1- आपको यदि किसी टैक्स्ट को एक जगह से दुसरी जगह ले जाने की आवष्यता हो तो किस आॅप्षन को काम में लेगें।
(A) काॅपी और पेस्ट (B) काॅपी और पेस्ट
(C) पेस्ट और डिलेट (D) कोई नही
Ans. (B)
2- गोला] स्टार आदि सिम्बल जो टैक्स्ट के सामने बने होते हैं] क्या कहलाते है।
(A) नम्बर (B) बुलेट
(C) लेआउट (D) डिजाइन Ans. (B)
3- माइक्रोसाॅफ्ट एक्सेल 2007] 2010 में बनी फाइलो को ------ कहते हैं।
(A) वर्कबुक (B) वर्कशीट
(C) शीट (D) नोटबुक Ans. (A)
4- Excel
के किसी सेल का सही एड्रेस होगा।
(A) 11 (B) A1
(C) 1A (D) dksbZ ugh Ans. (B)
5-
Row और Column का कटाव ---------- कहलाता हैं।
(A)
टेबल (B) डेटा
(C) सेल (D) शीट Ans. (C)
6- Excel को रन विण्डो के द्वारा चलाने के लिए क्या कोड टाईप करते हैं\
(A) excel (B) Win Excel
(C) MSExcel (D) MS Excel
Ans.
(A)
7-
माइक्रोसाॅफ्ट एक्सेल 2007] 2010 में क्षमता हैं।
(A) Function (B) Chart
(C) Graph (D) उपरोक्त सभी Ans. (D)
8-
माइक्रोसाॅफ्ट एक्सेल 2007] 2010 वर्कबुक का एक्सटेन्षन क्या होता हैं \
(A) .xls (B) .lxs
(C) .doc (D) .xlsx Ans. (D)
9-
निम्न मे से Absolute cell reference हैं A
(A) !A!1 (B) $A$1
(C) #aa#1 (D) A1 Ans. (B)
10- एक वर्कषीट में रेन्ज होती है।
(A) सेलो का समूह (B) वर्कषीटो का समूह
(C) एक कमाण्ड (D) उपरोक्त सभी Ans. (A)
11- वर्कषीट को सेव कर सकते हैं।
(A) सेव बटन पर क्लीक करके
(B) Ctle+S कुंजी दबाकर
(C) F12 कुंजी दबाकर
(D) उपरोक्त सभी Ans. (D)
12- Excel में आप सेलो की एक रेन्ज का चुनाव कर सकते हैं।
(A) माउस द्वारा ड्रेग करके
B) shift के साथ एरो कुंजी
(C) Ctrl कुंजी के साथ ड्रेग करके
(D) उपरोक्त सभी Ans. (A)
13- सेल काॅमेंन्ट देखने के लिए &
(A) एडिट काॅमेंन्ट कमाण्ड पर क्लीक करके
(B) काॅमेंन्ट कमाण्ड पर क्लीक करके
(C) माउस प्वाइंटर को सेल पर ले जाने पर
(D) उपरोक्त सभी Ans. (B)
14- aएक सेल को किस प्रकार एडिट कर सकते हैं\
(A) फाॅरर्मूला बार पर क्लीक करके
(B) सेल पर डब्बल क्लीक करके
(C) F12 कुंजी दबाकर
(D) उपरोक्त सभी Ans. (D)
15- पेज सैटअप डायलाॅग बाॅक्स पर केनसा आॅप्षन नही होता हैं।
(A) Page
Break Preview
(B) Page Orientation
(C) Margins
(D) Header and Footer Ans. (A)
16- निम्न मे से कौन एक्सेल को डेटा नही होता है।
(A) Number (B) Character
(C) Label
(D) Date/ Time
Ans. (B)
17- स्टाॅक मार्केट रिर्पोट को प्रतिदिन के आधार पर प्रदर्षित करने के लिए किस प्रकार के चार्ट का उपयोग करना होता हैं।
(A) Pie chart (B) Row Chart
(C) Line Chart (D) Column Ans. (C)
18- सेल को एडिट करने के लिए कौनसा आॅप्षन वैध (सही नही है) नही हैं।
(A) फाॅरमूला बार (B) F2 कुंजी
(C) डब्बल क्लिक (D) आॅल्ट कुंजी Ans. (D)
19- हाईपरलिंक हो सकते हैं।
(A) टैक्स्ट (B) पिक्चर
(C) ड्राॅइग आॅब्जेक्ट (D) उपरोक्त सभी Ans. (D)
20- एक वर्कषीट में चुनाव कर सकते हैं।
(A) Column (B) Row
(C) सम्पूर्ण वर्कषीट (D) उपरोक्त सभी
Ans. (D)
Ans. (D)
21- Row ओर Column को किस प्रकार स्थायी (फ्रिज) किया जाता हैं।
(A) Freeze panes (B) UnFreeze panes
(C)
fLifyV dek.M (D) ,fMV dek.M
Ans. (A)
Ans. (A)
Unicode http://wrd.bih.nic.in/font_KtoU.htm
22- एक फाॅर्मूला बनाने के लिए आपको आवष्यकता होगी।
(A) वैल्यू और काॅल रेफरेन्स (B) केवल वैल्यू
(C) केवल काॅल रेफरेन्स (D) कोई नही Ans. (A)
23 स्पेटषीट (वर्कषीट) में डेटा को किस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है
(A) Row ओर Column esa
(B) लेयर और प्लेन्स में
(A) Row ओर Column esa
(B) लेयर और प्लेन्स में
(C) लम्बाई और चैङाई में
(D) लाइनो में Ans. (A)
(D) लाइनो में Ans. (A)
23- एक फंक्सन के अन्दर दूसरे फंक्सन को क्या कहते हैं।
(A) Sum (B) Round
(C) Nested (D) Text Ans. (C)
24- विण्डोज
7 में टास्कबार
को स्वतः
छिपाने के
लिए किस
का प्रयोग
करते हैं।
(अ) Lock The Taskbar
(ब) Auto HideThe Taskbar
(स) Task Bar Button
(द) Show The Desktop उतर:- (ब)
25- --------- ग्राफिक बनाने
ओर सम्पादित करने के अनुमति देता हैं जो विण्डोज 7 के साथ एक लोकप्रिय कार्यक्रम हैं
(अ) Photo Pro (ब) Photo Shop
(स) Paint Pro (द) Paint
उतर:- (द)
उतर:- (द)
26- आॅपरेटिन्ग सिस्टम को कम्प्यूटर की मेमोरी मे लोड करने को कहा जाता हैं।
उत्तर Booting
27-
विण्डोज की
व्यवस्था एवं
अन्य सूचनाओ
को स्टोर
करते हुए
कम्प्यूटर को
पुनः प्रारम्भ
करने वाला
विकल्प हैं।
mRRj & Restart
28-
Application Windows मे टाईटल
बार के
ठीक नीचे
कौनसा बार
होता हैं। उत्तर - मीनू बार
29- Windows 7 es Math Input Panel कहाँ होता है?
उत्तर Accessories
30- एक्सेल में Ctrl+D शाॅर्टकट कमाण्ड का उपयोग किया जाता है।
(A) फाॅन्ट डायलाॅग बाॅक्स खोलने के लिए
(B) सक्रिय सेल को डब्बल अण्उरलाईन करने के लिए
(C) सलेक्ट की हुई सेल मे ऊपर वाले सेल का डेटा भरने के लिए
(D) उपरोक्त में से कोई नही Ans. (C)
31- Excel में Ctrl+R शाॅर्टकट कमाण्ड का उपयोग किया जाता हैं।
(A) सेल में कटेन्ट की दायी तरफ अलाईन करने के लिए
(A) सेल में कटेन्ट की दायी तरफ अलाईन करने के लिए
(B) सलेक्ट की हुई सेल को रिमूव करने
(C) सलेक्ट की हुई सेल के बायी तरफ का डेटा को दायी तरफ वाले सेल में भरना
(C) सलेक्ट की हुई सेल के बायी तरफ का डेटा को दायी तरफ वाले सेल में भरना
(D) उपरोक्त में से कोई नही Ans. (C)
32- प्रजेन्टेषन का स्लाइड शो शुरू करने के लिए
(A) F5 कुंजी दबाएं
(B) view मेन्यू में slide show का चुनाव करे
(C) स्लाइड शो मन्यू मे Recearse timing चुने
(D) a vksj b दोनो Ans. (D)
33- किस मेन्यू से आप पिक्चर, टेक्स्ट तथा चार्ट प्राप्त कर सकते हैं \
(A) फाइल (B) एडिट
(C) इन्सर्ट (D) व्यू Ans. (C)
34- निम्न में से कौन स्लाइड डिजाइन का भाग नही है \
(A) डिजाइन टेम्पलेट (B) कलर स्कीम
(C) एनिमेषन स्कीम (D) स्लाइड लेआउट Ans. (D)
35- प्रजेन्टेषन में नई स्लाइड इन्सर्ट करने के लिए किस शाॅर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं \
(A)
Ctrl+N (B) Ctrl+M
(C) Ctrl+S (D) उपरोक्त सभी Ans. (B)
36- सलेक्ट की हुई डिजाइन टेम्पलेट को अप्लाई कर सकते है।
(A) केवल वर्तमान स्लाइड पर
(B) नई स्लाइड पर
(B) नई स्लाइड पर
(C) सभी स्लाइड पर
(D) उपरोक्त सभी Ans. (D)
(D) उपरोक्त सभी Ans. (D)
37- एक नई स्लाइड बना सकते हैं।
(A) ब्लैक प्रजेन्टेषन
(B) फ्राॅम एग्जीस्ट प्रजेन्टेषन
(C) फ्राॅम डिजाइन टैम्पलेट
(D) उपरोक्त सभी Ans. (D)
38- स्लाइड शो व्यू में निम्न में से कौन अगली स्लाइड को शो नही करता हैं
(A)
एस्केप कुंजी (B) स्पेसबार
(C) एन्टर कुंजी (D) माउस बटन Ans. (A)
39- स्लाइड में समय सैट करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैं
(A) स्लाइड षाॅ मेन्यू (B) रिहर्स टाइमिन्ग
(C) स्लाइड ट्रांजेक्षन (D) उपरोक्त सभी Ans. (B)
40- निम्न में से किस आॅप्षन द्वारा आप एक नया स्लाइड शो बना सकते हैं। जिसमें उनका क्रम भिन्न - भिन्न होना चाहिए ।
(A) रिहर्सल (B) कस्टम स्लाइड शो
C) स्लाइड शो सैटअप (D) स्लाइड शाॅ व्यू Ans. (B)
41-पाॅवर पाॅइन्ट में किसी भी प्रकार के डिजाइन या टेम्पलेट का उपयोग किस प्रकार की स्लाइड पर कर सकते हैं।
(A) नई स्लाइड पर (B) पहले से बनी स्लाइड पर
(C) सभी स्लाइड पर (D) उपरोक्त सभी Ans. (D)
42- फाॅरमेन्ट पेन्टर का प्रयोग किया जाता हैं।
(A) स्लाइड पर सुन्दर चित्र बनाने के लिए
(B) एक टेक्स्ट की फाॅर्मेटिन्ग को काॅपी कर उसे अन्य टेक्स्ट पर लागु करने के लिए
(C) स्लाइड के बैकग्राउण्ड का रंग बदलने के लिए
(D) स्लाइड का बैकग्राउण्ड कलर परिवर्तन करने के लिए
Ans. (B)
43- माइक्रोसाॅफ्ट पाॅवर पाॅइन्ट हैं।
(A) डेटा बेस प्रोग्राम (B) स्पेडषीट प्रोग्राम
(C) प्रजेन्टेषन प्रोग्राम (D) वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम
Ans. (C)
44-
माइक्रोसाॅफ्ट
पाॅवर पाॅइन्ट
में अधिकतम
झुम कितना
प्रतिषत होता
हैं
(A) 100 प्रतिषत (B) 200 प्रतिषत
(C) 400 प्रतिषत (D) 500 प्रतिषत Ans. (C)
45-
बाइनरी सिस्टम में सबसे छोटी यूनिट होती हैं।
(A) बिट (B) बाईट
(C) कैरेक्टर (D) वर्ड Ans. (A)
No comments:
Post a Comment