Tuesday 19 March 2013

सामान्य ज्ञान प्रश्नावली - 63

भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी?
  • 1813 के चार्टर अधिनियम से
  • 1835 के मैकॉले के मिनट से  P lgh
  • 1854 के वुड के डिस्पैच से
  • 1882 के हंटर आयोग से

पंचायतों को सुपुर्द विषयों की सूची किस अनुसूची में है?
  • सातवीं अनुसूची में
  • ग्यारहवीं अनुसूची में  P lgh
  • बारहवीं अनुसूची में
  • राज्य अनुसूची में

व्यक्तियों का समूह यदि अपने रहने के स्थान को जीवन निर्वाह की आवश्यकतानुसार आदतन परिवर्तित करते रहता है तो उसे किस प्रकार का जीने का तरीका कहा जाता है?
  • विकीर्णन (Diaspora)
  • विखण्डन (Dispersion)
  • चरागाही (Pastoralism)
  • खानाबदोशी (Nomadism) P lgh

निम्न में से कौन सा एक लैगून (Lagoon) नहीं है?
  • अष्टमुदी झील  P lgh
  • पेरियार झील
  • चिल्का झील
  • पुलिकट झील

किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य क्या है?
  • किसानों को दीर्घ अवधि के लिए ऋण दिलाना
  • किसानों को लघु अवधि के लिए ऋण दिलाना  P lgh
  • उर्वरकों के लिए ऋण दिलाना
  • सिंचाई के लिए ऋण दिलाना

भारतीय सेटेलाइट प्रक्षेपण केन्द्र श्रीहरिकोटा किस राज्य में है?
  • तमिलनाडु
  • कर्नाटक
  • आन्ध्र प्रदेश  P lgh
  • केरल

कोयला आधारित ताप विद्युतगृहों में किस गैस का सर्वाधिक विसर्जन होता है?
  • सल्फर डाइ ऑक्साइड  P lgh
  • कार्बन डाइ ऑक्साइड
  • कार्बन मोनो ऑक्साइड
  • हाइड्रोजन

"मैला आँचल" के लेखक कौन हैं?
  • प्रेमचंद
  • रामाधारीसिंह दिनकर
  • फणीश्वर नाथ 'रेणु'  P lgh
  • कमलेश्वर

"एकाधिकार" का विलोम क्या है?
  • अनेकाधिकार
  • सर्वाधिकार  P lgh
  • पराधिकार
  • उपरोक्त में से कोई भी नहीं

"तुम्हारा अधिकार कर्म पर है, फल की प्राप्ति पर नहीं" किस ग्रंथ में कहा गया है?
  • महाभाष्य
  • महाभारत
  • अष्टाध्यायी
  • गीता  P lgh

No comments:

Post a Comment