Wednesday, 13 June 2018

RS CIT And E Mitra Exam paper


      1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
    (A) वॉन न्यूमेन
    (B) जे एस किल्बी
    (C) चार्ल्स बैबेज
    (D) इनमें से कोई नहीं Ans. (C) चार्ल्स बैबेज
    2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
    (A) ATARIS
    (B) ENIAC
    (C) TANDY
    (D) NOVELLA Ans. (B) ENIAC
    3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
    (A) 1949
    (B) 1951
    (C) 1946
    (D) 1947 Ans. (C) 1946
    4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
    (A) 1977
    (B) 2000
    (C) 1955
    (D) 1960 Ans. (D) 1960
    5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
    (A) गणना करनेवाला
    (B) संगणक
    (C) हिसाब लगानेवाला
    (D) परिगणक Ans. (B) संगणक
    6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
    (A) 5 दिसम्बर
    (B) 14 दिसम्बर
    (C) 22 दिसम्बर
    (D) 2 दिसम्बर Ans. (D) 2 दिसम्बर
    7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
    (A) Central Processing Unit
    (B) Central Problem Unit
    (C) Central Processing Union
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans. (A) Central Processing Unit
    8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
    (A) Google
    (B) Yahoo
    (C) Baidu
    (D) Wolfram Alpha Ans. (D) Wolfram Alpha
    9.निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
    (A) माऊस
    (B) की-बोर्ड
    (C) स्कैनर
    (D) इनमें से सभी Ans. (D) इनमें से सभी
    10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
    (A) 1024 बाइट
    (B) 1024 मेगाबाइट
    (C) 1024 गीगाबाइट
    (D) इनमें से कोई नहीं Ans. (A) 1024 KB
    11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
    (A) 1024 KB
    (B) 1024 MB
    (C) 1024 GB
    (D) 1024 TB Ans. (A) 1024 KB
    12. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
    (A) 1024 KB
    (B) 1024 MB
    (C) 1024 GB
    (D) 1024 TB Ans. (B) 1024 MB
    13. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
    (A) क्रोमियम से
    (B) आयरन औकसाइड से
    (C) सिल्वर से
    (D) सिलिकॉन से Ans. (D) सिलिकॉन से
    14. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप
    है ?
    (A) higher text transfer protocol
    (B) higher transfer tex protocol
    (C) hybrid text transfer protocol
    (D) hyper text transfer protocol.
    Ans.(D) hyper text transfer protocol
    15. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः
    कौन-सी होती है ?
    (A) बेसिक
    (B) जावा
    (C) लोगो
    (D) पायलट Ans. (C) लोगो
    16. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
    (A) माइक्रो
    (B) प्रोसेसर
    (C) आउटपुट
    (D) अर्थमैटिक/लॉजिक Ans. (D) अर्थमैटिक/लॉजिक
    17. CPU के ALU में होते हैं ?
    (A) RAM स्पेस
    (B) रजिस्टर
    (C) बाइट स्पेस
    (D) इनमें से सभी Ans. (B) रजिस्टर
    18.गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का
    प्रयोग किया जाता है ?
    (A) डिस्क यूनिट
    (B) मोडम
    (C) ALU
    (D) कंट्रोल यूनिट Ans. (C) ALU
    19. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन
    में परिवर्तित करता है ?
    (A) प्रोसेसर
    (B) इनपुट डिवाइस
    (C) प्रोग्राम
    (D) प्रोटेक्टर Ans. (A) प्रोसेसर
20. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
    (A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
    (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
    (C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans. (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
21. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
    (A) डेटा डिलीट करता है
    (B) इनवाइस बनाता है
    (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans. (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
22. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
    (A) मदरबोर्ड
    (B) मेमोरी
    (C) CPU
    (D) RAM Ans. (C) CPU
23. सी पी यू का मुख्य घटक है ?
    (A) कंट्रोल यूनिट
    (B) मेमोरी
    (C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
    (D) ये सभी Ans. (D) ये सभी
24. कंप्यूटर की क्षमता है ?
    (A) निम्न
    (B) उच्च
    (C) सीमित
    (D) असीमित Ans. (C) सीमित
25. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
    (A) मानव
    (B) कृत्रिम
    (C) शुद्ध
    (D) अन्य Ans. (B) कृत्रिम

No comments:

Post a Comment