1. MS
access क्या है
a) RDBMS
b) OODBMS
c) ORDBMS
d) Network Database Model
Answer – (a)
RDBMS
2. फील्ड को यूनिक बनाने के लिए किस Key का उपयोग किया जाता है
a) प्राइमरी की
b) फॉरेन की
c) इनडेक्स की
d) कमपोजिट की
Answer – (a) प्राइमरी की
3. टेबिल को निम्न में से किस प्रकार से बनाया जा सकता है
a) डिजाइन व्यू के द्वारा
b) डाटा शीट व्यू के द्वारा
c) विजार्ड के द्वारा
d) उपरोक्त सभी
Answer – (d) उपरोक्त सभी
4. एक डेटावेस टेबिल में जानकारी की श्रेणी को क्या कहा जाता है
a) टपल
b) रिकार्ड
c) फील्ड
d) उपरोक्त सभी
Answer – (d) उपरोक्त सभी
5. MS
access में बनाए गए डेटाबेस का एक्सटेंशन नेम क्या होता है
a) .mdb
b) .mad
c) .doc
d) इनमे से कोई नही
Answer – (a) .mdb
6. निम्न में से कौन सा डेटावेस आब्जेक्ट नही है
a) टेबिल
b) क्वेरी
c) रिलेशनशिप
d) रिपोर्ट
Answer – (c) रिलेशनशिप
7.
D.B.M.S क्या है
a) डेटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम
b) डेटाबेस मेनेजर सिस्टम
c) डेटा मेनेज सिस्टम
d) इनमे से कोई नही
Answer – (a) डेटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम
8. रिकार्ड होता है
a) रो
b) कॉलम
c) रो तथा कॉलम का समूह
d) इनमे से कोई नही
Answer – (a) रो
9. रिलेशन मॉडल संबंधित होता है
a) डाटा स्ट्क्चर तथा डाटा इंटग्रिटी
b) डाटा मेनीपुलेशन
c) a तथा b दोनो
d) इनमे से कोई नही
Answer – (b) डाटा मेनीपुलेशन
10. निम्न में से कौन नेटवर्क डेटाबेस का उदाहरण है
a) Oracle
b) Ingress
c) IDMS
d) इनमे से कोई नही
Answer – (c) IDMS
11. हायरेरिकल डाटा मॉडल होता है
a) Partially ordered
b) Totally ordered
c) not ordered
d) इनमे से कोई नही
Answer – (b) Totally ordered
12. डेटाबेस के ओवरऑल डिजाइन को कहते है
a) डेटाबेस स्क्रीन
b) डेटाबेस स्ट्क्चर
c) डेटाबेस व्यू
d) इनमे से कोई नही
Answer – (b) डेटाबेस स्ट्क्चर
13.
Boyce-codd Normal Form होता है
a) 1NF
b) 2NF
c) 3NF
d) 4NF Answer
– (c) 3NF
14. नॉर्मेलाइजेशन का प्रथम फॉर्म है
a) First Normal Form
b) Second Normal Form
c) Fifth Normal Form
d) इनमे से कोई नही
Answer – (a) First Normal Form
15.
Functional Dependency होती है
a) First Normal Form
b) Second Normal Form
c) Third Normal Form
d) Fourth Normal Form
Answer – (d) Fourth Normal Form
16. कम्प्यूटर
a) आंकडो के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है।
b) आंकडो के विश्लेषण करने मे सक्षम है।
c) पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने मे सक्षम है।
d) सभी Answer – (d) सभी
17. देश का प्रथम कम्प्यूटर साक्षर जिला है।
a) अर्नाकुलम
b) विल्लुपुरम
c) थीरूवल्लूर
d) मलप्पुरम (केरल)
Answer – (d) मलप्पुरम (केरल)
18. भारत का पहला कम्प्यूटर कहां स्थापित किया गया था।
a) भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान, दिल्ली
b) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंग्लुरू
c) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी, बर्नपुर
d) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता
Answer – (d) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता
19. कम्प्यूटर निम्नलिखित मे से कौन सा कार्य नही करता है।
a) इनपुटिंग
b) कंट्रोलिंग
c) आउटपुटिंग
d) अंडर स्टैडिंग
Answer – (d) अंडर स्टैडिंग
20. वह इलैक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर सकता है तथा आउटपुट उत्पन्न करता है और परिणामो को भविष्य मे प्रयोग के लिए स्टोर करता है, कहलाता है-
a) इनपुट
b) कम्प्यूटर
c) साफ्टवेयर
d) हार्डवेयर Answer – (b) कम्प्यूटर
21. निम्नलिखित मे से कौन कम्प्यूटर के गुण है।
a) तीव्र गति
b) त्रुटि रहित कार्य
c) गोपनीयता
d) उपर्युक्त सभी Answer – (d) उपर्युक्त सभी
22. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है।
a) डाटा संग्रहण
b) डाटा को सजाना
c) डाटा को उपयोगी बनाना
d) उपर्युक्त सभी
Answer – (c) डाटा को उपयोगी बनाना
23. चिन्हत्मक डाटा मे प्रयोग किया जाता है।
a) अंको का
b) अंक्षरो का
c) चिन्हों का
d) उपर्युक्त सभी Answer – (d) उपर्युक्त सभी
24. इनमे से कौन कम्प्यूटर का गुण नही है।
a) जल्द निर्णय लेने की क्षमता
b) गोपनीयता
c) बुध्दिहीन
d) विविधता Answer – (c) बुध्दिहीन
25. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
a) 1 दिसम्बर
b) 2 दिसम्बर
c) 1 जनवरी
d) 22 जनवरी Answer – (b) 2 दिसम्बर
26. विश्व मे सर्वाधिक कम्प्यूटर वाला देश है।
a) भारत
b) रूस
c) जापान
d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer – (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
27. कम्प्यूटर साक्षरता का अर्थ है।
a) कम्प्यूटर प्रोग्राम लिखना
b) कम्प्यूटर की त्रुटि सुधारना
c) कम्प्यूटर के कार्य साक्षरता की जानकारी रखना
d) कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली जानना
Answer- (c) कम्प्यूटर के कार्य साक्षरता की जानकारी रखना
28. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है।
a) डाटा का भण्डारण
b) डाटा का संग्रहण
c) उपयोग के लिए सूचना प्राप्त करना
d) सूचना का विश्लेषण
Answer – (c) उपयोग के लिए सूचना प्राप्त करना
29. बैकिंग लेन-देन मे ECS का अर्थ है।
a) एक्सेस कैश स्टेट्स
b) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
c) एक्सेंस क्रेडिट सुपरवाइजर
d) इलेक्ट्रॉनिक
क्लियरिंग सर्विस
Answer – (d) इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस
30. कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इन्फार्मेशन मे परिवर्तित करता है।
a) नंबर को
b) डाटा को
c) इनपुट को
d) प्रोसेसर को Answer – (b) डाटा को
https://computerobjectivequestions.com/computer-fundamentals/computer-fundamentals-part-1-in-hindi/
31. विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर का निर्माण किया|
a) आईबीएम
b) एससीएल
c) सीआरसी
d) सी-डैक Answer – (d) सी-डैक
32. निम्नलिखित मे से कौन सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर है।
a) परम पदम
b) फ्लोसाल्वर
c) चिप्स
d) अनुपम Answer – (d) अनुपम
33. डिजिटल कम्प्यूटर विकसिक किया गया।
a) रूस द्वारा
b) ब्रिटेन द्वारा
c) यूएसए द्वारा
d) जापान द्वारा Answer – (c) यूएसए द्वारा
34. आईबीएम का पूरा नाम है
a) इंडियन बिजनेस मशीन
b) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
c) इंटैलियन बिजनेस मशीन
d) इन्टीग्रल बिजनेस मशीन
Answer- (b) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
35. कम्प्यूटर का जनक किसे माना जाता है।
a) चार्ल्स बैबेज
b) होलरिप
c) लेबनिज
d) ब्लेज पास्कल
Answer – (a) चार्ल्स बैबेज
36. भारत ने सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण कहा किया था।
a) चेन्नई मे
b) बेग्लुरू मे
c) दिल्ली मे
d) पुणे मे Answer – (d) पुणे मे
37. कम्प्यूटर मे प्रयुक्त आईसी चिप किस से बनी होती है।
a) सिलिकान
b) पर्ण
c) स्वर्ण
d) इनमें से कोई नहीं
Answer- (a) सिलिकान
38. संसार का पहला गणक यंत्र है।
a) अबेकस
b) एनियक
c) मार्क I
d) इनमे से कोई नही Answer – (a) अबेकस
39. हाइब्रिड कम्प्यूटर मे प्रयोग होता है।
a) डिजिटल संकेतो का
b) एनालॉग संकेतो का
c) a व b दोनो का
d) किसी का नही Answer –
(c) a व b दोनो का
40. माइक्रो प्रोसेसर का अविष्कार किया था।
a) आईबीएम
b) एप्पल ने
c) इंटेल ने
d) एचसीएल ने Answer- (c) इंटेल ने
41. आईबीएम है
a) एक चिप
b) एक कंपनी
c) कम्प्यूटर का एक प्रकार
d) मेमोरी डिवाइस Answer – (b) एक कंपनी
42. वर्तमान पीढी के कम्प्यूटर मे प्रयोग हेाते है।
a) SSIC
b) MSIC
c) VLSIC
d) ULSIC Answer- (d) ULSIC
43. संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है।
a) चार्ल्स बैबेज
b) लेडी एडा आगस्टा
c) एप्पल क
d) आईबीएम कंपनी
Answer- (b) लेडी एडा आगस्टा
44. अगली पीढी के कम्पयूटर मे प्रयोग किया गया।
a) AI
b) BI
c) CI
d) DI Answer-
(a) AI
45. घरो और व्यक्तिगत उपयोग मे आने वाला पी सी (Pc) वास्तव मे है।
a) माइक्रो कम्प्यूटर
b) मिनी कम्प्यूटर
c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
d) सुपर कम्प्यूटर
Answer- (a) माइक्रो कम्प्यूटर
46. द्विआधारी पध्दति का प्रयोग करने वाले कम्प्यूटर को कहते है।
a) एनालॉग कम्प्यूटर
b) डिजिटल कम्प्यूटर
c) हाइब्रिड कम्प्यूटर
d) इनमे से कोई नही
Answer – (b) डिजिटल कम्प्यूटर
47. मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर कौन सा हैं।
a) सुपर कम्प्यूटर
b) क्वांटम कंप्यूटर
c) परम – 10000
d) आईबीएम चिप
Answer- (b) क्वांटम कंप्यूटर
48. कम्प्यूटर की पांचवी पीढी का प्रतीक है।
a) माइक्रो प्रोसेसर
b) मिनि कम्प्यूटर
c) माइक्रो कम्प्यूटर
d) सुपर कम्प्यूटर Answer- (d) सुपर कम्प्यूटर
49. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर है।
a) एनिएक
b) यूनीवैक
c) मार्क-1
d) इनमे से कोई नही Answer – (a) एनिएक
50. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप के विकास का श्रेय जाता है।
a) चार्ल्स बैबेज को
b) जे एस
c) राबर्ट नोयी को
d) a व b दोनो को Answer-
(d) a व b दोनो को
51. निम्नलिखित मे कौन भारत मे विकसित सुपर कम्प्यूटर नही है-
a) परम
b) अनुपम
c) पेस
d) विप्रो Answer- (d) विप्रो
52. भारत मे सिलिकन वैली स्थित है।
a) चेन्नई
b) दिल्ली
c) बैंगलौर
d) मुम्बई Answer- (c) बैंगलौर
53. सी-डैक का संबंध है
a) कम्प्यूटर
b) टीवी
c) टेलीमैटिक्स
d) इनमे से कोई नही
Answer- (a) कम्प्यूटर
54. आधुनिक कम्प्यूटरो का लघुरूपण संभव हो सका है, निम्न के प्रयोग से-
a) ट्रांजिस्टर
b) समकलित परिपथ चिप
c) नैनो पदार्थ
d) अति संचालक Answer- (b) समकलित परिपथ चिप
55. पहला कम्प्यूटर बनाया था।
a) बिल गेट्स ने
b) बिल क्लिंटन ने
c) चार्ल्स बैबेज ने
d) मार्कोनी ने Answer- (c) चार्ल्स बैबेज ने
56. आईसी चिपो का निमार्ण किया जाता है।
a) फाइबर से
b) सेमी कण्डक्टर से
c) प्लास्टिक से
d) इनमे से कोई नही Answer – (b) सेमी कण्डक्टर से
57. इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर का अविष्कार किया था।
a) मार्कोनी
b) डॉ. अलान एम. टूरिंग
c) चार्ल्स बैबेज
d) इनमे से कोई नही Answer- (d) डॉ. अलान एम. टूरिंग
58. भारत मे विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है।
a) सी डैक
b) आई आईटी कानपुर
c) बार्क
d) आई आईटी दिल्ली Answer- (a) सी डैक
59. भारत मे बना सुपर कम्प्यूटर फ्लोसाल्वर विकसित व डिजाइन किया गया था।
a) नाल, बेंगलुरू
b) सी-डैक, पुणे
c) बार्क, मुम्बई
d) इनमे से कोई नही Answer- (a) नाल, बेंगलुरू
60. वाणिज्यिक उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कम्प्यूटर था।
a) मनिआक
b) एनिक
c) यूनीवैक
d) इडवैक Answer- (c) यूनीवैक
61. भारतीय सुपर कम्प्यूटर का नाम है-
a) शुभम
b) परम
c) एस एक्स-2
d) बीबीसी माइक्रो Answer- (b) परम
62. पहले इलैक्ट्रानिक अंकीय कम्प्यूटर मे क्या था।
a) ट्रांजिस्टर
b) वाल्व
c) कोड स्मृति
d) अर्धचालक स्मृति Answer- (b) वाल्व
63. विशेष रूप से डिजाइन किए गये कम्प्यूटर चिप, जो किसी अन्य डिवाइस के अंदर रहते है, कहलाते है।
a) सर्वर
b) चिप
c) रोबोट कम्प्यूटर
d) एम्बेडेड कम्प्यूटर Answer- (d) एम्बेडेड कम्प्यूटर
64. निम्नलिखित मे कौन सबसे बडा, सबसे तेज और सबसे महगां कम्प्यूटर है।
a) पर्सनल कम्प्यूटर
b) सुपर कम्प्यूटर
c) लैपटॉप
d) नोटबुक Answer- (b) सुपर कम्प्यूटर
65. एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टर और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणो द्वारा बने पूर्ण इलेक्ट्रानिक सर्किट को कहते है।
a) वर्क स्टेशन
b) सीपीयू
c) इंटेग्रेटेड सर्किट
d) इनमे से कोई नही Answer- (c) इंटेग्रेटेड सर्किट
66. कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धान्त है।
a) इनपुट
b) आउटपुट
c) प्रोसेस
d) उपर्युक्त तीनो Answer- (d) उपर्युक्त तीनो
67. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का मुख्य घटक है।
a) कंट्रोल यूनिट
b) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
c) प्राइमरी मेमोरी
d) उपर्युक्त सभी Answer- d) उपर्युक्त सभी
68. कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है।
a) मेमोरी
b) हार्डडिस्क
c) सीपीयू
d) मॉनिटर Answer- (c) सीपीयू
69 सीपीयू के कार्य है।
a) इनपुट व आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित करना
b) डाटा को तात्कालिक रूप से स्टोर करना
c) निर्देशो को पढना और आदेश देना
d) उपर्युक्त सभी Answer- (d) उपर्युक्त सभी
70. निम्नलिखित मे से कौन सा उत्पात पेंटियम ब्रांड नाम से बेचा जाता है।
a) मोबाइल चिप
b) कम्प्यूटर चिप
c) कम्प्यूटर
d) माइक्रोप्रोसेसर Answer- (d) माइक्रोप्रोसेसर
71. कम्प्यूटर के संदर्भ मे एएलयू का तात्पर्य है।
a) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
b) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
c) एलजेब्रिक लोकल यूनिट
d) अर्थमेटिक लोकल यूनिट
Answer- (b) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
72. इनपुट का आउटपुट मे रूपांतरण किया जाता है।
a) पेरीफेरल्स द्वारा
b) मेमोरी द्वारा
c) स्टोरेज द्वारा
d) सीपीयू द्वारा Answer- (d) सीपीयू द्वारा
73. कम्प्यूटर मे जाने वाले डाटा को कहते है।
a) आउटपुट
b) इनपुट
c) एल्गोरिथम
d) कैलक्यूलेशन Answer- (b) इनपुट
74. सीपीयू का कौन सा भाग आकलन करता है और निर्णय लेता है।
a) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
b) अल्टरनेटिंग लॉजिक यूनिट
c) अल्टरनेट लोकल यूनिट
d) अमेरिकन लॉजिक यूनिट
Answer- (a) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
75. एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डेटा को इन्फार्मेशन मे बदलते हुए प्रोसेस करता है कहलाता है।
a) प्रोसेसर
b) कम्प्यूटर
c) केस
d) सीपीयू Answer- (a) प्रोसेसर
76. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है।
a) सीपीयू
b) की-बोर्ड
c) डिस्क
d) प्रिंटर Answer-
(a) सीपीयू
77. सीपीयू का पूरा रूप है।
a) सेंट्रल प्लेस यूनिट
b) सेंट्रल प्रोविनस यूनिट
c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
d) सेंट्रल पुलिस यूनिट
Answer- (c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
78. कमांड्स को ले जाने की प्रक्रिया है।
a) फेचिंग
b) स्टोरिंग
c) डिकोडिंग
d) एक्जीक्यूटिंग
Answer- (a) फेचिंग
79. सीपीयू का वह भाग जो कम्प्यूटर के अन्य सभी उपकरणो की गतिविधियो का नियंत्रित करता है, कहलाता है।
a) मदरबोर्ड
b) कोआर्डिनेशन बोर्ड
c) कंट्रोल यूनिट
d) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट
Answer- (c) कंट्रोल यूनिट
80. कम्प्यूटर द्वारा दिया गया परिणाम है।
a) डाटा
b) मेमोरी किल्वी को
c) आउटपुट
d) इनपुट Answer- (c) आउटपुट
81. सीपीयू का प्रमुख कार्य है।
a) प्रोग्राम अनुदेशो पर अमल करना
b) डाटा/जानकारी भावी प्रयोग हेतु स्टोर करना
c) डाटा और जानकारी प्रोसेस करना
d) दोनो b और c Answer- (d) दोनो b और c
82. कम्प्यूटर मे सभी तार्किक तथा अंकगणितीय परिकलन किए जाते है।
a) प्रणाली बोर्ड द्वारा
b) केंद्रीय नियंत्रक यूनिट द्वारा
c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा
d) मदरबोर्ड द्वारा
Answer- (c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा
83. बुनियादी कम्प्यूटर प्रोसेसिंग चक्र मे शामिल है।
a) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
b) सिस्टम और एप्लीकेशन
c) डाटा, सूचना और एप्लिकेशन
d) इनमे से कोई नही
Answer- (a) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
84. मदरबोर्ड पर सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जो को जोडता है।
a) इनपुट यूनिट
b) सिस्टम बस
c) ए एल यू
d) इनमे से कोई नही
Answer- (b) सिस्टम बस
85. मदरबोर्ड है –
a) कम्प्यूटर के ऑन करने पर एक्सेस किया जाने वाला पहला चिप
b) सर्किट बोर्ड जिसमे पेरिफेरल डिवाइस होती है।
c) वही जो सीपीयू चिप है।
d) सर्किट बोर्ड जिसमे सीपीयू और अन्य चिप लगे होते है।
Answer- (d) सर्किट बोर्ड जिसमे सीपीयू और अन्य चिप लगे होते है
86. कम्प्यूटर सिस्टम की घडी है –
a) एक साफ्टवेयर जो टास्क बार पर समय दिखाती है और परिवर्तित नही की जा सकती है।
b) एक टाइमिग डिवाइस जो कम्प्यूटर मे सभी इन्सट्रक्शन इनपुट को प्रोसेस करती है।
c) एक टाइमिग डिवाइस जो कम्प्यूटर के आपरेशन को सिंक्रोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती है।
d) एक डिवाइस जो कम्प्यूटर सिस्टम मे सबसे नई और आधुनिक है
Answer- (c) एक टाइमिग डिवाइस जो कम्प्यूटर के आपरेशन को सिंक्रोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती है
87. कम्प्यूटर घडी के स्पीड की गणना की जाती है।
a) गीगा बाइट मे
b) बिट मे
c) मेगा हर्टज मे
d) सेकेण्ड मे
Answer- (c) मेगा हर्टज मे
88. पर्सनल कम्प्यूटर के मदरबोर्ड पर विभिन्न घटक इलेक्ट्रिकल कंडक्टिंग लाइनो के सेट से आपस मे जुडे रहते है, इन लाइनो को कहते है।
a) कंडक्टर्स
b) बसेस
c) कनेक्टर्स
d) इनमे से कोई नही Answer- (c) कनेक्टर्स
89. BIOS
का पूरा रूप है।
a) बेसिक इंट्रा आपरेटिंग सिस्टम
b) बेसिक इंटरनल आर्गन सिस्टम
c) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
d) इनमे से कोई नही
Answer- (c) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
90. मदरबोर्ड के कम्पोनेन्ट्स के बीच सूचना के माध्यम से ट्रेवेल करता है।
a) फ्लैश मेमोरी
b) सी मॉस
c) वेज
d) बसेज Answer- (d) बसेज
91. कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है।
a) फादर बोर्ड
b) मदर बोर्ड
c) की-बोर्ड
d) इनमे से कोई नही Answer- (b) मदर बोर्ड
92. यूपीएस का कार्य है।
a) कम्प्यूटर की बैटरी को चार्ज करना
b) कम्प्यूटर को असुरक्षा से बचाना
c) कम्प्यूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना
d) इनमे से कोई नही Answer- (c) कम्प्यूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना
93. पर्सनल कम्प्यूटर के विकास का श्रेय जाता है।
a) IBM को
b) HCL को
c) DEC को
d) HP को Answer- (a) IBM को
94. सिस्टम यूनिट मे रीसेट बटन का प्रयोग किया जाता है।
a) कम्प्यूटर को बंद करने के लिए
b) कम्प्यूटर को चालू करने के लिए
c) कम्प्यूटर की सप्लाई को बंद किये बिना पुनः चालू करने के लिए
d) इनमे से कोई नही
Answer- (c) कम्प्यूटर की सप्लाई को बंद किये बिना पुनः चालू करने के लिए
95. पेन ड्राइव को कम्प्यूटर से जोडने के लिए प्रयोग होता है।
a) यूएसबी पोर्ट
b) पैरेलल पोर्ट
c) सिरीयल पोर्ट
d) नेटवर्क पोर्ट Answer- (a) यूएसबी पोर्ट
96. प्रिंटर को सिस्टम यूनिट के साथ जोडने के लिए प्रयोग किया जाता है।
a) यूएसबी पोर्ट
b) पैरेलल पोर्ट
c) सिरीयल पोर्ट
d) नेटवर्क पोर्ट Answer- (b) पैरेलल पोर्ट
97. कम्प्यूटर के यूएसबी पोर्ट से किसे नही जोडा जा सकता है।
a) माउस
b) प्रिंटर
c) पेन ड्राइव
d) हार्डडिस्क Answer- (d) हार्डडिस्क
98. कम्प्यूटर मे पावर सप्लाई सिस्टम मे प्रयुक्त एसएमपीएस का अर्थ है।
a) स्विच मोड पॉवर सप्लाई
b) सर्विस मोड पॉवर सप्लाई
c) श्योर मोड पॉवर सप्लाई
d) सिक्योर माडयूल पॉवर सप्लाई Answer- (a) स्विच मोड पॉवर सप्लाई
99. कम्प्यूटर के प्रोसेसर की गति को निम्नलिखित मे से किसमे मापा जाता है।
a) बीपी
b) एमआई
c) बॉड
d) हर्टज Answer- (b) एमआई
100. किसी विशेष प्रकार के संगीत उपकरणो को साउंड कार्ड से कौन सा पोर्ट जोडता है।
a) बस
b) सीपीयू
c) यूएसबी
d) मीडी Answer- (d) मीडी