1- बाइनरी सिस्टम में सबसे छोटी यूनिट होती हैं।
(A) बिट (B) बाईट
(C) कैरेक्टर (D) वर्ड Ans. (A)
2- प्रोसेसिंग यूनिट का मुख्य कार्य क्या हैं \
(A) निर्देश प्राप्त करना
(B) निर्देश प्रोसेस करना
(C) सिस्टम कन्ट्रोल करना
(D) रिजल्ट प्रदर्शित करना Ans. (B)
3- USB पोर्ट कम्प्यूटर पैनल में कहां होती हैं।
(A) सामने के पैनल में (B) पिछे के पैनल में
(C) दोनो पैनलो मे, अ व ब दोनो
(D) कोई नही As. (C)
4- पाॅवर सप्लाई मदरबोर्ड को कितने वाॅल्ट पाॅवर सप्लाई प्रदान करती हैं \
(A) 12 वाॅल्ट (B) 24 वाॅल्ट
(C) 06
वाॅल्ट (D) 40 वाॅल्ट Ans. (C)
5- Sata पोर्ट को प्रयोग किस उपकरण को जोङने के लिए किया जाता हैं \
(A) हार्ड डिस्क (B) सी.डी - रोम
(C) डी-वी-डी-- रोम (D) उपरोक्त सभी
Ans. (D)
6-
माउस को सिस्टम से जोङने के लिए किस पोर्ट का उपयोग किया जाता हैं।
(A) Serial Port (B) Ps/2 Port
(C) USB Port (D) All of Above
Ans.
(D)
7- C.P.U की गति मापी जाती हैं। Ans - Hz,GHz द्वारा।
8- निम्न मे से कौन संग्रहण युक्ति नही हैं \
(A) हार्ड डिस्क (B) सी-डी आर डब्ल्यू
(C) सी-पी-यू (D) कोई भी नही Ans. (C)
9- रेन्डम एक्सेस मेमोरी----------होती हैं।
(A) स्थाई (B) अस्थाई
(C) स्मार्ट (D) फ्लेश Ans. (B)
10- कम्प्यूटर हेतू प्रयुक्त KB का अर्थ हैं।
(A) किलो बाईट (B) किलो बिट्स
(C) किलो बायोस (D) कोई नही Ans. (A)
11- संग्रहण माध्यम के वृत के उस अंश का क्या नाम हैं जहां ओकङे लिखे जाते हैं।
(A) ट्रेक (B) सेक्टर
(C) सिलेण्डर (D) स्पाइरल Ans. (A)
12- DVD एक उदाहरण हैं।
(A) संगणक यूक्ति (B) संग्रहण युक्ति
(C) A ओर B दोनो (D) स्पाइरल Ans. (B)
13- एक डिस्क पर बिट्स को एक दुसरे के पास पैक करने के लिए कसाव को ------- कहते हैं। Ans -
घनत्व
14- निम्न में से कौनसी मैमोरी परिवर्तनशील होती हैं।
(A) राॅम (B) रैम
(C) हार्ड डिस्क (D) सी-डी Ans. (B)
15- एक बाइट में कितने बिट होते हैं \
(A) 6 (B) 7
(C) 8 (D) 12 Ans. (C)
16- कम्प्यूटर में सूचना प्रदर्शित करने की सबसे बङी इकाई कौनसी हैं \s
(A) बिट (B) बाइट
(C) मेगा बाइट (D) गीगा बाइट Ans. (D)
17- निम्न में से कौन सा मैमोरी मापन इकाई का उदाहरण नही हैं
(A) बाइट (B) मेगा बाइट
(C) लिटर (D) किलोबाइट Ans. (C)
No comments:
Post a Comment