Sunday 29 April 2018

Computer gyan

Computer gyan
. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी 
ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर 
.
असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना

. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग 
. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट 
. A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic Logical Unit 
. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी. पी.यू.  
. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? – दो प्रकार के 
. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है – माउस को 

. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी      करने की प्रक्रिया को कहते हैं – इनस्टॉलेशन . किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है? – रैम 
. CD-RW का पूरा नाम है – Compact Disc Rewritable 
. प्रथम गणना यंत्र है – अबैकस 
. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? – वार्म बूटिंग 
. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? – टैक्स्ट एडीटर की 
. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज . एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xlsx 
. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के  लिए 

. ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर 
. कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है  चार्ल्स बेबेज 
.
सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई – 1946 में 

.कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी. पी.यू. 
. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? – सिलिकॉन
.
चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
.
कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है  बिट
.
स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट 
.
एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? – GUI 
.
वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? – गेटवे 

. एक बाइट का कलेक्शन है – आठ बिट्स 
. जावा उदाहरण है – उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज) 
. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है – बार कोड  रीडर 
. सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम 
.
दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P 
.
बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है – आठ बिट्स के योग से 

. RAM का पूरा नाम है – रैंडम एक्सेस मेमोरी 
. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है –  वायरलेस 
. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर 
. GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस 
. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? –   हाइपरलिंक 
. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार 
. वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल और त्वरित तरीका है – फाइंड कमांड का उपयोग करना
.
इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं –  डाउनलोडिंग 

. जंक ई-मेल का अन्य नाम है? – स्पैम
.
ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है? – इंटरनेट पर बिजनेस करना
.
वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? – एडिटिंग 

. मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है? – फोनलाइन
.
कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है? –किलोबाइट 

. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU,कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर 
. स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? – पावरप्वाइंट
स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? –  Cell 

यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं
हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? – रीसाइकिल बिन 
माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
की बोर्ड में फक्शन-कीकी संख्या कितनी होती है? – 12 
कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौ ड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं – बार कोड 

स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट – टेरा बाइट
आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है? – बाइट 

. xlsx एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है? – एक्सेल 
स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं – सेल
जंक ई-मेल को कहते हैं – स्पैम
.URL
क्या होता है? – वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है – मेल
शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है? – .edu 
ई-कॉमर्स क्या है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय 

भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? – 15अगस्त, 1995 
MICR में C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर
OCR
का पूर्ण रूप क्या है? – Optical Character Recognition 
कितने किलोबाइट मे से एक मेगाबाइट बनता है
? – 1024

No comments:

Post a Comment