1- Go to कमाण्ड
का सहायता से डाॅक्यूमेंट में -------------- को दिए
स्थान पर भेजा जा सकता हैं।
(A) पेज नम्बर (B) कर्सर s
(C) टेक्स्ट (D)
कैरेक्टर Ans. (B)
2-
डब्बल लाइन स्पैसिंग की शाॅर्टकट कुंजी -------- होती हैं।
(A)
Ctrl+1 सिम्बल कंुजी (B) Ctrl+2 सिम्बल कंुजी
(C) Shift+1 (D)
Shift+2
Ans. (B)
3- कट व काॅपी करने पर सलेक्टेड टेक्स्ट कहाँ चला जाता हैं \
(A)
Recycle bin (B) My Computer
(C) ClipBoard s
(D) Desktop Ans. (C)
4- पेज पर
उपस्थित किसी शब्द के बारे में उसी पेज के नीचे लिखा गया छोटा विवरण क्या कहलाता हैं।
Ans . फूटनोट
5- कर्सर के बायी तरफ से किसी अकेले करेक्टर को मिटाने के लिए आप ------------------- स्पेस प्रेस
कर सकते हैं।
(A) डिलीट (B) बैकस्पेस
(C) एन्टर (D)
स्पेसबार Ans. (B)
6- किस कमाण्ड द्वारा सभी टूल बाॅक्स] स्क्रोल बार] टाईटल बार आदि स्क्रीन से हट जाते हैं। दिखाई नही देते हैं।
(A) Full Screen (B) Zoom
(C) Hide (D) Show Ans. (A)
7- Ruler बार
का क्या कार्य होता हैं \
(A) रूलर बार को दिखाना व छुपाना
(B) रूलर बार का नाम बदलना
(C) A व B दोनो
(D)
इनमें कोई
नही Ans.
(A)
8- किस कमाण्ड द्वारा कर्सर की वर्तमान स्थिति पर पेज ब्रेक किया जाता हैं।
(A) इन्सर्ट (B) पेज ब्रेक
(C) सेक्सन ब्रेक (D) ब्रेक Ans.
(B)
9- जब आप होम टैब पर] Format painter आइकन
पर क्लिक करते हैं तो आपका माउस प्वांइंटर ----------------- के आकार का हो जाता हैं।(A) पेंट ब्रुष (B) कर्सर
(C) एरो (D)
1 बीम Ans.
(A)
10- एम- एस-s वर्ड में Date – Time कमाण्ड द्वारा
डेट व टाईम को कहाँ इन्सर्ट किया जा सकता हैंA
(A) पेज के ऊपर (B)
पेज के नीचे
(C) कर्सर की वर्तमान स्थिति पर
(D) उपरोक्त सभी Ans.
(C)
No comments:
Post a Comment