Monday, 15 April 2013

एच.आई.वी. एवं एडस के लक्षणः

एच.आई.वी. एवं एडस के लक्षणः

शुरुआती दौर में एच.आई.वी. संक्रमण की स्थिति का पता केवल जांच के द्वारा हीं लगाया जा सकता है. सामान्यतः किसी व्यक्ति को देखकर यह जान पाना मुश्किल है कि वह एच.आई.वी. से संक्रमित है. इस संक्रमण का लक्षण लगभग सात से दस साल में दिखने शुरु हो जाते हैं जब रोग प्रतिरोधक क्षमता के कम होने से व्यक्ति बार -बार बीमार पडने लगता है.

अगर निम्न में से एक या एक से अधिक लक्षण किसी में दिखाई दे तो उसे एड्स की आशंका हो सकती हैः
1. एक महीने या ज्यादा समय से लगातार खांसी
2.
तीन महीने से भी ज्यादा समय तक जांघ अथवा किसी अन्य जगह पर गाठें होना.
3.
काफी कम समय में हीं शरीर का वजन 10 प्रतिशत से अधिक घट जाना.
4.
एक महीने से ज्यादा समय से बुखार
5.
एक महीने से ज्यादा समय से जब -तब दस्त का होना.

No comments:

Post a Comment