.  जंक फाइल (Junk File) - कंंम्‍यूटर में पडी बेकार और अनुपयोगी फाइलों का जंक फाइल (Junk File)  कहते हैं 
1.  कीबोर्ड (Keyboard) - कीबोर्ड (Keyboard) एक इनपुट डिवाइस है जिससे कंप्‍यूटर में टाइपिंग का काम लिया जाता है और कंमाड एंटर की जाती हैं 
2.  कीबोर्ड शार्टकट्स (Keyboard shortcuts) - माउस के बजाय किसी प्रोग्राम काे ओपन करने के लिये या किसी कंमाड का एप्‍लाई करने के लिये कीबोर्ड के कुछ बटनों काे एक साथ दबाकर एक कॉम्बिनेशन बनाया जाता है - जैसे माउस से कॉपी करने के बजाये आप Ctrl+c से कॉपी कर सकते हैं इसे ही कीबोर्ड शार्टकट्स (Keyboard shortcuts) कहते हैं 
3.  कीलॉगर (Keylogger) - कीलॉगर (Keylogger) एक Spy Tool है, इसका प्रयोग कीबोर्ड को Record करने में किया जाता है यानि आप Keyboard से कुछ Type करते है तो वह भी Record हो जाता है
4.  कीस्‍ट्रोक (keystroke) कीबार्ड पर टाइपिंग करते समय आप जितनी बार कीबोर्ड के बटन को प्रेस करते हैं वह कीस्‍ट्रोक (keystroke) कहलाता है इसमें स्‍पेस के बटन काे भी गिना जाता है यानि अगर आपने टाइप किया my big guide तो इसमें कुल 12 कीस्‍ट्रोक (keystroke) हुए
5.  कीवर्ड (Keywords) - कीवर्ड (Keywords) उन शब्‍दों को कहते है जिनको आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करने के लिये आप गूगल या बिंंग जैसे सर्च इंजन में टाइप करते हैं और सर्च इंजन द्वारा आपके द्वारा टाइप किये गये कीवर्ड को ब्‍लॉग और वेबसाइट में खोजा जाता है और आपके कीवर्ड (Keywords) से मिलते जुलते परिणाम आपको दिखा दिये जाते हैं
लैन (LAN) - लैन (LAN) का पूूरा अर्थ है लोकल एरिया नेटवर्क (local area network) यह नेटवर्क एक प्रकार है, लोकल एरिया नेटवर्क (local area network) के माध्‍यम से ऑफिस, घर या स्‍कूल के कंप्‍यूटर केबल या वाईफाई के द्वारा अापस में जुडे रहते हैं और बिना इंटरनेट के फाइल ट्रांसफर और प्रिंटर शेयर आदि कर सकते हैं
लैपटॉप (Laptop) - लैपटॉप (Laptop) एक प्रकार का portable computer होता है, इसे कहीं भी अासानी से लाया व ले जाया जा सकता है 
लेजर प्रिंटर (Laser Printer) कलर प्रिंटर के मुकाबले प्रोफेशलन रूप से लेजर प्रिंटर (Laser Printer) का प्रयोग किया जाता है, इसमें लेजर तकनीक की सहायता से पेपर पर प्रिंट किया जाता है, इसकी क्षमता 18 पेज प्रति मिनट से लेकर, सबसे तेज़ गति वाले मॉडल प्रति मिनट 200 से अधिक पेज प्रिंट कर सकते हैं 
लॉग इन (login) अगर आपका पहले से एक इंटरनेट पर खाता है,  अपना ईमेल पता या फ़ोन नंबर और पासवर्ड डालकर अपने खाते में प्रवेश करते हैं इस प्रकिया को लॉग इन (login) कहते हैं। 
लॉग आउट (Log out) - लॉग इन (login) किये गये खाते से बाहर निकलने की प्रक्रिया लॉग आउट (Log out) कहलाती है
मदरबोर्ड (Motherboard) - यह कंप्‍यूटर का वह भाग होता है जो आपके इनपुट और आउटपुट डिवाइस मैमोरी और प्राेेसेसर को जोडेे रखता है, यह एक प्रकार का प्रिंटेड सर्किट बोर्ड होता है
मेगा पिक्‍सल (mega pixels) - पिक्‍सल किसी भी स्‍क्रीन या फोटो की सबसे छोटी इकाई होता है, कोई भी फोटो या स्‍क्रीन इन्‍हीं पिक्‍सल से मिलकर बनी होती है 10 लाख पिक्‍सल से मिलकर 1 मेगा पिक्‍सल बनता है, यानि 1 मेगा पिक्‍सल में 10 लाख पिक्‍सल होते हैं
मेल मर्ज (Mail Merge) - मेल मर्ज (Mail Merge) की मदद से आप एक साथ कई ईमेल, और लेबल, विभिन्न जानकारियों के साथ अनेक लोगों को भेज सकते हैं। जिससे आप बडी ही आसानी से एक ही वर्ड टैम्‍पलेट को तैयार कर कई लोगों के लिये लैटर बना सकते हैं 
जैसे विण्‍डोज 7 की सिस्टम आवश्यकताएँ है-
1 gigahertz (GHz) or faster 32-bit (x86) or 64-bit (x64) processor.
1 gigabyte (GB) RAM (32-bit) or 2 GB RAM (64-bit)
16 GB available hard disk space (32-bit) or 20 GB (64-bit)
DirectX 9 graphics device with WDDM 1.0 or higher driver
माउस (Mouse) - माउस' एक हार्डवेयर है और कंप्‍यूटर में इस्‍तेमाल होने वाला इनपुट डिवाइस है, इसे पॉइंटर डिवाइस (pointing device) माउस की सहायता से आप कंप्‍यूटर में दिखाई देने वाले तीर के आयकन जिसे कर्सर करते हैं को मूव कर सकते हैं 
मैक्रो (Macro) - मैक्रो (Macro) एक प्रकार का रिकॉर्डिंग टूल है यह आपके द्वारा किये गये कार्य को रिकार्ड कर लेता और रन कराने पर उसी क्रम में उन्‍हें दोहरा देता है
माइक्रोफोन (Microphone) -  माइक्रोफोन को Mic या Mike भी बोला जाता है जो माइक्रोफोन एक ऐसा डिवाइस है जो आपकी आवाज़ को डिजिटल डाटा में बदलता है. ये कंप्यूटर में एक इनपुट डिवाइस की तरह इस्तेमाल होता है
मॉडेम (Modem) - पारंपरिक तरीके से इंटरनेट की सुविधा को प्राप्त करने के लिए मॉडेम की आवश्यकता होती है। यह Telephone Line से आने वाले Analog Signal को Modulate करके Digital Signal में बदलता है और Computer से आने वाले Signal को Demodulate करके Analog Signal में बदलकर उसे वापस भेज पाए और इसी प्रणाली को आसान शब्दों में Modulation और Demodulation कहते है।
·     नेटवर्क (Network) - कंप्यूटर, सर्वर, मेनफ्रेम, नेटवर्क डिवाइस या अन्‍‍‍य ऐसी डिवाइस जो एक दूसरे से डाटा शेयर करती है उनका आपस का कनेक्‍शन चाहे वह वायरलैस हो या केबल द्वारा नेटवर्क Network) कहलाता है, हम पूरी दुनिया के कंप्‍यूटर और स्‍मार्टफोन इंटरनेट के माध्‍यम से एक दूसरे से जुडेे हैं, इंटरनेट नेटवर्क (Network) का सबसे अच्‍छा उदाहरण है
·     नार्थ ब्रिज (Northbridge) - मदरबोर्ड का एक भाग होता है असल मेंं मदरबोर्ड दो में नार्थ ब्रिज (Northbridge) और साउथ ब्रिज (South Bridge) नाम के दो सर्किट होते हैं इसमें से नार्थ ब्रिज (Northbridge) का काम CPU और सीपीयू के कॅल्क्युलेटेड डेटा और इनफार्मेशन डेटा को साउथ ब्रिज तक पहुचाना होता है
·     आउटपुट डिवाइस  नम लॉक (Num lock) - नम लॉक (Num lock) कंप्‍यूटर की-बोर्ड पर दी गयी एक टॉगल की(Toggle keys) होती है अगर नम लॉक (Num lock) ऑन है तो आपके कीबोर्ड का न्यूमेरिक कीपैड काम करेगा अगर नम लॉक (Num lock) ऑफ है तो यह डिसेबल हो जायेगा और कर्सर कंट्रोल कीज(Cursor control keys) की तरह काम करेगा 
·     ओएमआर (OMR) - ओएमआर की फुल फॉर्म ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical mark reader) कहते हैं, जिन बहुविकल्पीय उत्तर वाले प्रश्नों के उत्तर देने में ऑप्टिकल आंसर शीट का प्रयोग किया जाता है, उन ओएमआर शीट को चैक करने में लिये ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical mark reader) द्वारा ऑटोमेटिक प्रोसेसिंग की जाती है और ऑप्टिकल मार्क रिकॉगनेशन के आधार पर उत्तरों की जांच की जाती है इससे बहुत कम समय ही ढेर सारी ऑप्टिकल आंसर शीट बिना किसी गलती के चैक की जा सकती है 
·     ओसीआर (OCR) - OCR यानी "ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर" जो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन तकनीक पर काम करता है जिससे हाथ से लिखे या टाइप कर प्रिंट किये या किसी न्‍यूजपेपर या बुक के किसी भी पेज को स्‍कैन कर टैक्‍स्‍ट में कन्‍वर्ट किया जा सकता है जिससे उसे दोबारा ए‍ेडिट किया जा सके
·     पावर सप्लाई (Power supply) - पावर सप्लाई (Power Supply) को SMPS यानि स्विच मोड पॉवर सप्लाई (Switch-mode power supply) के नाम से जाना जाता है, सीपीयूू में मदरबोर्ड, हार्डडिस्‍क, प्रोसेसर को काम करने के लिए बिजली की जरुरत को पूरा करती है
·     रैम (RAM) - रैम (RAM) की फुलफार्म रैन्‍डम एक्सिस मैमरी (Random-access memory) होती है, रैम कम्‍प्‍यूटर को वर्किग स्‍पेस प्रदान करती यह एक प्रकार की अस्‍थाई मैमोरी होती है, इसमें कोई भी डाटा स्‍टोर नहीं होता है। जब हम कोई एप्‍लीकेशन कम्‍प्‍यूटर में चलाते हैं, तो वह चलते समय रैम का प्रयोग करती है। 
·     रिबूट (Reboot) - रिबूट (Reboot) का मतलब है कि पहले से ऑन सिस्‍टम चाहे वह मोबाइल हो या कंप्‍यूटर उसे रीस्‍टार्ट करना,  रिबूट (Reboot) एक सामान्‍य प्रक्रिया है जिसे लोग अक्‍सर इस्‍तेमाल करते हैं 
·     रोम (ROM) - रोम (ROM) का पूरा नाम है रीड ऑनली मैमारी (Read-only memory) यह भी कंप्‍यूटर और मोबाइल का महत्‍वपूूर्ण भाग होता है, रैम (RAM) के उलट रोम (ROM) में डाटा स्‍थाई रूप से सुरक्षित किया जा सकता हैरोम मैमोरी में उपलब्ध डाटा काे सिर्फ पढ़ सकते हैं उसमें बदलाव नहीं कर सकते। 
·     रिमोट डेस्कटॉप (Remote Desktop) - रिमोट डेस्कटॉप (Remote Desktop) एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें इंटरनेट द्वारा सॉफ्टवेयर की मदद से दो कंप्‍यूटरों को अापस में कनेक्‍ट किया जा सकता है और स्क्रीन शेयर करायी जा सकती है अौर पूरे के पूरे कंप्‍यूटर को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिये जो प्रक्रिया अपनायी जाती है वह रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन (Remote Desktop Connection) कहलाती है।
·     स्टार टोपोलॉजी ( Star Topology ) - स्टार टोपोलॉजी ( Star Topology )  Local Area Network ( LAN ) का एक प्रकार है , नेटवर्क ( Network ) किस तरह का है यानि इसकी आकृति, ले-आउट या संरचना किस प्रकार की है इसे टोपोलॉजी (Topology) कहते हैं स्टार नेटवर्क टोपोलॉजी ( Star Network Topology ) मेंं एक हब से ही सारे कंप्‍यूूटरों को जोडा जाता है, इस नेटवर्क में एक होस्ट कम्प्यूटर होता है, जिससेे बाकी सभी कंप्‍यूटरों कंट्रोल किया जा सकता है 
·     सेल्फ़ी ( Selfie ) -  सेल्फी का अर्थ है एक ऐसी तस्‍वीर जो अपने कैमरे, स्‍मार्टफोन या वेबकैम से खुद ही खीची हो, यानी खुद ही अपनी तस्वीरें खींच कर सोशल मीडिया पर अपलोड और शेयर करने का चलन 'सेल्फी' नाम से जाना जाने लगा है 
·     सॉफ्टवेयर बग ( Software bug ) - जब डेवलपर कोई कंप्यूटर प्रोग्राम बनाता है तो बनाते समय उसमें खामियॉ रह जाती हैं, जिसे आप त्रुटि, दोष, गलती, विफलता या खोट (फॉल्ट) कह सकते हो, लेकिन इसे तकनीकी भाषा में सॉफ्टवेयर बग (Software Bug) कहते हैं। 
·     सुपर कंप्यूटर ( Supercomputer ) - सुपर कंप्यूटर ( Supercomputer ) उन Computers को कहा जाता है जो वर्तमान समय में गणना-शक्ति तथा कुछ अन्य मामलों में सबसे आगे होते हैं। इसमें कई माइक्रोप्रोसेसर एक साथ काम करते हुए किसी भी जटिलतम समस्या का तुरंत हल निकाल लेते हैं। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस सुपर कंप्यूटर बहुत बड़े-बड़े गणना और अति सूक्ष्म गणनाएं तीव्रता से कर सकता है।
·     सॉफ्ट कॉपी ( Soft Copy ) - आपने कंप्‍यूटर में कोई फाइल तैयार की, मान लीजिये एमएस वर्ड में कोई लैटर टाइप किया, अब आपको किसी व्‍यक्ति को वह एमएस वर्ड वाली फाइल की कॉपी देनी है तो अापने मेल के जरिये या पेनड्राइव उस फाइल की कॉपी करके दे दिया। इस प्रकार आपने बिना प्रिंट किये उस फाइल की कॉपी काे किसी व्‍यक्ति को दी, इसे फाइल की सॉफ्ट कॉपी कहेगें। इसका एक उदाहरण ईमेल के द्वारा फोटो या डॉक्यूमेंट भेजना भ्‍ाी है। इसे इलैक्ट्रिक प्रति तैयार करना भी कहते हैं। बहुत से व्‍यक्ति अपने जरूरी डॉक्यूमेंट की एक डिजिटल कॉपी स्कैन करके अपने कंप्‍यूटर या क्‍लाउड पर भी सुरक्षित रखते हैं।
·     टोपोलॉजी (Topology) - नेटवर्क (Network) कंप्यूटर, सर्वरमेनफ्रेम, नेटवर्क डिवाइस या अन्‍‍‍य ऐसी डिवाइस जो एक दूसरे से डाटा शेयर करती है उनका आपस का कनेक्‍शन चाहे वह वायरलैस हो या केबल द्वारा नेटवर्क (Network) कहलाता है और यह नेटवर्क (Network) किस तरह का है यानि इसकी आकृति, ले-आउट या संरचना किस प्रकार की है इसे टोपोलॉजी (Topology) कहते हैं  





No comments:

Post a Comment