Sunday, 17 March 2013

सामान्य ज्ञान प्रश्नावली – 45

मकर संक्रान्ति (Winter Solstice) को सूर्य की किरणें लम्बवत कहाँ पर पड़ती हैं?
  • भूमध्य रेखा पर
  • कर्क रेखा पर
  • मकर रेखा पर  P lgh
  • उत्तरी ध्रुव वृत पर

ब्यूरोक्रेसी शब्द किस भाषा के "ब्यूरो" से बना है?
  • अंग्रेजी
  • फ्रेंच   P lgh
  • ग्रीक
  • लैटिन

यूरोपीय देशों में लागू की गई एक समान मुद्रा को किस नाम से जाना जाता है?
  • यूरो पाउण्ड
  • यूरो डॉलर
  • यूरो  P lgh
  • उपरोक्त में से कोई भी नहीं

निम्नलिखित पुस्तकालयों में से किस पुस्तकालय में ऐतिहासिक महत्व की पाण्डुलिपियों का सबसे बड़ा संग्रह है?
  • एशियाटिक सोसायटी लाइब्रेरी
  • रामपुर रजा लाइब्रेरी
  • खुदाबख्श ओरियन्टल पब्लिक लाइब्रेरी
  • तंजौर महाराजा तर्फोजी सरस्वती महल लाइब्रेरी P lgh

निम्न राजवंशों में कौन सा प्राचीनतम राजवंश है?
  • मौर्य  P lgh
  • गुप्त
  • कुषाण
  • कण्व

राज्यपाल का वेतन किस कोष से आता है?
  • केन्द्र की संचित निधि से
  • राज्य की संचित निधि से  P lgh
  • केन्द्र तथा राज्य की संचित निधि से 50:50 के अनुपात में
  • राज्य की आकस्मिक निधि से

कोरबा किस संयंत्र के लिए प्रसिद्ध है?
  • इस्पात संयंत्र
  • तांबा संयंत्र
  • एल्यूमीनियम संयंत्र  P lgh
  • खाद संयंत्र

टेलीफोन लाइन में कौन सी ऊर्जा प्रवाहित होती है?
  • ध्वनि ऊर्जा
  • वैद्युत ऊर्जा  P lgh
  • यान्त्रिक ऊर्जा
  • रेडियो ऊर्जा

"वेटिंग फार द महात्मा" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
  • अमृता प्रीतम
  • एन.ए. पालकीवाला
  • मनोहर मालगाँवकर
  • आर.के. नारायण P lgh

"कृति" शब्द का क्या अर्थ है?
  • करने वाला
  • कीर्ति
  • रचना  P lgh
  • प्रशंसा

No comments:

Post a Comment