Sunday, 17 March 2013

सामान्य ज्ञान - 37

भारत का अन्तिम मुगल शासक कौन था?
  • औरंगजेब
  • बहादुरशाह जफ़र  ü lgh
  • आलमगीर
  • अहमद शाह अब्दाली

तमिलनाडु की पहली महिला मुख्यमन्त्री होने का श्रेय किन्हें प्राप्त है?
  • जयन्ती नटराजन
  • वी.एन. जानकी
  • शशिकला नटराजन
  • जे. जयललिता ü lgh

नौकरशाही और प्रबन्धन के मध्य सम्बन्ध किस समाज के अन्तर्गत् आते हैं?
  • धार्मिक
  • परम्परागत
  • औद्योगिक  ü lgh
  • पूर्व-औद्योगिक

निम्न फसलों में से खरीफ फसल कौन सा है?
  • चाँवल  ü lgh
  • गेहूँ
  • चना
  • जौ

आधुनिक विचारधारा के अनुसार ह्रासमान प्रतिफल का नियम निम्न में से किस पर लागू होता है?
  • कृषि पर
  • खनन पर
  • उद्योग पर
  • उत्पादन के समस्त क्षेत्रों पर  ü lgh

कम्प्यूटरीकृत आरक्षण पूछताछ प्रणाली का संक्षिप्त नाम क्या है?
  • CONCERT
  • ENRS
  • IVRS  ü lgh
  • CRJS

खेल की किस पद्धति में हारने वाली टीम बाहर हो जाती है तथा जीतने वाली टीम आगे बढ़ जाती है?
  • लीग कम लीग पद्धति
  • नॉकआउट पद्धति  ü lgh
  • लीग कम नॉकआउट पद्धति
  • उपरोक्त में से कोई भी नहीं

"आँसू" के रचयिता कौन हैं?
  • मैथिलीशरण गुप्त
  • सियारामशरण गुप्त
  • जयशंकर 'प्रसाद'  ü lgh
  • सुमित्रानन्दन पंत

"रंगा सियार होना" का क्या अर्थ है?
  • रंगीन होना
  • मनचला होना
  • कपटी होना  ü lgh
  • उपरोक्त में से कोई भी नहीं

किस गैस को नोबल गैस कहा जाता है?
  • आक्सीजन
  • हीलियम  ü lgh
  • हाइड्रोजन
  • नाइट्रोजन

No comments:

Post a Comment