Friday 18 May 2018

हमें उस जगह रहना चाहिए जहां हों ये पांच बातें

हमें उस जगह रहना चाहिए जहां हों ये पांच बातें

 प्रथम स्थान जहाँ कोई धनी रहता हो 


जहाँ कोई धनी रहता हो, क्योंकि जिस स्थान कोई धनी हो, वहां व्यवसाय में बढ़ोतरी होती है। धनी व्यक्ति के आसपास रहने वाले लोगों को भी रोजगार प्राप्त होने की संभावनाएं रहती है।

दूसरा स्थान वह जहाँ कोई ज्ञानी रहता हो

 जहाँ कोई ज्ञानी रहता हो, क्योंकि जिस स्थान पर कोई ज्ञानी, वेद जानने वाला व्यक्ति हो, वहां रहने से धर्म लाभ प्राप्त होता है। हमारा ध्यान पाप की ओर नहीं बढ़ता है।

तीसरा स्थान वह जहाँ कोई शासकीय अधिकारी रहता हो 

जहाँ कोई शासकीय अधिकारी रहता हो, क्योंकि जहां राजा या शासकीय व्यवस्था से संबंधित व्यक्ति रहता है, वहां रहने से हमें सभी शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है। 

चौथा स्थान वह जहाँ नदी बहती हो

  जहाँ आस पास कोई नदी  बहती हो, क्योंकि जिस स्थान पर नदी बहती हो, जहां पानी प्रचूर मात्रा में वहां रहने से हमें समस्त प्राकृतिक वस्तुएं और लाभ प्राप्त होते हैं।

पांचवा स्थान वह जहाँ वैद्य रहता हो

 जहाँ कोई वैद्य रहता हो, क्योंकि जिस स्थान पर वैद्य हो, वहां रहने से हमें बीमारियों से तुरंत मुक्ति मिल जाती है।

 

No comments:

Post a Comment