Saturday, 30 March 2013

सामान्य अध्ययन - 2

सामान्य अध्ययन

1. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है-
-- मुंबई में

2. सर्वाधिक केले किस राज्य में होते हैं-
-- महाराष्ट्र में

3. लीमा किस देश की राजधानी है-
-- पेरू

4. लिएंडर पेस किस खेल से सम्बंधित है-
-- टेनिस

5. भारत में खाध्य भण्डारण में सबसे ज्यादा योगदान किसका है-
-- भारतीय खाध्य निगम

6. लाई जन जाति किस देश में जाती है-
-- म्यांमार

7. स्वेज नहर जोडती है-
-- भूमध्य सागर व लाल सागर

8. दिवाली को शोक कौनसी जन जाति मानती है-
-- थारू

9. भारत का सबसे पुराना तेल शोधक कारखाना कहाँ है-
-- डिगबोई


आर्थिकी


1. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है-
-- वित्त सचिव

2. मानव विकास सूचकांक किस अर्थ शास्त्री की देन हैं-
-- महबूब उल हक़

3. मानव विकास सूचकांक में किसे शामिल किया जाता है-
-- जीवन संभाव्यता,शिक्षा का स्तर ,प्रति व्यक्ति आय

4. इकोमार्क क्या दर्शाता है -
-- उत्पाद पर्यावरण की द्रष्टि से अनुकूल है

5. सबसे ज्यादा 8 बार केंद्रीय बजट किसने पेश किया -
-- मोरारजी देसाई

6. मुद्रा अवमूल्यन क्या होता है-
-- अंतर राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में गिरावट

7. केंद्र सरकार को सबसे ज्यादा शुद्ध राजस्व किस माध्यम से मिलता है-
-- उत्पाद शुल्क

8. देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौनसा है-
-- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

9. आर्थिक सर्वेक्षण सरकारी तौर पर किसके द्वारा प्रकाशित करवाया जाता है-
-- वित्त मंत्रालय


विज्ञान


1. न चिपकाने बाले बर्तनों पर किसका लेप चड़ा होता है-
-- टेफ़लोन

2. नाभिकीय रिएक्टर में के नियंत्रक के रूप में किसे प्रयोग में लेते है -
-- केडमियम की छडें

3. किस भौतिक राशि का मात्रक प्रकाश वर्ष है-
-- दूरी

4. रेडिओ एक्टिविटी का पता सबसे किसने लगाया था-
-- हेनरी बेकुरल

5. किस इंजन की कार्य क्षमता सबसे अधिक होती है-
-- डीजल इंजन

6. परमाणु बम किस सिन्धांत पर आधारित है-
-- नाभकीय विखंडन

7. विद्युत फ्यूज किस धातु का बना होता है-
-- ताम्बे व तिन की मिश्र धातु से

8. विद्युत धारा जाती है-
-- अमीटर से

9. प्रकाश की चाल सबसे अधिक किस माध्यम होती है-
-- निर्वात

10. अंतरिक्ष से आकाश केसा दिखाई देता है -
-- काला

11. दाब का मात्रक क्या होता है-
-- पास्कल

न्यायपालिका

1. उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी-
-- अन्ना चंडी

2. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है-
-- राष्ट्र पति

3. सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन बनी थी-
-- फातिमा बीबी

4. कौनसे न्यायाधीश सर्वाधिक अवधि तक रहे-
-- वाई वी चंद्रचूड

5. सर्वोच्च न्यायालय के सबसे पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे-
-- हीरा लाल जे कनिया

6. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकाल होता है-
-- 65 उम्र तक

7. सर्वोच्च नयायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है-
-- राष्ट्र पति

8. भारत का उच्चतम नयायालय कहाँ है-
--नई दिल्ली

No comments:

Post a Comment