Monday 15 April 2013

किसे एच.आई.वी. के लिए परीक्षण कराना चाहिए

किसे एच.आई.वी. के लिए परीक्षण कराना चाहिए
सामान्यतौर पर यह सुनिश्चित कर पाना कि किस को एच.आई. वी. संक्रमण हो सकता है, काफी मुश्किल है. इस संक्रमण से कोई भी व्यक्ति और समुदाय अछूता नहीं है. फिर भी निम्नलिखित व्यक्तियों समुदाय को थोडी सी भी शक होने पर अपनी एच.आई.वी. अवस्था की जॉच करवानी चाहिए.अनेक लोगों के साथ असुरक्षित संभोग करने वाले लोग
जिन व्यक्तियों को यौन संचारित रोग हो तथा उनके यौन अंगों पर घाव हो. इन घावों से होकर संक्रमण शरीर में फैल सकता है.वैसे लोग जो अपने इंजेक्शन सूईयों को आपस में बिना शुद्ध किए प्रयोग करतें हैं, किसी ऐसे व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने पर जिसकी एच.आई.वी. स्थिति की जानकारी नहीं है.

No comments:

Post a Comment