Saturday 30 March 2013

समसामयिक प्रश्न-08

समसामयिक प्रश्न-08

1. हाल ही में गुट निरपेक्ष देशों का सम्मलेन कहाँ हुआ-
-- ईरान

2. राज्य सभा के उप सभापति का नाम क्या है-
-- PJ कुरियन

3. क्रिकेट का अंडर -19 वर्ल्ड कप किस देश के नाम रहा है-
-- भारत

4. चाँद पर पहला कदम रखने वाले नील आर्म स्ट्रोंग किस देश के नागरिक है-
-- अमरीका

5. ए के हंगल का पूरा नाम क्या है -
-- अवतार किशन हंगल

6. रोजर फेडरर किस देश के निवासी है-
-- स्विट्जर र्लैंड

7. 2012 में विश्व सुंदरी का ख़िताब किस देश की सुंदरी को मिला है-
-- चीन

8. मदर टेरेसा की कौनसी जयंती मनाई जा रही है-
-- 102वी

No comments:

Post a Comment