Saturday 23 February 2019

आधार updete online करना

UIDAI Aadhar Card Address, Mobile Number, Name Update Online: आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेशन के जरिए गलत डिटेल्स सही कराए जा सकते हैं। मसलन कार्ड में किसी कारण जन्मतिथि या फिर पता गलत छपकर आ गया है तो वह आसानी से अपडेट कराया जा सकता है। अपडेशन के दौरान फोटो और मोबाइल नंबर भी आधार में अपडेट कराया जा सकता है। खास बात है कि बगैर किसी निवास प्रमाण के भी आधार कार्ड में यह संशोधन हो सकता है। हालांकि, इसके लिए यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के मान्यता पत्र (वैलिडेशन लेटर) की जरूरत पड़ती है। जानिए आधार में ऑनलाइन अपडेशन की प्रक्रियाः निवास प्रमाण होने पर ऐसे कराएं ऑनलाइन संशोधन- – यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट- uidai.gov.in पर जाएं। – आधार नंबर के जरिए लॉग इन करें। – मौजूदा/सही पता भरें। – नए पते से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। – रिक्वेस्ट को आगे बढ़ाने के लिए ‘सब्मिट’ करें और यूआरएन ‘सेव’ करें। एड्रेस वैलिडेशन लेटर के साथ यह है अपडेशन का तरीका- – uidai.gov.in की वेबसाइट खोलें। – आधार नंबर की मदद से लॉग इन कर लें। – वैलिडेशन लेटर पर जो सीक्रेट कोड हो, वह भरें। – पता चेक करने के लिए ‘प्रीव्यू’ का बटन दबाएं। – अब रिक्वेस्ट सब्मिट करें और यूआरएन सेव कर लें। https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/update

No comments:

Post a Comment