Friday, 19 April 2013
Monday, 15 April 2013
कम्प्यूटर - COMPUTER QUESTION
कम्प्यूटर
1. कंप्यूटर के किस भाग में अंक गणितीय गणनाएं होती है-
-- ALU
2. यूजर किसी डॉक्यूमेंट को नाम देता है, उसे क्या कहते है-
-- फाइल नेम
3. हाई लेवल लैंग्वेज में लिखा गया प्रोग्राम क्या कहता है-
-- सोर्स कॉड
4. पेग प्रीव्यू मोड़ में कौनसे पेज देखे जा सकते है-
-- डाक्यूमेंट्स के सभी पेज
5. CTRL +V किस कमांड का शोर्ट कट है-
-- पेस्ट
6. इन्टरनेट पर लोगों से संपर्क करने के लिए किस चीज का उपयोग करते है -
-- ई मेल एड्रेस
7. कंप्यूटर पर गेम खेलना कौन सरल कर देता है-
-- जॉय स्टिक
8. डाटा की जानकारी देने वाला बार कॉड कैसा होता है-
-- ऑप्टिकल
9. डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलने के लिए क्या उपयोग किया जाता है-
-- मॉडेम
10. पासवर्ड से यूजर को क्या फ़ायदा होता है-
-- सिस्टम में जल्दी प्रवेश मिलता है
ECONOMY QUESTION
1. हीरों पर आयात शुल्क की दर क्या है-
-- 2 प्रतिशत
2. चांदी पर आयात शुल्क की दर क्या है-
-- 6 प्रतिशत
3. योजना आयोग में कितने सदस्य होते है-
-- अनिश्चित
4. 1 अप्रैल 2012 से कौनसी पंच वर्षीय योजना लागू है-
-- बारहवी
5. अब तक कितने वित्त आयोग गठित हो चुके है-
-- 13
6. ग्लोब लाइजेशन में सरकार की क्या भूमिका होती है-
-- मध्यम
7. देश का पहला ऐसा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जिसने डेबिट कार्ड जारी किया है-
-- काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक
8. राज्य सरकार के राजस्व का सबसे अधिक स्रोत कौनसा है-
-- विक्रय कर
9. भारत में सबसे ज्यादा समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होते है-
-- हिन्दी
ECONOMY QUESTION - आर्थिकी
ECONOMY QUESTION
1. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है-
-- वित्त सचिव
2. मानव विकास सूचकांक किस अर्थ शास्त्री की देन हैं-
-- महबूब उल हक़
3. मानव विकास सूचकांक में किसे शामिल किया जाता है-
-- जीवन संभाव्यता,शिक्षा का स्तर ,प्रति व्यक्ति आय
4. इकोमार्क क्या दर्शाता है -
-- उत्पाद पर्यावरण की द्रष्टि से अनुकूल है
5. सबसे ज्यादा 8 बार केंद्रीय बजट किसने पेश किया -
-- मोरारजी देसाई
6. मुद्रा अवमूल्यन क्या होता है-
-- अंतर राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में गिरावट
7. केंद्र सरकार को सबसे ज्यादा शुद्ध राजस्व किस माध्यम से मिलता है-
-- उत्पाद शुल्क
8. देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौनसा है-
-- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
9. आर्थिक सर्वेक्षण सरकारी तौर पर किसके द्वारा प्रकाशित करवाया जाता है-
-- वित्त मंत्रालय
विज्ञान
SCIENCE QUESTION
1. न चिपकाने बाले बर्तनों पर किसका लेप चड़ा होता है-
-- टेफ़लोन
2. नाभिकीय रिएक्टर में के नियंत्रक के रूप में किसे प्रयोग में लेते है -
-- केडमियम की छडें
3. किस भौतिक राशि का मात्रक प्रकाश वर्ष है-
-- दूरी
4. रेडिओ एक्टिविटी का पता सबसे किसने लगाया था-
-- हेनरी बेकुरल
5. किस इंजन की कार्य क्षमता सबसे अधिक होती है-
-- डीजल इंजन
6. परमाणु बम किस सिन्धांत पर आधारित है-
-- नाभकीय विखंडन
7. विद्युत फ्यूज किस धातु का बना होता है-
-- ताम्बे व तिन की मिश्र धातु से
8. विद्युत धारा जाती है-
-- अमीटर से
9. प्रकाश की चाल सबसे अधिक किस माध्यम होती है-
-- निर्वात
10. अंतरिक्ष से आकाश केसा दिखाई देता है -
-- काला
11. दाब का मात्रक क्या होता है-
-- पास्कल
मांता पिता से शिशु में एच.आई.वी. संक्रमण से बचावः
मांता पिता से शिशु में एच.आई.वी. संक्रमण से बचावः
नवजात बच्चे में एच.आई.वी. संक्रमण के भयावहता को देखते हुए आवश्यकता महसूस की गयी की इस दिशा में कुछ प्रभावी कदम उठाए जाएं. बच्चों मे संक्रमण मुख्यतः दो कारणों से होते हैं
1. प्रसव के समय बच्चे को संक्रमित मां का दूध पिलाते समय शुरुआत में इस कार्यक्रम को माता से बच्चे में संक्रमण से बचाव कार्यक्रम के रुप में जाना जाता था पर यह देखा गया कि माताओं में संक्रमण के मुख्य कारण उनके पति हीं होते हैं. अतः पिता का भी बच्चों मे एच.आए.वी.संक्रमण फैलाने में मुख्य भूमिका होता है जिसके फलस्वरुप इस कार्यक्रम का नाम माता-पिता से बच्चे में एच.आई.वी. संक्रमण का रोकथाम रखा गया. आंकडों के अनुसार संक्रमित मां से बच्चे में एच.आई.वी. के संक्रमण की संभावना लगभग 30 प्रतिशत होती है. जिससे प्रतिवर्ष करीब 24,000 एच.आई.वी. संक्रमित बच्चों का जन्म होता है. परन्तु, मां से बच्चे में एच.आई.वी. संक्रमण को रोकने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम पर समुचित ध्यान दिया जाए तो संक्रमण का स्तर 2-3 प्रतिशत तक किया जा सकता है. अतः इस दिशा में कुछ प्रभावशाली कदम निम्नलिखित हो सकते हैं.
1. संक्रमित महिला गर्भावस्था के दौरान संक्रमित साथी से असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से बचें. इससे संक्रमण फैलने का खतरा और ज्यादा हो जाता है.
नियमित रुप से स्वास्थ्य केंन्द्र पर जाएं तथा जच्चा -बच्चा जांच कराएं.
3.बच्चे को माता के दूध के अलावां अन्य दूध से संक्रमण की संभावना अधिक होती है अतः एच.आई.वी.संक्रमित माताओं को सुझाव दिया जाता है कि चिकित्सक की देखरेख में अपने बच्चे को स्तन पान कराएं.
नवजात बच्चे में एच.आई.वी. संक्रमण के भयावहता को देखते हुए आवश्यकता महसूस की गयी की इस दिशा में कुछ प्रभावी कदम उठाए जाएं. बच्चों मे संक्रमण मुख्यतः दो कारणों से होते हैं
1. प्रसव के समय बच्चे को संक्रमित मां का दूध पिलाते समय शुरुआत में इस कार्यक्रम को माता से बच्चे में संक्रमण से बचाव कार्यक्रम के रुप में जाना जाता था पर यह देखा गया कि माताओं में संक्रमण के मुख्य कारण उनके पति हीं होते हैं. अतः पिता का भी बच्चों मे एच.आए.वी.संक्रमण फैलाने में मुख्य भूमिका होता है जिसके फलस्वरुप इस कार्यक्रम का नाम माता-पिता से बच्चे में एच.आई.वी. संक्रमण का रोकथाम रखा गया. आंकडों के अनुसार संक्रमित मां से बच्चे में एच.आई.वी. के संक्रमण की संभावना लगभग 30 प्रतिशत होती है. जिससे प्रतिवर्ष करीब 24,000 एच.आई.वी. संक्रमित बच्चों का जन्म होता है. परन्तु, मां से बच्चे में एच.आई.वी. संक्रमण को रोकने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम पर समुचित ध्यान दिया जाए तो संक्रमण का स्तर 2-3 प्रतिशत तक किया जा सकता है. अतः इस दिशा में कुछ प्रभावशाली कदम निम्नलिखित हो सकते हैं.
1. संक्रमित महिला गर्भावस्था के दौरान संक्रमित साथी से असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से बचें. इससे संक्रमण फैलने का खतरा और ज्यादा हो जाता है.
नियमित रुप से स्वास्थ्य केंन्द्र पर जाएं तथा जच्चा -बच्चा जांच कराएं.
3.बच्चे को माता के दूध के अलावां अन्य दूध से संक्रमण की संभावना अधिक होती है अतः एच.आई.वी.संक्रमित माताओं को सुझाव दिया जाता है कि चिकित्सक की देखरेख में अपने बच्चे को स्तन पान कराएं.
एच. आई. वी. से जुडी भ्रातियां , मान्यताएं एवं जानकारियां
एच. आई. वी. से जुडी भ्रातियां , मान्यताएं एवं जानकारियां
1 हम दोनो
को एच.आई.वी. है फिर
हम एक दूसरे
के साथ यौन
क्रिया के दौरान
कंडोम का प्रयोग
क्यों करें?
गलत, विशेषज्ञों के अनुसार एच.आई. वी. संक्रमित जोडों के द्वारा यौन क्रिया के दौरान कंडोम का इस्तेमाल न करने से हर संभोग के बाद संक्रमण का स्तर शरीर में बढता जाता है जिससे बहुत जल्द हीं शरीर अपना रोग प्रतिरोधक क्षमता खो देता है और बीमार रहने लगता है.
अतः एच.आई.वी. से संक्रमित व्यक्ति को अपेक्षाकृत अधिक दिनों तक जीने के लिए यौन संबंधों के दौरान कंडोम का प्रयोग अवश्य करना चाहिए.गलत, विशेषज्ञों के अनुसार एच.आई. वी. संक्रमित जोडों के द्वारा यौन क्रिया के दौरान कंडोम का इस्तेमाल न करने से हर संभोग के बाद संक्रमण का स्तर शरीर में बढता जाता है जिससे बहुत जल्द हीं शरीर अपना रोग प्रतिरोधक क्षमता खो देता है और बीमार रहने लगता है.
Subscribe to:
Posts (Atom)