Tuesday 22 May 2018

WWW वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार


WWW  वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार

Www का पूरा नाम  (World Wide Web) वर्ल्ड वाइड वेब है और यह एक  डेटा बेस है और वर्ल्ड वाइड वेब  एक जानकारियों का भण्डार  है आप कह सकते है की यह जानकारी की दुनिया है इसमें  लगभग सभी जानकारी मिलती है Www के अंदर जानकारी हाइपर टेक्स्ट या लिंक (HYPER TEXT OR LINK)  के अंदर होती है और यह इंटरनेट के माध्यम से काम करता है वर्ल्ड वाइड वेब और इन्टरनेट दोनों एक दुसरे पर निर्भर करते है क्योकि इन्टरनेट का इस्तेमाल करके ही वर्ल्ड वाइड वेब से जानकारी ले सकते है

वर्ल्ड वाइड वेब इन्टरनेट से दुनिया भर को कंप्यूटर से जोड़े रखता है और वर्ल्ड वाइड वेब वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर जैसे HTML , HTTP पर काम करता है जैसे ;जब भी आप कोई वेबसाइट इंटरनेट में ओपन करते है या फिर किसी वेब ब्राउज़र में वेबसाइट को ओपन करते है तो वेबसाइट की एड्रेस पहले वर्ल्ड वाइड वेब से ही शुरू हुआ मिलता है और वर्ल्ड वाइड वेब में  हम वेब ब्राउज़र से ही पहुच सकते है और वेब ब्राउज़र एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है, जो की वर्ल्ड वाइड वेब या किसी सर्वर पर उपलब्ध  जानकारियों को देखने तथा अन्य इन्टरनेट सुविधाओं के प्रयोग करने के लिए उपलब्ध है
वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार Tim Berners – Lee और Robert Cailliau ने सन , 1989 में की थी और यह पूरी तरह से सन , 6 अगस्त 1991 में शुरु किया गया था इस दिन आम जनता के लिए वर्ल्ड वाइड वेब शुरू हो गया था और लोग इसका अच्छे से इस्तेमाल करने लगे थे पर लोगों को शुरु-शुरु में इसे दिक्कत का सामना करना  पड़ा क्योंकि शुरू में न ही तो अच्छी तरह वह पेज तैयार  किए गए थे और और ना ही अच्छे वेब  ब्राउज़र थे लेकिन पहली बार इन्टरनेट का प्रदर्शन  क्रिसमस के दिन सन ,1990 में किया गया था |

No comments:

Post a Comment