Tuesday 26 March 2013

ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत, G.k

ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत सबसे पहले कहाँ हुयी थी?

* ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत सबसे पहले रेलवे ने शुरू की थी।रेलगाड़ियों को एक ही ट्रेक पर चलने के लिए यह व्यबस्था की गयी थी।

* 10 दिसंबर 1868 को लन्दन में ब्रिटिश संसद भवन के सामने रेलवे इंजीनयर जे पी नाईट ने ट्रैफिक लाइट लगाई थी। पर यह व्यवस्था ठिकसे चली नहीं।

* सड़कों पर व्यवस्थित रूप से ट्रैफिक सिग्नल 1912 में अमेरिका साल्ट लेक सिटी यूटा में शुरू की गयी थी।
 
 
दुनियां में सबसे ज्यादा बिजली कहाँ गिरती है?


* अफ्रीका के कांगो गणराज्य में सबसे जयादा बिजली गिरती है।

* यहाँ पर पूरे साल मेघ छाये रहते है।

*कारन यह है की अटलांटिक महासागर से लगातार आर्द्र हवाएं बहती रहती है जो पहाड़ों से टकराती है जिससे आकाशीय बिजली गिरती है।
 
 
 
IPL में सबसे अधिक रन और सबसे अधिक विकेट लेने का किसके नाम है?  एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मेक्युलम के नाम है। यह मैच 18 अप्रैल 2008 को बेंगलोर में खेला गया। इसमें 73 गेंदों पर 153 रन बनाये थे।

सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाडी सुहेल तनवीर के नाम है। तनवीर ने 14 रन पर 6 विकेट लिए थे। यह मैच जयपुर में 4 मई 2008 को खेला गया था।
 

No comments:

Post a Comment