Tuesday 26 February 2019

धारा 80 जीजीए

धारा 80 जीजीए क्या है? टैक्स छूट कितनी What is Section 80GGA? Tax Benefit? इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 जीजीए इस प्रकार के दानों पर टैक्स छूट प्रदान करती है, जो वैज्ञानिक अनुसंधानों scientific research या ग्रामीण विकास rural development के लिए दिए गए हों। किसी भी श्रेणी में आने वाले करदाता, इस टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं। ऐसे लोग नहीं ले सकते, जिनकी आय बिजनेस या किसी पेशे से होती है इस तरह की संस्थाओं को दिए गए दान का पूरा का पूरा हिस्सा (100% of the amount donated) टैक्स छूट का हकदार होता है। इस तरह का दान या चंदा चेक, ड्राफट, नकदी या डिजिटल पेमेंट किसी भी माध्यम से दिया जा सकता है। लेकिन, 10 हजार रुपए से अधिक का दान नकदी .cash . के रूप में टैक्स छूट के लिए मान्य नहीं है। दान देने के संबंध में देनी होती हैं ये जानकारियां 1. दान करने वाले का नाम Name of the donator 2. दान करने वाले का पैन नंबर PAN of the donator 3. दान करने वाले का पता Address of the donator 4 दान या अंशदान की मात्रा Amount of contribution

No comments:

Post a Comment