Saturday 30 March 2013

समसामयिक प्रश्न - 3

समसामयिक प्रश्न - 3

1. वर्ष 1999 के कंधार अपहरण कांड में किस विमान का अपहरण किया गया था-
-- आई सी -814

2. भारतीय फ़्रांसिसी उपग्रह सरल का प्रक्षेपण इसरो द्वारा कब किया जाना है-
-- 12.12.12

3. आधुनिक ड्रिम लाइनर हासिल करने वाली पहली भारतीय विमान सेवा कौनसी है-
-- एयर इंडिया

4. देशद्रोह का कानून भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा के आता है-
-- 124 ए

5. मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में कितना प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश स्वीकृत किया है-
-- 51 प्रतिशत

6. भारत का पहला वाल गवाह कक्ष किस शहर की कोर्ट में बना-
-- दिल्ली

7. मध्य प्रदेश में चल रहा जल सत्या गृह आन्दोलन किस बांध से सम्बंधित है-
-- ओंकारेश्वर बांध

8. भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन बने है-
-- अल्तमस कबीर

9. इस्लाम विरोधी फिल्म के विरोध में किस देश के दूता बासों पर हमले किये गए-
-- अमेरिका

10. किस राज्य के पंचों और सरपंचों ने बड़ी संख्या में इस्तीफे दिए है-
-- जम्मू और कश्मीर

11. किस देश का विमान एक पक्षी से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया-
-- नेपाल

12. डांस दिख्लाजा -5 के विजेता का नाम क्या है-
-- गुरमीत चौधरी

13. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों को क्या कहा जाता है-
-- हिमवीर

14. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के गठन को कितने साल हो गए-
-- 50

15. भारतीय वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है-
-- 8 अक्तूबर

16. पाकिस्तान में एक चौक का नाम किस क्रन्तिकारी के नाम पर रखा है-
-- भगत सिंह

17. केबिनेट ने कितने हवाई अड्डों को अंतर राष्ट्रीय दर्जा देना स्वीकार किया है -
-- 5

18. वीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा कितने प्रतिशत तक बड़ा दिया है-
-- 49

19. सिचाई घोटाले के केंद्र में कौनसी बांध परियोजना है-
-- गोसी खुर्द बांध

20. श्री लंका में खेले गए टी-20 की विजेता कौनसी टीम रही -
-- वेस्ट इंडीज

No comments:

Post a Comment