एच.आई.वी. क्या है?
एच.आई.वी. का अर्थ है हयूमन इम्यूनो डिफीसिएंसी वायरस. यह वायरस के उस वर्ग से संबंध रखता है जिसे रेट्रो-वायरस कहते हैं तथा यह इतना छोटा होता है कि इसे साधारण माइक्रोस्कोप से भी नही देखा जा सकता. एच.आई.वी. वायरस किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाता तो काफी तेजी से बदने लगता और धीरे-धीरे रक्त की सफेद कोशिकाओं को नष्ट कर देता जिसपर शरीर की रोगों से लडने की क्षमता निर्भर करती है. एच.आई.वी. वायरस मुख्यतः दो प्रकार के होते हैंः एच.आई.वी. -1 और एच.आई.वी.-2. भारत में अधिकतर व्यक्ति एच.आई.वी. -1 से ग्रसित हैं.
No comments:
Post a Comment