Monday 4 February 2019

Savings Account बंद करवाने

Savings Account बंद करवाने की ये है पूरी प्रक्रिया, जानिए कौन-कौन से दस्‍तावेज हैं जरूरी Savings Account बंद करवाने की ये है पूरी प्रक्रिया, जानिए कौन-कौन से दस्‍तावेज हैं जरूरी Savings Account बंद करवाने की ये है पूरी प्रक्रिया, जानिए कौन-कौन से दस्‍तावेज हैं किसी बैंक में अगर आपका बचत खाता है और आप उसमें मिनिमम बैलेंस नहीं बनाए रखते हैं तो बैंक पैसे काट लेता है. कभी-कभार तो बैलेंस माइनस में चला जाता है. ऐसे सेविंग्‍स अकाउंट को बंद करा देना ही बेहतर है. आइए, आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे बैंक खातों से कैसे पाएं निजात और किन बातों का रखें ध्‍यान. सबसे पहले इन बातों पर करें गौर सेविंग्‍स अकाउंट को बंद करवाने से पहले कुछ चीजों पर गौर करना जरूरी है. जैसे संभव है कि उस अकाउंट से आपके लोन की ईएमआई जाती हो या निवेश के पैसे कटते हों या फिर कोई ट्रेडिंग अकाउंट लिंक्‍ड हो. ऐसे में जरूरी है कि आप इन्‍हें अपने दूसरे बैंक अकाउंट से लिंक कर दें. अकाउंट बंद करते समय आपको डी-लिंकिंग अकाउंट फॉर्म भरना पड़ सकता है. सेविंग्‍स अकाउंट बंद करने के लिए भरें यह फॉर्म अपना बैंक खाता बंद करवाने के लिए आपको बैंक के ब्रांच जाकर क्‍लोजर फॉर्म भरना होगा. आपको यह भी बताना होगा कि आप अपना संविंग्‍स अकाउंट क्‍यों बंद करवा रहे हैं. अगर आपके खाते में पैसे हैं और आप उसे किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आपको एक और फॉर्म भरना होगा. एक बात याद रखिए कि अकाउंट बंद करवाने के लिए आपको बैंक के ब्रांच में खुद ही जाना होगा.

No comments:

Post a Comment