Thursday 28 March 2013

माँ का कर्ज तो खुद भगवान भी नही चुका सकता


 माँ का कर्ज तो खुद भगवान भी नही चुका सकता
1-बेटा - जब तु मेरे पेट मेँ था तब
मैने तुझे 9 महीने कोख मेँ रखा…….उसका एक
भी पैसा नही..
2- जब तु बीमार था… पुरी रात तेरे पास बेठी रही और
तेरी सेवा,  भगवान से प्रार्थना करती रही…….उसका एक
भी पैसा नही.
3- तुने बहुत नयी वस्तु सीखी उसके लिए मेरे आँसु
गिराये….उसका भी एक पैसा नही.
4- तेरे खिलोने , कपडे, खाया-पिलाया और तेरा नाक
पौँछा…..उसका भी एक पैसा नही.
5- मैँ खुद भुखी रहकर तुझे खिलाया , मैँ गीले मेँ सोई
लेकिन तुजे सुखे मेँ सुलाया….उसका भी एक पैसा नही…
बेटा, इन सब से तुलना करेगा तो तुझे सब जवाब सिर्फ ”
मेरा प्रेम ” ही मिलेगा
उनको यह आभास कराओ कि आप हर समय उनके पास हो…!
क्योकिँ  माँ का कर्ज तो खुद भगवान भी नही चुका सकता…

No comments:

Post a Comment