एच. आई. वी. से जुडी भ्रातियां , मान्यताएं एवं जानकारियां
1 हम दोनो
को एच.आई.वी. है फिर
हम एक दूसरे
के साथ यौन
क्रिया के दौरान
कंडोम का प्रयोग
क्यों करें?
गलत, विशेषज्ञों के अनुसार एच.आई. वी. संक्रमित जोडों के द्वारा यौन क्रिया के दौरान कंडोम का इस्तेमाल न करने से हर संभोग के बाद संक्रमण का स्तर शरीर में बढता जाता है जिससे बहुत जल्द हीं शरीर अपना रोग प्रतिरोधक क्षमता खो देता है और बीमार रहने लगता है.
अतः एच.आई.वी. से संक्रमित व्यक्ति को अपेक्षाकृत अधिक दिनों तक जीने के लिए यौन संबंधों के दौरान कंडोम का प्रयोग अवश्य करना चाहिए.गलत, विशेषज्ञों के अनुसार एच.आई. वी. संक्रमित जोडों के द्वारा यौन क्रिया के दौरान कंडोम का इस्तेमाल न करने से हर संभोग के बाद संक्रमण का स्तर शरीर में बढता जाता है जिससे बहुत जल्द हीं शरीर अपना रोग प्रतिरोधक क्षमता खो देता है और बीमार रहने लगता है.
No comments:
Post a Comment