Saturday 6 April 2013

सामान्य ज्ञान प्रश्नावली – 305

काव्याभिव्यक्ति के रूप में उर्दू के प्रयोग करने वाले प्रथम रचनाकार कौन थे?
  • अमीर खुसरो   P lgh
  • मिर्जा ग़ालिब
  • बहादुरशाह जफ़र
  • फ़ैज
यह प्रश्न आपके द्वारा अनुत्तरित है।

ईसा की तीसरी शताब्दी से, जबकि हूण आक्रमण से रोमन साम्राज्य समाप्त हो गया, भारतीय व्यापारी अधिकाधिक निर्भर हो गए -
  • अफ्रीकी व्यापार पर
  • पश्चिमी-यूरोपीय व्यापार पर
  • दक्षिण-पूर्व एशियाई व्यापार पर   P lgh
  • मध्य-पूर्वी व्यापार पर
यह प्रश्न आपके द्वारा अनुत्तरित है।

यदि किसी त्रिभुज के कोण 4:3:2 के अनुपात में हैं तो, त्रिभुज -
  • अधिकोणीय है
  • समकोण है
  • न्यूनकोणीय है  P lgh
  • का एक कोण 80 अंश से अधिक है
यह प्रश्न आपके द्वारा अनुत्तरित है।
व्याख्याः त्रिभुज के तीनो कोणों का योग 180 अंश होता है इसलिए 4:3:2 के अनुपात से तीन कोण हुए क्रमशः 80, 60 और 40 अंश। स्पष्ट है कि तीनों कोण 90 अंश से कम के हैं अतः त्रिभुज न्यूनकोणीय हुआ
विश्व में सर्वाधिक लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा है -
  • अंग्रेजी
  • मंदारिन   P lgh
  • स्पेनिश
  • हिन्दी

पाँच लोगों के एक समूह में K,L और M महत्वाकांक्षी हैं, M,N और R ईमानदार हैं, L,M और N बुद्धिमान हैं और K,N, और R अध्यव्यवसायी हैं। समूह में कौन व्यक्ति ऐसा है जो न तो अध्यव्यवसाई है और न ही महत्वाकाक्षी?
  • केवल K
  • L और M
  • L और R
  • समूह का कोई भी व्यक्ति नहीं P lgh
व्याख्याः प्रश्न में दिए गए कथन के अनुसार K महत्वाकांक्षी और अध्यव्यसायी, L महत्वाकांक्षी और बुद्धिमान, M महत्वाकांक्षी, ईमानदार और बुद्धिमान, N बुद्धिमान और अध्यव्यवसायी तथा R ईमानदार और अध्यव्यवसायी हैं। इस प्रकार से समूह का हर व्यक्ति या तो महत्वाकांक्षी है या फिर अध्यव्यवसायी।
किस भारतीय राष्ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे ईश्वर प्रदत्त अवसर के रूप में देखा जिसमें भारतीयों को उस स्थिति का अपने हित में लाभ उठाने का मौका मिलता?
  • सी. राजगोपालाचारी
  • एम.ए. जिन्ना
  • सुभाष चन्द्र बोस   P lgh
  • जवाहर लाल नेहरू

नेत्रदान में प्रदाता की आँख के निम्नलिखित में से कौन से एक भाग का उपयोग किया जाता है?
  • रेटिना
  • कॉर्निया  P lgh
  • आइरिस
  • लेन्स

"इम्पीरियल प्रेफरेंस" शब्द का प्रयोग किया जाता था -
  • भारत में ब्रिटिश आयातों पर दी गई विशेष रियायतों के लिए   P lgh
  • ब्रिटिश नागरिकों द्वारा किए जा रहे प्रजातीय भेदभाव के लिए
  • ब्रिटिश हित के लिए किए जा रहे भारतीय हित के दमन के लिए
  • भारतीय रियासतों के राजाओं पर ब्रिटिश पोलिटिकल एजेंटों को दी जा रही तरजीह के लिए

भारतीय संविधान मान्यता देता है -
  • केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को  P lgh
  • केवल भाषायी अल्पसंख्यकों को
  • धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को
  • धार्मिक, भाषायी और नृजातीय अल्पसंख्यकों को

किसी ट्रेन की प्रस्थान यात्रा की औसत गति उसकी वापसी यात्रा की औसत गति से 25% अधिक है। गन्तव्य स्थल पर पहुँच कर ट्रेन एक घण्टे रुकती है। प्रस्थान और वापसी की पूर्ण यात्रा में लिया गया कुल समय 17 घण्टे हैं जिसमें 800 कि.मी. की दूरी तय की गई है। ट्रेन की प्रस्थान यात्रा गति है -
  • 45 कि.मी. प्रति घण्टा
  • 47.06 कि.मी. प्रति घण्टा
  • 50 कि.मी. प्रति घण्टा
  • 56.25 कि.मी. प्रति घण्टा  P lgh
व्याख्याः
मान लो कि ट्रेन की वापसी यात्रा की औसत गति x कि.मी./घण्टा है।
अतः ट्रेन की प्रस्थान यात्रा की औसत गति = (125/100)x = (5/4)x कि.मी./घण्टा।
दोनों ओर की कुल दूरी 800 कि.मी. है इसलिए एक तरफ की दूरी = 400 कि.मी.।
चूँकि ट्रेन 1 घण्टा रुकती है
अतः 400/x + 400/(5x/4) = 17 - 1
या 400/x + 1600/5x = 16
या 400/x + 320/x =16
या 720 = 16x
या x = 45
अतः प्रस्थान यात्रा की औसत गति = 45 x 5/4 = 56.25 कि.मी./घण्टा
काँच पर उत्कीर्ण किया या खरोंचा जा सकता है - (1) हीरा से (2) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से (3) एक्वारेजिया से (4) सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल से - इन कथनों में कौन से सही हैं?
  • (1) और (4) P lgh
  • (2) और(3)
  • (1) और (2)
  • (2) और(4)

कंपनी के तुलनापत्र से -
  • कंपनी की लाभप्रदता की सीमा को आँकना सम्भव है
  • कंपनी की लाभप्रदता और आकार का निर्धारण करना सम्भव है
  • कंपनी की परिसंपत्तियों और देयताओं के आकार और संघटन को बताना सम्भव है  P lgh
  • कंपनी की परिसंपत्तियों, ऋणों और मार्केट शेयर को बताना सम्भव है

किसी दूसरे ग्रह पर मृदा, जल, प्रकाश, वायु और आकाश के लिए स्थानीय शब्दावली क्रमशः 'आकाश', 'प्रकाश', 'वायु', 'जल' और 'मृदा' है। यदि किसी को प्यास लगी तो वह क्या पियेगा?
  • आकाश   P lgh
  • जल
  • वायु
  • प्रकाश

"अंधे की लकड़ी" मुहावरे का अर्थ है -
  • अंधा लकड़ी के सहारे चलता है
  • अनुमान लगाना
  • एकमात्र सहारा  P lgh
  • अनपढ़ व्यक्ति

निम्न में से कौन सा नाम भिन्न वर्ग का है?
  • नारायण
  • त्रिपुरारि  P lgh
  • दामोदर
  • दैत्यारि

1 comment: