Monday 15 April 2013

विंडो पीरियड क्या है

विंडो पीरियड क्या है

किसी व्यक्ति के एच.आई.वी. संक्रमित होने के तीन से छ्ह महीने बाद हीं जांच द्वारा उसके शरीर मे संक्रमण की स्थिति का पता लगाया जा सकता है. अतः उस अवस्था को जिस समय शरीर में एच.आई.वी. वायरस मौजूद तो रहता है पर जांच के द्वारा उसकी स्थिति का पता नहीं लगाया जा सकता, उसे विंडो पीरियड कहा जाता है.

संक्रमण के फैलाव की दृष्टि से यह काफी खतरनाक स्थिति होती है क्योकि व्यक्ति अनजाने में हीं यह संक्रमण दूसरों तक फैला सकता है
अतः यह आवश्यक है कि व्यक्ति पहले एच.आई.वी. जांच के छह महीने बाद अपनी पुनः जांच कराए ताकि संक्रमण की स्थिति का पूरी तरह जानकारी हो सके.

No comments:

Post a Comment