Monday, 15 April 2013

एड्स क्या है.

एड्स क्या है.

एड्स शब्द, अंग्रेजी भाषा के . आई. डी. एस. से बना है जिसका अर्थ हैः एकवायर्ड इम्यूनो डिफीसिएंसी सिन्ड्रोम. इसका तात्पर्य निम्नप्रकार से हैः
.= एकवायर्ड (किसी से लिया गया )
आई.= इम्य़ूनों (शरीर प्रतिरक्षा प्रणाली)
डी.= डिफीसिएंसी (कमजोर हो जाना या उसमे कमी हो जाना)
एस.= सिन्ड्रोम (लक्षण)
अतः एड्स को किसी से लिया गया उन बिमारियों के लक्षण के रुप में जाना जाता है जो वायरस के कारण शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली के कमजोर हो जाने के कारण उत्तपन्न होता है.
जैसा कि उपर के परिभाषा से स्पष्ट है, एड्स बहुत सारे बिमारियों का मिला जुला लक्षण है जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है.

No comments:

Post a Comment