Saturday, 16 June 2018

Multiple Choice Question


Multiple Choice Question
1-   कम्प्यूटर एक स्वचालित मशीन हैं जो किस श्रृखला में कार्य करती हैं।
(A) इनपुट] आउटपुट] प्रोसेस   (B)  आउटपुट] इनपुट] प्रोसेस 
(C) इनपुट] प्रोसेस] आउटपुट  (D) प्रोसेस] आउटपुट] इनपुट
  Ans. (C)
2-      पहला यांत्रिक कम्प्यूटर कौनसा हैं।
 (A) लुमिंग मशीन            (B)  डिफरेस इंजन   
(C) पास्कल एडिंग मशीन   (D) अबेकस 
    Ans. (D)
3-     विश्व का पहला डिजिटल कम्प्यूटर कौनसा हैं।
(A) यूनीवेक      (B)  एनिएक     
(C) एनिसेक      (D) पेन्टीयम 1       Ans. (A)
4-      प्रथम पीढी के कम्प्यूटरर्स में किस का प्रयोग किया जाता हैं।
(A) प्रोसेसर         (B)  वैक्यूम ट्यूब   
    (C) ट्राजिस्टर      (D) उपरोक्त सभी    Ans. (B)
5-     प्रथम पीढी का मुख्य कम्प्यूटर था \
(A) एनिएक    (B)  यूनीवेक   
(C) एडिसेक     (D) लूमिंग मशीन   Ans. (B)
6-     गणना करने से सम्बन्धित पहला कम्प्यूटर कौनसा हैं \
(A) कैलकुलेटर           (B) अबेकस  
(C) एनालिटिकल इंजन  (D) डिफरेंस इंजन   
Ans. (B)
7-     कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता हैं \
Ans   चाल्र्स बेवेज 
8-     चाल्र्स बेवेज को कम्प्यूटर का जनक क्यो कहा जाता हैं   \
(A) एनालिटिकल इंजन के विकास   
(B)  डिफरेंस इंजन के विकास  
(C) एनिएक के विकास
(D) एडसेक का विकास     Ans. (A)
9-      द्धितीय पीढी के कम्प्यूटर्स में किस का प्रयोग किया जाता हैं \
(A) ट्रांजिस्टर          (B)  इंटीग्रेटेड सर्किट  
(C) वैक्यूम ट्यूब      (D) मैग्नेटिक ड्रम  Ans. (A)
10-    ट्रांजिस्टर का विकास किसने किया था \
(A) Charlls Babbage 
(B) John Burden and Willim B Shockley  
(C) Eckert      
(D) Mauchey                         Ans. (B)
11-    प्रथम माइक्रोप्रोसेसर चिप का विकास किसके द्वारा किया गया था \
(A) इन्टेल कोर्पोरेशन        (B)  IBM 
(C) माइक्रोसाॅफ्ट       (D) इनमें कोई नही 
 Ans. (A)
12-    भारत में बनाया गया सुपर कम्प्यूटर कौनसा हैं \
(A) ILLIAC              (B) PARAM  
(C) IBM-3090                  (D) DEC    
 Ans. (B)
13-    एनालाॅग कम्प्यूटर किस आधार पर कार्य करते हैं।
(A) 0 तथा 1      
(B) ताप] दाब] बति] विद्युत प्रवाह
(C)     (D) कोई भी नही    Ans. (B)
14-    निम्न मे से कौनसी कम्प्यूटर सबसे महंगा कम्प्यूटर हैं।
(A) Personal Computer      (B)  Super  Computer
(C) NoteBook Computer    (D) Mini Computer    
 Ans. (B)
15-    एक बाॅक्स जिसमें कम्प्यूटर सिस्टम के अधिकांश इलेक्ट्रोनिक अवयव मौजूद होते हैं। उसे कहते हैं।  
(A) सी-पी-यू      (B)  सिस्टम यूनिट
(C) मदरबोर्ड      (D) उपरोक्त सभी    sAns. (B)

No comments:

Post a Comment