Wednesday 13 June 2018

RS CIT And E Mitra Exam Paper


26. E.D.P क्या है ?
    (A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
    (B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
    (C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
    (D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
    Ans.(D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
27. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
    (A) चिन्ह को
    (B) संख्या को
    (C) दी गई सूचनाओं को
    (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
    Ans. (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
28 कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?
    (A) एल्गोरिथ्म
    (B) इनपुट
    (C) आउटपुट
    (D) कैलक्युलेशन्स Ans. (B) इनपुट
29. ATM क्या होता हैं ?
    (A) बिना स्टाफ के, नकदी देने
    (B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
    (C) बैंकों की शाखाएँ
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans. (A) बिना स्टाफ के, नकदी देने
30. प्रथम गणना यंत्र है ?
    (A) कैलकुलेटर
    (B) डिफरेंस इंजन
    (C) अबैकस
    (D) घड़ी Ans. (C) अबैकस
31. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना
था ?
    (A) बैंक
    (B) शेयर बाजार
    (C) खेल
    (D) पुस्तक प्रकाशन Ans. (C) खेल
32.किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
    (A) जॉन माउक्ली
    (B) ब्लेज पास्कल
    (C) हावर्ड आइकन
(D) इनमें से कोई नहीं Ans. (B) ब्लेज पास्कल
33. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा
कंप्यूटर है ?
    (A) सुपर कंप्यूटर
    (B) लैपटॉप
    (C) पर्सनल कंप्यूटर
    (D) नोट बुक Ans. (A) सुपर कंप्यूटर
34. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?
    (A) डिजिटल कंप्यूटर
    (B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
    (C) हाइब्रिड कंप्यूटर
    (D) एनालॉग कंप्यूटर Ans. (A) डिजिटल कंप्यूटर
35. CRAY क्या है ?
    (A) माइक्रो कंप्यूटर
    (B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
    (C) मिनी कंप्यूटर
    (D) सुपर कंप्यूटर Ans. (D) सुपर कंप्यूटर
36. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
    (A) 1981
    (B) 1980
    (C) 1976
    (D) 1995 Ans. (C) 1976
37. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
    (A) आर्यभट्ट
    (B) सिद्धार्थ
    (C) अशोक
    (D) बुद्ध Ans. (B) सिद्धार्थ
38. भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का
कम्प्यूटर है ?
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर Ans. (D) सुपर कंप्यूटर
39. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?
    (A) भारत
    (B) अमेरिका
    (C) चीन
    (D) यूनान Ans. (C) चीन
40. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
    (A) आयरन ऑक्साइड
    (B) सोडियम पेरोक्साइड
    (C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
    (D) इनमें से कोई नहीं Ans. (A) आयरन ऑक्साइड
41. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
    (A) मापन
    (B) गणना
    (C) विद्युत
    (D) लॉजिकल Ans. (B) गणना
42. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?
    (A) प्रिन्टर
    (B) स्कैनर
    (C) की-बोर्ड
    (D) माउस Ans. (A) प्रिन्टर
43. की-बोर्ड में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है ?
    (A) 16
    (B) 12
    (C) 19
    (D) 14 Ans. (B) 12
44. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
    (A) प्लॉटर
    (B) लेजर प्रिंटर
    (C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
    (D) लाइन प्रिंटर Ans. (D) लाइन प्रिंटर
45. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?
    (A) मॉनीटर
    (B) मैग्नेटिक टेप
    (C) ज्वाय स्टिक
    (D) मैग्नेटिक डिस्क Ans. (A) मॉनीटर
46. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?
    (A) जेट प्रिन्टर
    (B) लेजर प्रिन्टर
    (C) थर्मल प्रिन्टर
    (D) डाट प्रिन्टर Ans. (B) लेजर प्रिन्टर
47. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?
    (A) Liquid Crystal Display
    (B) Lead Crystal Device
    (C) Liquid Central Display
    (D) Light Central Display
    Ans. (A) Liquid Crystal Display
48. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है?
    (A) मॉनिटर
    (B) प्रिन्टर
    (C) RAM
    (D) ROM Ans. (A) मॉनिटर
49. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?
    (A) की-बोर्ड
    (B) माउस
    (C) जॉयस्टिक
    (D) ये सभी Ans. (C) जॉयस्टिक
50. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?
    (A) फंक्शन
    (B) मोडिफायर
    (C) अल्फा न्यूमेरिक
    (D) इनमें से कोई नहीं Ans. (B) मोडिफायर
51. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या
कहते हैं ?
    (A) बारकोडस
    (B) स्कैनर्स
    (C) प्राइसेस
    (D) कोड Ans. (A) बारकोडस
52. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?
    (A) Optical CPU Recognition
    (B) Optical Character Recognition
    (C) Optical Character Rendering
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans. (B) Optical Character Recognition
53. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
    (A) प्रिन्टर
    (B) मॉनिटर
    (C) प्लॉटर
    (D) टचस्क्रीन Ans. (D) टचस्क्रीन
54. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने
वाले इनपुट डिवाइस है ?
    (A) माउस
    (B) प्रिन्टर
    (C) की-बोर्ड
    (D) स्कैनर Ans. (D) स्कैनर
55. जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब
डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?
    (A) CPU
    (B) RAM
    (C) ROM
    (D) CD-ROM Ans. (B) RAM
56. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?
    (A) बाहरी
    (B) सहायक
    (C) भीतरी
    (D) मुख्य Ans. (D) मुख्य
57. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो
जाता है ?
    (A) रैम
    (B) फ्लॉपी
    (C) सी डी.
(D) डिस्क Ans. (A) रैम
58. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से
भी जाना जाता है ?
    (A) प्रोजेक्ट डिस्क
    (B) ऑब्जेक्ट डिस्क
    (C) ऑप्टिकल डिस्क
    (D) ये सभी Ans. (C) ऑप्टिकल डिस्क

No comments:

Post a Comment