1- Task pane कमाण्ड के
लिए ----------s शाॅर्टकट कंुजी होती हैं।
Ans. Ctrl+F1
Ans. Ctrl+F1
2- Hyperlink कमाण्ड के
लिए शाॅर्टकट कंुजी होती हैं।
Ans. Ctrl+K
3 डाॅक्यूमेंट में
माउस द्वारा एक लाइन को सलेक्ट करने के लिए किस आॅप्षन का उपयोग किया जाता हैं।
(A) तीन बार क्लिक करके
(B) दो बार क्लिक करके
(C) चार बार क्लिक करके
(D) स्क्रोल बटन द्वारा Ans. (A)
4- विशेष चिन्ह को इन्सर्ट करने के लिए कौनसी कमाण्ड होती हैं।
(A) Insert (B) Symbol
(C) Special Character (D) इनमें
कोई नही
Ans. (B)
Ans. (B)
5- डाॅक्यूमेंट में चिन्हित की हुई निष्चित लोकेषन पर पहुँचने के लिए किस कमाण्ड का उपयोग किया जाता हैं।
(A) इंडेक्स (B) हाईपरलिंक
(C) बुकमार्क (D) टेबल
Ans. (C)
Ans. (C)
6- कम्प्यूटर स्क्रीन पर उपस्थित ग्राफिकल चिन्हो को कहां जाता हैं।
(A) पिक्चर (B) आईकन s
(C) इन्टरफेस (D) उपरोक्त सभी
Ans. (B)
Ans. (B)
7- कम्प्यूटर सिस्टम बूट होने के बाद विण्डोज में जो खाली स्क्रीन दिखाई देती हैं। उसे कहते हैं।
(A) डेस्कटाॅप (B) डायलाॅग बाॅक्स
(C) डाॅक्यूमेंट एरीया (D) विण्डोज
Ans. (A)
Ans. (A)
8- विण्डोज के Startup
Menu में जाने के लिए Booting के दौरान
किस key का प्रयोग किया जाता हैं।
(A) F2 (B) F3
(C) F9 (D) F8
Ans. (D)
Ans. (D)
9- अपने कम्प्यूटर से हटाई गई फाइलो तथा अन्य आॅब्जेक्ट को स्टोर करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं।
(A) माई कम्प्यूटर (B) फाॅल्डर
(C) रिसाइकिल बिन (D) उपरोक्त सभी Ans. (C)
10- डाॅक्यूमेंट विण्डो की सूचना को ऊपर - नीचे तथा दाएं - बाएं देखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैं।
(A) टाईटल बार (B)
स्क्रोल बार
(C) रूलर बार s (D) उपरोक्त सभी Ans. (B)
11- किस कमाण्ड द्वारा क्लीपबोर्ड आॅब्जेक्ट को डेस्कटाॅप पर रखा जा सकता हैं।
(A) सेव (B) सेव एज
(C) पेस्ट (D) उपरोक्त सभी Ans. (C)
12- माइक्रोसाॅफ्ट विण्डोज पर आधारित टेक्स्ट एटीटर प्रोग्राम -------- हैं \
(A) वर्ड पैड (B)
नोट पेड
(C) वर्ड (D) टेक्स्ट
पेड Ans. (B)
13- वर्ड पेड फाइल का Extension होता है।
(A)
.TXT (B) .xls
(C) .RTF s
(D) .PRG Ans. (C)
14- एम.एस Paint में
सेव की गई फाइल का Extension होता है।
(A) .BMP (B) .TXT
(C) .JPG (D) .Plc Ans. (A)
No comments:
Post a Comment