Saturday, 30 March 2013

समसामयिक प्रश्न-02

समसामयिक प्रश्न-02

1. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान किस राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं-
-- पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ

2. उत्तर कोरिया के नए नेता का नाम क्या था -
-- किम जोंग उन

3. जन गन मन को अब से कितने वर्ष पहले पहली बार गाया गया था -
-- 100 वर्ष

4. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है-
-- 24 दिसंबर

5. सातों महाद्वीपों की सबसे ऊची चोटियों पर चढाई करने वाला जॉर्डन रोमेरो किस देश का है-
-- अमरीका

6. अन्ना का अनशन स्थल MMRDA मैदान कहाँ पर है-
-- मुंबई

7. 19वीं राष्ट्रीय विज्ञानं कोंग्रेस कहाँ आयोजित हुयी -
-- दिल्ली

8. LCD का पूरा अर्थ क्या होता है-
-- लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले

9. वर्तमान पॉप का नाम क्या है-
-- बेनेडिक्ट 16

10. दुनिया की सबसे बड़ी टीवी निर्माता कंपनी कौनसी है-
-- सेमसंग

11. ब्रिटेन के प्रधान मंत्री कौन है-
-- डेविड कैमरन

12. पंजाब के मुख्य मंत्री का नाम क्या है-
-- प्रकाश सिंह बादल

13. सुल्तान अजलान शाह होकी टूर्नामेंट कहाँ होना है-
-- इपोह

14. अमरीकी विदेश मंत्री कौन है-
-- हिलेरी क्लिंटन

15. चीन का राष्ट्र पति कौन है-
-- हु जिन्ताओ

16. पाकिस्तान के प्रधान मंत्री का नाम क्या है-
-- युसूफ रजा गिलानी

17. भारत के रक्षा मंत्री कौन है-
-- ए के एंटनी

18. उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री का नाम क्या है-
-- अखिलेश यादव

No comments:

Post a Comment