एच.आई.वी. नहीं फैलता हैः
एच. आई. वी. संक्रमण की भयावहता ने अनेक तरह के मिथ्याधारणाओं को जन्म दिया है जिससे समाज में भेदभाव फैल रहा है. अतः आज आवश्यकता महसूस की जा रही है कि संक्रमण के कारणों के अलावा उन तथ्यों की जानकारी भी लोगों को प्रदान की जाए जो लोगों को जानकारी दे सकें कि कैसे एच आई वी संक्रमण नही फैलता. जैसे एच.आई.वी.संक्रमित व्यक्ति से केवल स्पर्श से,हाथ मिलाने से, एक हीं घर में रहने से, भीड वाली बस या रेलगाडी में सफर करने से संक्रमण नहीं फैलता. टेलिफोन, कम्प्यूटर, किताबें तथा अन्य उपकरण के सामूहिक उपयोग से संक्रमण नहीं फैलता. एक साथ खाना खाने, एक ग्लास में पानी पीने आदि से संक्रमण नहीं फैलता. छिंकने या खासने से संक्रमण नहीं फैलता. मच्छर या अन्य कीटों के काटने से भी संक्रमण नहीं फैलता
No comments:
Post a Comment