Friday 15 June 2018

RS CIT EXAM


1- किस कुंजी समूह का प्रयोग आेपन डॉयलॉग बॉक्‍स को खोलने के लिए उपयोग किया जाता हैं।
     उत्तर Ctrl+F12
2. किसी यूक्‍ति का प्रयोग प्रत्‍यक्ष रुप से इनपुट ` प्रिन्‍टेड टैक्‍स्‍ट के रुप मे किया जाता हैं।
     उत्तर - OCR
3. एम-एस- एक्‍सेल मे ------- सारणी मे से निर्धारित मापदण्‍ड के अनुसार आंकडे दर्शाने मे सहयोग करता हैं।
     उत्तर Query
4. किस मेमोरी मे बार बार प्रयोग की जाने वाली सूचनाआे का संगरहण करता हैं।
    उत्तर - कैश मेमोरी
5- --------------- 100 मील तक की पहुच बनाने के लिए ------- का प्रयोग घर आैर अपार्टमेन्‍ट जब कि -------- का प्रयोग देश व पूरे विश्‍व तक पहुंचाने के लिए किया जाता हैं।
    उत्तर - MAN, LAN, WAN
6- ई मेल प्राप्‍त करने के लिए कौनसा प्रोटोकॉल प्रयोग मे लाया जाता हैँ
      उत्तर POP
7- एक वर्कशीट मे चयन कर सकते हैं।
- सम्‍पूर्ण वर्कशीट ब- केवल रॉव
- एक साथ बहुत से रॉव आेर कॉलम द- उपरोक्‍त सभी
    उत्तर - - उपरोक्‍त सभी
8- विण्‍डोज मे खुलने वाली स्‍क्रीन आैर जहां से कम्‍प्‍यूटर पर कार्य करना शुरु करते हैं।
    उत्तर - डेस्‍कटॉप
9- आप अपने किसी किए गए कार्य या कमाण्‍ड के पूर्ववत स्‍थिति मे जाने के लिए किस फिचर का प्रयोग करेंगे
   उत्तर अनडू Ctrl+Z
10- नम्‍बर पैड को दिशा प्रदान करने वाले तीर की तरह प्रयुक्‍त करने हेतु ------- कुंजी को दबाएगें।
  उत्तर - नम लॉक
11- एफ 12 कुंजी एम-एस- वर्ड मे खोलता हैं।

   उत्तर - सेव एज डायलॉग बॉक्‍स
12- निम्‍न मे से कौन पेज मार्जिन का प्रकार नही हैं।
   - लेफट        ब- राईट
   - सेंटर         द- टॉप       उत्तर - सेंटर
13- एक्‍सेल मे पूर्व लिखित फार्मूला होते हैँ जो स्‍वत गणना करने का कार्य करते हैं।
  उत्तर - फंक्‍शन
14- यदि एम-एस- एक्‍सेल मे ---------- को दबाते हैँ तो टंकित संकेत को कंटेंट के रुप ग्रहण करता हैं।
   उत्तर – Enter key
15- एक्‍सेल मे किस कुंजी को दबाकर विद्घमान आकडो में संसोधन कर सकते हैँ
    उत्तर – F2 कुंजी
16- किसी एक कंपनी के प्राइवेट नेटवर्क आेर सभी बाहय नेटवर्क के मध्‍य सुरक्षा बफर का कार्य करता हैं।
     उत्तर - फायरवॉल
17- इन्‍टरनेट के पिता के रुप मे जाने जाते हैं।
    उत्तर - विंटन जी- सर्फ
18- एम-उस एक्‍सेल मे यदि फोरमेन्‍ट संख्‍या किसी सेल मे सटीक नही बैठता हैं तो ------------ प्रदर्शित होता हैं।

   उत्तर - ##############
19- ----------------
पर जब क्‍लिक किया जाता हैं तो इन्‍टरनेट पर दूसरा वेब पेज खुल जाता हैँ
    उत्तर - हाइपरलिंक
20- मिडिया कागज पर पेंसिल के निशान की व्‍याख्‍या करने वाला ऑप्‍टिकल उपकरण हैं।
    उत्तर – आे-एम-आर-
21- स्‍क्रीन के नीचे सबसे निचले भाग पर एक लम्‍बा सा बार देखते है वह -------- कहलाता हैं।
   उत्तर - टास्‍कबार
22- कम्‍प्‍यूटर की भाषा जो 0 आेर 1 की मदद से लिखा जाता हैं कहलाता हैं।
   उत्तर - मशीन लेवल लैन्‍गवेज
23- एक प्‍वाइन्‍टर यूक्‍ति उपकरण हैँ
उत्तर - माउस
24- कीबोर्ड के जिन बटनो पर तीर का निशान होता हैं उन्‍हे ----- कहते हैं। 
   उत्तर - नेविगेशन कुंजी
25- डॉक्‍यूमेन्‍ट के अन्‍त मे पहुचने के लिए ---- का उपयोग किया जाता हैं।
  उत्तर - Ctrl+End

No comments:

Post a Comment